मैच अपडेट - मुकाबला रद्द!!! जी हाँ दोस्तों जिसका डर था वही हुआ| बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी जिसकी वजह से मैदान भी काफी खराब हो गया था| फील्ड अम्पायर्स ने वर्ल्ड कप को मद्देनज़र रखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में सोचा और इस मुकाबले को रद्द करने का निर्णय लिया| ताज़ा मिल रही जानकारी के अनुसार बारिश फिर से शुरू हो गई है और ग्राउंड स्टाफ़ कवर्स से मैदान को छिपा रहे हैं| गुड न्यूज़!!! पिच पर से भी अब कवर्स हटा दिए गए हैं साथ ही साथ फ्लड लाइट्स भी जला दी गई है| मैदान और पिच को पूरी तरह से इस मुकाबले के लिए तैयार किया जा रहा है| पिच पर क्रीज़ लाइन और वाइड लाइन को चिन्हित किया जा रहा है| बारिश पूरी तरह से रुक चुकी है| थोड़ा बहुत कवर्स हटाये गए हैं| फील्ड अम्पायर्स मैदान पर ग्राउंड स्टाफ के साथ बात चीत करते दिख रहे हैं| इसी बीच सुपर सॉपर्स अपना काम कर रहे हैं| प्रिय दोस्तों, बारिश अभी भी जारी है| कुछ ख़ास अपडेट नहीं है आपके लिए फिलहाल यहाँ पर| बुरी खबर के साथ हम कर रहे हैं शुरुआत| तिरुवनंतपुरम के मैदान पर पूरी तरह से काले बादल छाये हुए हैं और तेज़ बारिश हो रही है| फिलहाल टॉस में देरी है| भारत बनाम नीदरलैंड!! जी हाँ वर्ल्ड कप में भारत का ये दूसरा वार्म-अप मैच है जहाँ वो बेहतर से बेहतर खेल दिखाना चाहेगी!! हालाँकि पहला वार्म-अप मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर होना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन अब तिरुवनंतपुरम के मैदान पर रोहित की आर्मी अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में बेहतर अभ्यास करती हुई नज़र आएगी| वैसे मौसम विभागों की माने तो तिरुवनंतपुरम में बारिश की काफी आशंका बताई जा रही है लेकिन हमारी दुआएं होगी कि बारिश का साया मुकाबले पर ना पड़े और हमें पूरा अभ्यास मैच देखने को मिले| वहीँ एक ओर दिग्गजों से भरी टीम इंडिया तो दूसरी तरफ होगी युवा जोश वाली नीदरलैंड वनडे क्रिकेट के इस महासंग्राम से पहले भारतीय टीम के सामने बेस्ट प्रदर्शन करने को देखेगी| एक तरफ नीदरलैंड टीम में विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे और कॉलिन एकरमैन होंगे तो दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल वर्ल्ड कप के अहम मुकाबलों से पहले बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेंगे| हालाँकि गेंदबाज़ी में रोहित की पलटन के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज़ अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे जबकि मेहमान टीम में शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, वैन डर मेरवे और तेजा निदामानुरु अपनी गेंदबाज़ी से भारत के बल्लेबाजों को धराशाई करने की कोशिश करेंगे| तो अब देखना ये है कि इस मुकाबले में दोनों ही टीम किस तरह की रणनीति अपनाती हुई नज़र आती है|
भारत vs नीदरलैंड
मैच अपडेट - मुकाबला रद्द!!! जी हाँ दोस्तों जिसका डर था वही हुआ| बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी जिसकी वजह से मैदान भी काफी खराब हो गया था| फील्ड अम्पायर्स ने वर्ल्ड कप को मद्देनज़र रखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में सोचा और इस मुकाबले को रद्द करने का निर्णय लिया| ताज़ा मिल रही जानकारी के अनुसार बारिश फिर से शुरू हो गई है और ग्राउंड स्टाफ़ कवर्स से मैदान को छिपा रहे हैं| गुड न्यूज़!!! पिच पर से भी अब कवर्स हटा दिए गए हैं साथ ही साथ फ्लड लाइट्स भी जला दी गई है| मैदान और पिच को पूरी तरह से इस मुकाबले के लिए तैयार किया जा रहा है| पिच पर क्रीज़ लाइन और वाइड लाइन को चिन्हित किया जा रहा है| बारिश पूरी तरह से रुक चुकी है| थोड़ा बहुत कवर्स हटाये गए हैं| फील्ड अम्पायर्स मैदान पर ग्राउंड स्टाफ के साथ बात चीत करते दिख रहे हैं| इसी बीच सुपर सॉपर्स अपना काम कर रहे हैं| प्रिय दोस्तों, बारिश अभी भी जारी है| कुछ ख़ास अपडेट नहीं है आपके लिए फिलहाल यहाँ पर| बुरी खबर के साथ हम कर रहे हैं शुरुआत| तिरुवनंतपुरम के मैदान पर पूरी तरह से काले बादल छाये हुए हैं और तेज़ बारिश हो रही है| फिलहाल टॉस में देरी है| भारत बनाम नीदरलैंड!! जी हाँ वर्ल्ड कप में भारत का ये दूसरा वार्म-अप मैच है जहाँ वो बेहतर से बेहतर खेल दिखाना चाहेगी!! हालाँकि पहला वार्म-अप मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर होना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन अब तिरुवनंतपुरम के मैदान पर रोहित की आर्मी अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में बेहतर अभ्यास करती हुई नज़र आएगी| वैसे मौसम विभागों की माने तो तिरुवनंतपुरम में बारिश की काफी आशंका बताई जा रही है लेकिन हमारी दुआएं होगी कि बारिश का साया मुकाबले पर ना पड़े और हमें पूरा अभ्यास मैच देखने को मिले| वहीँ एक ओर दिग्गजों से भरी टीम इंडिया तो दूसरी तरफ होगी युवा जोश वाली नीदरलैंड वनडे क्रिकेट के इस महासंग्राम से पहले भारतीय टीम के सामने बेस्ट प्रदर्शन करने को देखेगी| एक तरफ नीदरलैंड टीम में विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे और कॉलिन एकरमैन होंगे तो दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल वर्ल्ड कप के अहम मुकाबलों से पहले बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेंगे| हालाँकि गेंदबाज़ी में रोहित की पलटन के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज़ अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दिखेंगे जबकि मेहमान टीम में शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, वैन डर मेरवे और तेजा निदामानुरु अपनी गेंदबाज़ी से भारत के बल्लेबाजों को धराशाई करने की कोशिश करेंगे| तो अब देखना ये है कि इस मुकाबले में दोनों ही टीम किस तरह की रणनीति अपनाती हुई नज़र आती है|