WI vs IND 3rd ODI Live commentary

Last 10 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    प्यारे दोस्तों, आज के इस फाइनल मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से 3 अगस्त को होगी आपसे मुलाकात भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच होने वाले पहले टी20 मुकाबले के साथ जो इसी मैदान में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| हमने इस मुकाबले के लिए काफी मेहनत की थी जो यहाँ पर रंग लाई है| आगे हार्दिक ने कहा कि मुझे करो या मरो वाले मुकाबले में अधिक मज़ा आता है जहाँ हम अपना सब कुछ झोंक देते हैं| टीम पर कहा कि सभी आज अपनी पूरी ताक़त के साथ मैदान पर आये थे जो देखने में काफी अच्छा लगा| विराट और रोहित पर कहा कि वो इस टीम का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं| उनकी जगह पर युवाओं को मौका देना काफी कठिन था लेकिन हम एक अलग प्लान को आजमा रहे हैं| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि विराट से मेरी बात हुई थी और उन्होंने मुझे कहा था कि आप क्रीज़ पर समय बिताकर खेलें और अब वो चीज़ मेरे लिए कारगर साबित हो रही है|

  3. !

    मैच गंवाने के बाद बात करने आए वेस्ट इंडीज़ टीम के कप्तान शाइ होप ने बताया कि मुझे लगता है कि हमें पहले बल्लेबाज़ी ही करनी चाहिए थी लेकिन अब हम अपने लिए गए इस फ़ैसले को तो बदल नहीं सकते थे| हमने शुरुआत में गेंदबाजी में वो काम नहीं किया जिसके लिए हमने गेंदबाजी चुनी थी| जाते-जाते होप ने बोला कि 350 रनों रन बोर्ड पर थे और हमें खुद पर यकीन भी था कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमने लगातार विकटों को गंवाना शुरू कर दिया जो हार का मुख्य कारण बना| 

  4. !

    प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार ईशान किशन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दिए| आगे उन्होंने कहा कि टीम मीटिंग में बात हुई थी और मुझसे कहा गया था कि आप बड़े स्कोर की तरफ देखें और मैं खुश हूँ कि मैं वो काम कर पाया| मैं हर मुकाबले में एक नई शुरुआत करने को देखता हूँ और वो मेरे लिए काम कर रहा है| गिल के साथ बल्लेबाज़ी करने पर कहा कि वो एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और दूसरे छोर पर खड़े रहते हुए उन्हें खेलता देख खुद में आत्मविश्वास आता है|

  5. !

    प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे गिल ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी बेहतर थी और एक सलामी बल्लेबाज़ होने के कारण मुझे बेहतर शुरुआत देना था जो मैं देने में कामयाब रहा| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं बस अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूँ|

  6. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  7. !

    मुकेश कुमार ने जिस तरह की शुरुआत गेंदबाजी में दिलाई उससे टीम इंडिया को एक बड़ी जीत की खुशबू मिल गई थी| वैसे एक बात तो कहनी होगी दोस्तों कि जो जज्बा दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में मेज़बान वेस्ट इंडीज़ टीम ने दिखाया था वो आज के इस अहम गेम में नहीं देखने को मिला| ना ही गेंदबाजी में वो दमखम दिखा और ना ही फील्डिंग में वो जान दिखी और जब बल्लेबाज़ी का मौका आया तो उसपर भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह से हावी रहे| अब इस सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 श्रृंखला भी होनी है जहाँ कुछ और नए चेहरे इस दौरे पर खेलते हुए नज़र आयेंगे|

  8. !

    वहीँ शुभमन गिल ने 85 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को पहले विकेट के लिए एक शानदार शुरुआत दिलाई थी| वो शुरुआत और अंत में हार्दिक और सैमसन का अर्धशतक भारत को एक बड़े स्कोर तक ले गया| रन चेज़ में मेज़बान टीम एक सोची समझी रणनीति के साथ मैदान पर आई लेकिन उनके सपने को मुकेश कुमार ने चूर-चूर कर दिया| अपने शुरूआती स्पेल में ही उन्होंने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर विंडीज़ टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| उसके बाद बाकी काम काम उनाडकट, शार्दूल और कुलदीप ने कर दिया और मेजबानों को एक बड़े रनों के मार्जिन से मात देने में कामयाब हो पाई|

  9. !

    पहली बार इस श्रृंखला में ऐसा हुआ है कि जिस टीम ने टॉस जीता वो मुकाबला नहीं जीत पाई| कप्तान शाइ होप का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हो गया| जबकि भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना चाहती थी और वो उन्होंने किया और जीत की नींव रखी| वैसे वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि कैच छोड़ो मैच छोड़ो!! आज शाइ होप और पूरी विंडीज़ टीम को इस बात का पूरा अहसास होगा कि उन्होंने क्या कर दिया| महज़ 9 रनों के स्कोर पर ईशान किशन का एक आसान सा कैच टपकाया और उन्होंने 77 रन जड़ते हुए अपनी टीम को एक आक्रामक शुरुआत दे दी|

  10. !

    टोटल डॉमिनेंस टीम इंडिया द्वारा देखने को मिला| 200 रनों की एक बड़ी जीत भारत के हाथ लगी| 2-1 से इस एकदिवसीय श्रृंखला पर अपना कब्ज़ा जमा लिया| इस दौरे पर पहले टेस्ट श्रृंखला जीती और अब वनडे सीरीज में भी मारी बाज़ी| पहला मुकाबला भारत ने जीता तो दूसरे में मेजबानों ने की वापसी और अब तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने किया पलटवार| वो तो गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसफ ने अंत में कुछ बड़े शॉट्स लगाकर रनों के इस मार्जिन को और भी कम कर दिया वरना ये और भी बड़ी हार होती|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow