ऐसे में भारतीय कप्तान ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए पहले स्मिथ का शिकार किया| तो उसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया| हालाँकि एक तरफ से एलेक्स कैरी (66) ने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया जबकि उनका पूरा साथ मिचेल स्टार्क (41) ने देते हुए अपनी टीम के लीड को 440 के पार पहुंचाया| इसी बीच जैसे ही स्टार्क आउट हुए तो उनके कप्तान कमिंस साहब क्रीज़ पर आये और अपने विकेट के पतन के साथ पारी की धोषणा कर दिया| भारत की ओर से इस पारी में जडेजा ने 3, उमेश और शमी ने 2-2 जबकि सिराज के हाथ 1 विकेट लगी| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम बचे हुए करीब 4 सेशन में क्या 444 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो पाएगी? या फिर ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज़ कुछ करिश्मा करके दिखायेंगे| तो इन सभी सवालो के जवाब पाने के लिए चौथी पारी में बने रहिये हमारे साथ|
!
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए अब भारत को 444 रनों की ज़रुरत| अब इस मुकाबले में आने वाला है रोमांचक मोड़| ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 270 रनों पर डिक्लेयर किया!!! इस फ़ाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत के सामने अब 444 रनों का लक्ष्य रखा है!! 173 रनों की लीड को आगे बढ़ाने जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई तो उन्हें पहला झटका वॉर्नर के रूप में जल्दी लग गया| वहीँ ख्वाजा ने भी कुछ खास नहीं किया और उमेश का शिकार बन गए| ऐसे में मैदान पर आए मार्नस लबुशेन (41) ने फिर पारी को संभाला और स्टीव स्मिथ (34) के साथ स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने लगे|
84.3
W
मोहम्मद शमी to पैट कमिंस
आउट!! कैच आउट!! कॉट सब अक्षर पटेल बोल्ड मोहम्मद शमी| कमिंस की इस विकेट के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी की घोषणा भी कर दी गई| यानी अब भारत को अगर इस फाइनल मुकाबले को जीतना है तो उसे 444 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा| 270 रनों पर अपनी इस पारी को ऑस्ट्रेलिया ने डिक्लेयर कर दिया| शमी के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन मिस टाइम हुआ| हवा में गई गेंद पॉइंट की तरफ जहाँ अक्षर ने एक बढ़िया जज कैच लपका|
84.2
0
मोहम्मद शमी to पैट कमिंस
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
84.1
1
मोहम्मद शमी to एलेक्स कैरी
बाई के रूप में आया सिंगल!! आगे आकर शॉट लगाने गए लेकिन बीट हुए| कीपर के आगे टप्पा खाकर गई गेंद और पैरों से लगकर दूर गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
!
ड्रिंक्स ब्रेक!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय| इसी बीच फील्ड अम्पायर को गेंद में कुछ दिक्कत नज़र आई और उसे बदलने का इरादा किया| 442 रनों से इस समय आगे है ऑस्ट्रेलियाई टीम और अब ये देखना है कि वो किस समय अपनी पारी की घोषणा करते हैं|
83.6
0
मोहम्मद सिराज to पैट कमिंस
प्ले एंड मिस!! बाउंसर डाली गई गेंद पर पुल लगाने गए और बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ| 442 रनों से फिलहाल आगे है ऑस्ट्रेलिया| ड्रिंक्स अब मैदान पर आती हुई|
83.5
4
मोहम्मद सिराज to पैट कमिंस
चौका! आते ही बड़े शॉट के लिए गए कमिंस| मिड ऑन फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
83.4
1
मोहम्मद सिराज to एलेक्स कैरी
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| छोटी गेंद पर आगे आकर स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट| नो मेंस लैंड में गिरी गेंद जहाँ से एक रन मिला|
83.3
2 lb
मोहम्मद सिराज to एलेक्स कैरी
लेग बाई के रूप में दो रन आया| पैड्स पर खा बैठे थे तेज़ गति की गेंद| गैप में गई जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|
83.2
1
मोहम्मद सिराज to पैट कमिंस
इस बार पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
83.1
1
मोहम्मद सिराज to एलेक्स कैरी
सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
!
कप्तान पैट कमिंस अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
82.6
W
मोहम्मद शमी to मिचेल स्टार्क
आउट!! कैच आउट!! कॉट विराट कोहली बोल्ड मोहम्मद शमी| 93 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 41 रन बनाकर स्टार्क लौटे पवेलियन| शमी के नाम इस पारी की पहली सफलता| स्लिप में विराट कोहली का एक शार्प कैच देखने को मिला| लगातार बड़े शॉट्स के लिए जा रहे थे स्टार्क| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से शमी ने फुल बॉल डालकर ललचाया| बड़े शॉट के लिए गए और बहरी किनारा दे बैठे| 260/7 ऑस्ट्रेलिया, 433 रनों की लीड के साथ|
82.5
0
मोहम्मद शमी to मिचेल स्टार्क
प्ले एंड मिस!! इस बार भी बड़े शॉट के लिए गए लेकिन स्विंग से चकमा खा गए| कीपर ने इसे अपने दस्तानों में लिया|
82.4
4
मोहम्मद शमी to मिचेल स्टार्क
बैक टू बैक चौका!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|
82.3
4
मोहम्मद शमी to मिचेल स्टार्क
चौका!!! कंधे के नीचे की बाउंसर गेंद पर करारा पुल शॉट लगाया गया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
82.2
0
मोहम्मद शमी to मिचेल स्टार्क
ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे देखा और लीव कर दिया|
82.1
0
मोहम्मद शमी to मिचेल स्टार्क
कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
81.6
1
मोहम्मद सिराज to मिचेल स्टार्क
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से ऑन साइड पर गेंद को पुश करते हुए एक रन बटोरा| ऑस्ट्रेलिया 425 रनों से आगे| कितने रन्स वो भारत को देना चाहेंगे?
