तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -25 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
!
मैच जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि इस जीत से मैं काफी खुश हूँ| अपनी और मैक्सवेल की साझेदारी पर कहा कि हमारी वो साझेदारी काफी अच्छी रही जिसके कारण हम एक बड़े स्कोर तक पहुँच पाए| आगे कमिंस ने बोला कि मैक्सवेल एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने आज जिस तरह से खेला वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हम आगे भी इसी तरह से प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करना चाहते हैं|
!
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये निश्चित ही अच्छा प्रदर्शन नहीं था हमारी तरफ से आज| हम ना ही गेंदबाजी में और ना ही बल्लेबाज़ी में अच्छा कर पाए| आगे कहा कि हम जिस प्लान के साथ गेंदबाजी करने उतरे थे उसपर कायम नहीं रह पाए| श्रय सामने वाली टीम को जाता है क्योंकि उन्होंने हर डिपार्टमेंट में आज हमें चारो खाने चित कर दिया|
!
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्लेन मैक्सवेल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी मैचों से रन नहीं बना पा रहा था लेकिन आज की पारी से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है| आगे मैक्सवेल ने कहा कि हमने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में काफी बेहतर किया जिसके कारण हमें बड़ी जीत हासिल हुई| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमें आगे भी इसी तरह से एक होकर खेलना है और जीतना है|
!
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
!
इस बड़ी जीत की नीव डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी ने रखी जिसे अंजाम तक ग्लेन मैक्सवेल के ऐतिहासिक शतक ने पहुंचाया| 400 रनों के इस रन चेज़ में नीदरलैंड के लिए करने को तो काफी कुछ था लेकिन उसे हासिल करना उतना ही मुश्किल था जितना पहाड़ से पत्थर तोड़ना| ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जिस तरह से आज अपनी गेंदबाजी में आग उगल रहे थे उसका बयान नहीं हो सकता| विकटों की शुरुआत तेज़ गेंदबाज़ ने की तो अंत एडम ज़म्पा ने 4 विकेट लेकर किया| एक बार फिर से ये स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हुआ| हाँ इससे पहले डेविड वॉर्नर का एक बेमिसाल कैच और उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल का वो रन आउट नीदरलैंड के बल्लेबाजों पर हावी हो गया| पिछले तीन मुकाबलों में लगातार 4-4 विकेट लेकर ज़म्पा ने अपनी टीम को ऊपर ला दिया है| ये एक चैंपियन टीम की निशानी है और अब यहाँ से बाक़ी टीमों के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं होने वाला है|
!
अब इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े मनोबल के साथ आगे की तरफ बढ़ती हुई नज़र आएगी| टोटल डॉमिनेंस इस मुकाबले में भी कंगारू टीम की तरफ से देखने को मिला है| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाए और फिर गेंदबाजी करते हुए सबको अपने बहाव में बहा दिया| साथ-ही साथ इस बड़ी जीत के चलते उनका नेट रन रेट भी अब माइनस से निकलकर प्लस में आ गया है| एक लम्बी छलांग नेट रन रेट में इस टीम ने मारी है जो उन्हें आगे जाते हुए काफी फायदा पहुंचाएगी|
!
आज के इस मुकाबले में एक और अपसेट की उम्मीद हमें नीदरलैंड की टीम की तरफ से थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बता दिया कि हम आपको ऐसा कुछ भी नहीं करने देंगे और पूरी तरह से काउंटर अटैक करते हुए उन्हें 309 रनों की एक करारी हार थमा दी है| वहीँ इस बड़ी जीत के साथ कमिंस एंड कम्पनी ने ये ऐलान कर दिया है कि हम भी इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं| बाक़ी टीमों के लिए ये एक कड़ा सन्देश होगा|
!
ऑस्ट्रेलिया इज बैक!!! 309 रनों की एक बड़ी जीत के साथ वर्ल्ड कप क्रिकेट में इतिहास रच दिया है| पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ने धमाकेदार अंदाज़ में इस विश्व कप में कम बैक किया है| अबतक ये काम इस प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीकी टीम करती आ रही थी लेकिन आज वैसा ही कुछ लाजवाब कारनामा कंगारुओं ने कर दिखाया है| शुरूआती दो हार के बाद अब काफी तेज़ी के साथ ये टीम अपनी लय पकड़ रही है और पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ छलांग मार रही है|
20.6
W
एडम जम्पा to पॉल वैन मीकेरेन
आउट!! स्टंप!! जोश इंगलिस बोल्ड एडम जम्पा| 309 रनों की एक बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगती हुई| वर्ल्ड कप इतिहास की ये सबसे बड़ी जीत है| महज़ 90 रनों पर ही सिमट गई पूरी नीदरलैंड की टीम| पॉल वैन मीकेरेन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| एडम जम्पा के हाथ लगी चौथी विकेट| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई लेग स्टंप के ऊपर से कीपर के पास गई| इसी बीच इंगलिस ने बॉल को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से निकलकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी| जिसके बाद कीपर ने स्टंपिंग की अपील की| फील्ड अम्पायर ने थर्ड अम्पायर से मदद ली जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ का पैर लाइन के ऊपर था जबकि क्रीज़ के थोड़ा अंदाज़ पैर को होना चाहिए| इसी बीच आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|
ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्स लाइव अपडेट्स
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मैच से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, वर्ल्ड कप के मुकाबला नम्बर -25 के साथ कल होगी आपसे मुलाकात जो इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में दोपहर 02.00 बजे से खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि इस जीत से मैं काफी खुश हूँ| अपनी और मैक्सवेल की साझेदारी पर कहा कि हमारी वो साझेदारी काफी अच्छी रही जिसके कारण हम एक बड़े स्कोर तक पहुँच पाए| आगे कमिंस ने बोला कि मैक्सवेल एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने आज जिस तरह से खेला वो काबिले तारीफ बात है| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हम आगे भी इसी तरह से प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करना चाहते हैं|
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये निश्चित ही अच्छा प्रदर्शन नहीं था हमारी तरफ से आज| हम ना ही गेंदबाजी में और ना ही बल्लेबाज़ी में अच्छा कर पाए| आगे कहा कि हम जिस प्लान के साथ गेंदबाजी करने उतरे थे उसपर कायम नहीं रह पाए| श्रय सामने वाली टीम को जाता है क्योंकि उन्होंने हर डिपार्टमेंट में आज हमें चारो खाने चित कर दिया|
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्लेन मैक्सवेल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं काफी मैचों से रन नहीं बना पा रहा था लेकिन आज की पारी से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है| आगे मैक्सवेल ने कहा कि हमने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में काफी बेहतर किया जिसके कारण हमें बड़ी जीत हासिल हुई| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमें आगे भी इसी तरह से एक होकर खेलना है और जीतना है|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
इस बड़ी जीत की नीव डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी ने रखी जिसे अंजाम तक ग्लेन मैक्सवेल के ऐतिहासिक शतक ने पहुंचाया| 400 रनों के इस रन चेज़ में नीदरलैंड के लिए करने को तो काफी कुछ था लेकिन उसे हासिल करना उतना ही मुश्किल था जितना पहाड़ से पत्थर तोड़ना| ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ जिस तरह से आज अपनी गेंदबाजी में आग उगल रहे थे उसका बयान नहीं हो सकता| विकटों की शुरुआत तेज़ गेंदबाज़ ने की तो अंत एडम ज़म्पा ने 4 विकेट लेकर किया| एक बार फिर से ये स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हुआ| हाँ इससे पहले डेविड वॉर्नर का एक बेमिसाल कैच और उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल का वो रन आउट नीदरलैंड के बल्लेबाजों पर हावी हो गया| पिछले तीन मुकाबलों में लगातार 4-4 विकेट लेकर ज़म्पा ने अपनी टीम को ऊपर ला दिया है| ये एक चैंपियन टीम की निशानी है और अब यहाँ से बाक़ी टीमों के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं होने वाला है|
अब इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े मनोबल के साथ आगे की तरफ बढ़ती हुई नज़र आएगी| टोटल डॉमिनेंस इस मुकाबले में भी कंगारू टीम की तरफ से देखने को मिला है| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाए और फिर गेंदबाजी करते हुए सबको अपने बहाव में बहा दिया| साथ-ही साथ इस बड़ी जीत के चलते उनका नेट रन रेट भी अब माइनस से निकलकर प्लस में आ गया है| एक लम्बी छलांग नेट रन रेट में इस टीम ने मारी है जो उन्हें आगे जाते हुए काफी फायदा पहुंचाएगी|
आज के इस मुकाबले में एक और अपसेट की उम्मीद हमें नीदरलैंड की टीम की तरफ से थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बता दिया कि हम आपको ऐसा कुछ भी नहीं करने देंगे और पूरी तरह से काउंटर अटैक करते हुए उन्हें 309 रनों की एक करारी हार थमा दी है| वहीँ इस बड़ी जीत के साथ कमिंस एंड कम्पनी ने ये ऐलान कर दिया है कि हम भी इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं| बाक़ी टीमों के लिए ये एक कड़ा सन्देश होगा|
ऑस्ट्रेलिया इज बैक!!! 309 रनों की एक बड़ी जीत के साथ वर्ल्ड कप क्रिकेट में इतिहास रच दिया है| पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ने धमाकेदार अंदाज़ में इस विश्व कप में कम बैक किया है| अबतक ये काम इस प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीकी टीम करती आ रही थी लेकिन आज वैसा ही कुछ लाजवाब कारनामा कंगारुओं ने कर दिखाया है| शुरूआती दो हार के बाद अब काफी तेज़ी के साथ ये टीम अपनी लय पकड़ रही है और पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ छलांग मार रही है|
आउट!! स्टंप!! जोश इंगलिस बोल्ड एडम जम्पा| 309 रनों की एक बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगती हुई| वर्ल्ड कप इतिहास की ये सबसे बड़ी जीत है| महज़ 90 रनों पर ही सिमट गई पूरी नीदरलैंड की टीम| पॉल वैन मीकेरेन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| एडम जम्पा के हाथ लगी चौथी विकेट| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलना चाहा| गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई लेग स्टंप के ऊपर से कीपर के पास गई| इसी बीच इंगलिस ने बॉल को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से निकलकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी| जिसके बाद कीपर ने स्टंपिंग की अपील की| फील्ड अम्पायर ने थर्ड अम्पायर से मदद ली जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि बल्लेबाज़ का पैर लाइन के ऊपर था जबकि क्रीज़ के थोड़ा अंदाज़ पैर को होना चाहिए| इसी बीच आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ने जीत का जश्न मनाया|