तो प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 9 सितम्बर को होगी आपसे मुलाकात श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले एशिया कप के सुपर फोर के दूसरे मुकाबले के साथ जो कोलोंबो के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
!
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हारिस रऊफ को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि यहाँ काफी ज़्यादा गर्मी थी लेकिन मैं यहाँ ज़्यादा खेला हूँ तो मुझे पता है कि किस तरह से अपना बेस्ट देना है| आगे उन्होंने बोला कि दर्शक हमेशा ही यहाँ आकर हमारी हौंसला अफजाई करते हैं और हमसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मैं इस एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बनना चाहता हूँ जो मेरा लक्ष्य भी है और उसके लिए मैं पूरी मेहनत कर रहा हूँ|
!
विनिंग कप्तान बाबर आजम ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| तेज़ गेंदबाजों ने जिस तरह की शुरुआत की वो काबिले तारीफ है| इस गर्मी में उन्होंने जो शानदार प्रदर्शन किया जीत का असली श्रेय उन्हें ही जाता है| जब हम यहाँ लाहौर में खेलते हैं तो हमें काफी समर्थन मिलता है जिससे हमारा हौंसला बढ़ता है| हमने अपने आगे के मुकाबलों के लिए प्लान किया हुआ है| भारत के खिलाफ अपने मुकाबले पर कहा कि हम ज्यादा दबाव नहीं लेंगे और समझदारी के साथ खेलेंगे|
!
मुकाबला गंवाकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि पाकिस्तान टीम ने बेहतर गेंदबाज़ी शुरू से की और हमने कुछ ग़लत शॉट भी खेले| हमने इस बल्लेबाज़ी वाली पिच पर 10 ही ओवरों में 4 विकटों को गंवा दिया था और बैकफुट पर चले गए| आगे शाकिब ने कहा कि मेरे और रहीम के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन उसके बाद हम और दूसरी साझेदारी बनाने में नाकाम रहे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अब उम्मीद करते हैं कि कोलोंबो के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करें|
!
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
!
फिर इस रन चेज़ में पाकिस्तान टीम को बस एक से दो अच्छी साझेदारी की दरकार थी जो उन्हें मिली| एक छोर पकड़कर सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक (78) ने बल्लेबाज़ी की और अपना अर्धशतक जड़ा जबकि मोहम्मद रिजवान (63) ने भी उनका बखूबी साथ दिया| हाँ इस बीच टीम को फखर जमान और बाबर आज़म के रूप में दो झटके ज़रूर लगे लेकिन सामने वाली टीम ने बोर्ड पर इतने रन्स नहीं लगाए थे कि बल्लेबाज़ी टीम पर कुछ दबाव आता| अंत में सलमान और रिजवान की जोड़ी ने समझदारी के साथ खेलते हुए 63 गेंद पहले अपनी टीम को एक बढ़िया जीत दिला दी| हाँ इस दौरान इमाम को भाग्य का साथ ज़रूर मिला जहाँ उनके खिलाफ हुई एलबीडबल्यू की अपील पिचिंग लेग की वजह से खारिज हुई| पाकिस्तान टीम के इस शानदार प्रदर्शन से फैन्स और कोच काफी खुश होंगे जबकि खिलाड़ियों में भी एक नया जोश आया होगा|
!
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बंगलादेशी टीम की शुरुआत सही नहीं रही और महज़ 10 ओवरों के भीतर ही उनकी टीम ने 47 रनों पर ही अपने टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज़ गंवा दिए थे| वो तो भला हो कप्तान शाकिब अल हसन (53) और अनुभवी मुशफिकुर रहीम (64) का जिन्होंने शतकीय साझेदारी करते हुए अपना-अपना अर्धशतक जड़ा और टीम को मुकाबले में वापसी कराई| फिर ऐसा लगा कि शाकिब की टीम सम्भल जायेगी तभी पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाजों ने अपना आतंक दिखाया और दोनों सेट बल्लेबाजों को बैक टू बैक पवेलियन भेजते हुए टीम की कमर तोड़ दी| इस झटके से बल्लेबाज़ी टीम सम्भल नहीं सकी और महज़ 193 रनों पर सिमट गई|
!
सुपर फोर के पहले मुकाबले में पकिस्तान की एक बड़ी और शानदार जीत| एशिया कप में उनका विनिंग स्ट्रीक जारी है| वहीँ अब इसके बाद बांग्लादेश को अपना दूसरा मुकाबला श्रीलंका से उन्हीं के घर कोलोंबो में खेलना है जहाँ उन्हें हर हाल में जीत चाहिए होगी वरना आगे का रास्ता बेहद ही कठिन हो जाएगा| दूसरी तरफ इस बेहतरीन जीत से बाबर आज़म एंड कम्पनी को यहाँ से काफी आत्मविश्वास मिलेगा जो आगे के मुकाबलों में उन्हें काफी काम देने वाला है| अब अगर इस मुकाबले पर एक नज़र डालें तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया|
39.3
4
शाकिब अल हसन to आगा सलमान
चौका!!! इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक किया और रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद तेज़ी के साथ थर्ड मैन की ओर गई| फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोक नहीं पाए| इसी दौरान बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| जिसके बाद पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
39.2
1
शाकिब अल हसन to मोहम्मद रिजवान
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
39.1
1
शाकिब अल हसन to आगा सलमान
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलते हुए एक रन हासिल किया|
38.6
4
शमीम हुसैन to मोहम्मद रिजवान
चौका!!! रिजवान के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! पाकिस्तान अब जीत से बस 6 रन दूर!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे निकलकर जगह बनाई और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
38.5
0
शमीम हुसैन to मोहम्मद रिजवान
इस बार अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
38.4
1
शमीम हुसैन to आगा सलमान
बेहतरीन और सुलझी हुई बल्लेबाज़ी| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
38.3
1
शमीम हुसैन to मोहम्मद रिजवान
एक और सिंगल यहाँ पर टीम के खाते में जुड़ता हुआ| सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को पंच कर दिया और एक रन हासिल किया|
38.2
1
शमीम हुसैन to आगा सलमान
इस बार आगे निकलकर मिड ऑन की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|
38.1
1
शमीम हुसैन to मोहम्मद रिजवान
सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
37.6
0
शाकिब अल हसन to आगा सलमान
डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
37.5
1
शाकिब अल हसन to मोहम्मद रिजवान
एक और सिंगल इस ओवर में हासिल कर लिया| इस बार बैक फुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया जहाँ से एक रन मिल गया|
37.4
1
शाकिब अल हसन to आगा सलमान
एक आसान सा सिंगल यहाँ पर हाथ लगा| ऑफ़ साइड पर इस गेंद को ढकेला और गैप से एक रन हासिल किया|
पाकिस्तान vs बांग्लादेश लाइव स्कोर
तो प्यारे दोस्तों, आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 9 सितम्बर को होगी आपसे मुलाकात श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले एशिया कप के सुपर फोर के दूसरे मुकाबले के साथ जो कोलोंबो के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हारिस रऊफ को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि यहाँ काफी ज़्यादा गर्मी थी लेकिन मैं यहाँ ज़्यादा खेला हूँ तो मुझे पता है कि किस तरह से अपना बेस्ट देना है| आगे उन्होंने बोला कि दर्शक हमेशा ही यहाँ आकर हमारी हौंसला अफजाई करते हैं और हमसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं| जाते-जाते उन्होंने कहा कि मैं इस एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बनना चाहता हूँ जो मेरा लक्ष्य भी है और उसके लिए मैं पूरी मेहनत कर रहा हूँ|
विनिंग कप्तान बाबर आजम ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| तेज़ गेंदबाजों ने जिस तरह की शुरुआत की वो काबिले तारीफ है| इस गर्मी में उन्होंने जो शानदार प्रदर्शन किया जीत का असली श्रेय उन्हें ही जाता है| जब हम यहाँ लाहौर में खेलते हैं तो हमें काफी समर्थन मिलता है जिससे हमारा हौंसला बढ़ता है| हमने अपने आगे के मुकाबलों के लिए प्लान किया हुआ है| भारत के खिलाफ अपने मुकाबले पर कहा कि हम ज्यादा दबाव नहीं लेंगे और समझदारी के साथ खेलेंगे|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि पाकिस्तान टीम ने बेहतर गेंदबाज़ी शुरू से की और हमने कुछ ग़लत शॉट भी खेले| हमने इस बल्लेबाज़ी वाली पिच पर 10 ही ओवरों में 4 विकटों को गंवा दिया था और बैकफुट पर चले गए| आगे शाकिब ने कहा कि मेरे और रहीम के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन उसके बाद हम और दूसरी साझेदारी बनाने में नाकाम रहे| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हम अब उम्मीद करते हैं कि कोलोंबो के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करें|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