ऑस्ट्रेलिया vs भारत स्कोरकार्ड
ऐसे में भारतीय कप्तान ने गेंदबाज़ी में बदलाव करते हुए पहले स्मिथ का शिकार किया| तो उसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया| हालाँकि एक तरफ से एलेक्स कैरी (66) ने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया जबकि उनका पूरा साथ मिचेल स्टार्क (41) ने देते हुए अपनी टीम के लीड को 440 के पार पहुंचाया| इसी बीच जैसे ही स्टार्क आउट हुए तो उनके कप्तान कमिंस साहब क्रीज़ पर आये और अपने विकेट के पतन के साथ पारी की धोषणा कर दिया| भारत की ओर से इस पारी में जडेजा ने 3, उमेश और शमी ने 2-2 जबकि सिराज के हाथ 1 विकेट लगी| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम बचे हुए करीब 4 सेशन में क्या 444 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो पाएगी? या फिर ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज़ कुछ करिश्मा करके दिखायेंगे| तो इन सभी सवालो के जवाब पाने के लिए चौथी पारी में बने रहिये हमारे साथ|
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए अब भारत को 444 रनों की ज़रुरत| अब इस मुकाबले में आने वाला है रोमांचक मोड़| ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 270 रनों पर डिक्लेयर किया!!! इस फ़ाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत के सामने अब 444 रनों का लक्ष्य रखा है!! 173 रनों की लीड को आगे बढ़ाने जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई तो उन्हें पहला झटका वॉर्नर के रूप में जल्दी लग गया| वहीँ ख्वाजा ने भी कुछ खास नहीं किया और उमेश का शिकार बन गए| ऐसे में मैदान पर आए मार्नस लबुशेन (41) ने फिर पारी को संभाला और स्टीव स्मिथ (34) के साथ स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने लगे|
आउट!! कैच आउट!! कॉट सब अक्षर पटेल बोल्ड मोहम्मद शमी| कमिंस की इस विकेट के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी की घोषणा भी कर दी गई| यानी अब भारत को अगर इस फाइनल मुकाबले को जीतना है तो उसे 444 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा| 270 रनों पर अपनी इस पारी को ऑस्ट्रेलिया ने डिक्लेयर कर दिया| शमी के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन मिस टाइम हुआ| हवा में गई गेंद पॉइंट की तरफ जहाँ अक्षर ने एक बढ़िया जज कैच लपका|
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
बाई के रूप में आया सिंगल!! आगे आकर शॉट लगाने गए लेकिन बीट हुए| कीपर के आगे टप्पा खाकर गई गेंद और पैरों से लगकर दूर गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
ड्रिंक्स ब्रेक!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय| इसी बीच फील्ड अम्पायर को गेंद में कुछ दिक्कत नज़र आई और उसे बदलने का इरादा किया| 442 रनों से इस समय आगे है ऑस्ट्रेलियाई टीम और अब ये देखना है कि वो किस समय अपनी पारी की घोषणा करते हैं|
प्ले एंड मिस!! बाउंसर डाली गई गेंद पर पुल लगाने गए और बीट हो गए| कोई रन नहीं हुआ| 442 रनों से फिलहाल आगे है ऑस्ट्रेलिया| ड्रिंक्स अब मैदान पर आती हुई|
चौका! आते ही बड़े शॉट के लिए गए कमिंस| मिड ऑन फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| छोटी गेंद पर आगे आकर स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट| नो मेंस लैंड में गिरी गेंद जहाँ से एक रन मिला|
लेग बाई के रूप में दो रन आया| पैड्स पर खा बैठे थे तेज़ गति की गेंद| गैप में गई जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|
इस बार पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
कप्तान पैट कमिंस अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
आउट!! कैच आउट!! कॉट विराट कोहली बोल्ड मोहम्मद शमी| 93 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 41 रन बनाकर स्टार्क लौटे पवेलियन| शमी के नाम इस पारी की पहली सफलता| स्लिप में विराट कोहली का एक शार्प कैच देखने को मिला| लगातार बड़े शॉट्स के लिए जा रहे थे स्टार्क| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से शमी ने फुल बॉल डालकर ललचाया| बड़े शॉट के लिए गए और बहरी किनारा दे बैठे| 260/7 ऑस्ट्रेलिया, 433 रनों की लीड के साथ|
प्ले एंड मिस!! इस बार भी बड़े शॉट के लिए गए लेकिन स्विंग से चकमा खा गए| कीपर ने इसे अपने दस्तानों में लिया|
बैक टू बैक चौका!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|
चौका!!! कंधे के नीचे की बाउंसर गेंद पर करारा पुल शॉट लगाया गया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे देखा और लीव कर दिया|
कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से ऑन साइड पर गेंद को पुश करते हुए एक रन बटोरा| ऑस्ट्रेलिया 425 रनों से आगे| कितने रन्स वो भारत को देना चाहेंगे?