फिर इस रन चेज़ में पाकिस्तान टीम को बस एक से दो अच्छी साझेदारी की दरकार थी जो उन्हें मिली| एक छोर पकड़कर सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक (78) ने बल्लेबाज़ी की और अपना अर्धशतक जड़ा जबकि मोहम्मद रिजवान (63) ने भी उनका बखूबी साथ दिया| हाँ इस बीच टीम को फखर जमान और बाबर आज़म के रूप में दो झटके ज़रूर लगे लेकिन सामने वाली टीम ने बोर्ड पर इतने रन्स नहीं लगाए थे कि बल्लेबाज़ी टीम पर कुछ दबाव आता| अंत में सलमान और रिजवान की जोड़ी ने समझदारी के साथ खेलते हुए 63 गेंद पहले अपनी टीम को एक बढ़िया जीत दिला दी| हाँ इस दौरान इमाम को भाग्य का साथ ज़रूर मिला जहाँ उनके खिलाफ हुई एलबीडबल्यू की अपील पिचिंग लेग की वजह से खारिज हुई| पाकिस्तान टीम के इस शानदार प्रदर्शन से फैन्स और कोच काफी खुश होंगे जबकि खिलाड़ियों में भी एक नया जोश आया होगा|
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बंगलादेशी टीम की शुरुआत सही नहीं रही और महज़ 10 ओवरों के भीतर ही उनकी टीम ने 47 रनों पर ही अपने टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज़ गंवा दिए थे| वो तो भला हो कप्तान शाकिब अल हसन (53) और अनुभवी मुशफिकुर रहीम (64) का जिन्होंने शतकीय साझेदारी करते हुए अपना-अपना अर्धशतक जड़ा और टीम को मुकाबले में वापसी कराई| फिर ऐसा लगा कि शाकिब की टीम सम्भल जायेगी तभी पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाजों ने अपना आतंक दिखाया और दोनों सेट बल्लेबाजों को बैक टू बैक पवेलियन भेजते हुए टीम की कमर तोड़ दी| इस झटके से बल्लेबाज़ी टीम सम्भल नहीं सकी और महज़ 193 रनों पर सिमट गई|
सुपर फोर के पहले मुकाबले में पकिस्तान की एक बड़ी और शानदार जीत| एशिया कप में उनका विनिंग स्ट्रीक जारी है| वहीँ अब इसके बाद बांग्लादेश को अपना दूसरा मुकाबला श्रीलंका से उन्हीं के घर कोलोंबो में खेलना है जहाँ उन्हें हर हाल में जीत चाहिए होगी वरना आगे का रास्ता बेहद ही कठिन हो जाएगा| दूसरी तरफ इस बेहतरीन जीत से बाबर आज़म एंड कम्पनी को यहाँ से काफी आत्मविश्वास मिलेगा जो आगे के मुकाबलों में उन्हें काफी काम देने वाला है| अब अगर इस मुकाबले पर एक नज़र डालें तो बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया|
चौका!!! इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक किया और रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद तेज़ी के साथ थर्ड मैन की ओर गई| फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोक नहीं पाए| इसी दौरान बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| जिसके बाद पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया|
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलते हुए एक रन हासिल किया|
चौका!!! रिजवान के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! पाकिस्तान अब जीत से बस 6 रन दूर!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे निकलकर जगह बनाई और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
इस बार अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
बेहतरीन और सुलझी हुई बल्लेबाज़ी| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
एक और सिंगल यहाँ पर टीम के खाते में जुड़ता हुआ| सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को पंच कर दिया और एक रन हासिल किया|
इस बार आगे निकलकर मिड ऑन की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|
सिंगल के साथ हुई ओवर की शुरुआत!! पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
एक और सिंगल इस ओवर में हासिल कर लिया| इस बार बैक फुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया जहाँ से एक रन मिल गया|
एक आसान सा सिंगल यहाँ पर हाथ लगा| ऑफ़ साइड पर इस गेंद को ढकेला और गैप से एक रन हासिल किया|