ऑस्ट्रेलिया vs भारत स्कोरकार्ड

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
  • 3rd Inning
  • 4th Inning
Refresh
  1. !

    ...तीसरी पारी...

  2. !

    इस भारतीय पारी के दौरान कुछ तो खराब लीव का शिकार हुए और कुछ अच्छी गेंदों के सामने गच्छा खा गए| इस बीच भारत को पहले 71 रनों की और फिर 109 रनों की साझेदारी मिली जिससे टीम इंडिया ने फाईट बैक दिखाया| रहाणे ने 89 रनों की पारी खेली, फिर जडेजा की तरफ से 48 रन्स आये और महत्वपूर्ण समय पर लॉर्ड ठाकुर ने 51 रन जड़ते हुए भारत को राहत के कुछ पल दिए| हालाँकि इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग में कुछ ग़लतियाँ करती हुई दिखी लेकिन बोर्ड पर उनके पास काफी रन्स थे इस वजह से वो उन्हें उतना चुभेगा नहीं| बहरहाल अब जो भी हो, अभी तक पूरे ढाई दिन का खेल हुआ है और उतना ही खेल और बचा है| एक-एक पारी दोनों ही टीमों की तरफ से हो चुकी है जहाँ बढ़त ऑस्ट्रेलिया के पास है| अब यहाँ से ये देखना है कि क्या टीम इंडिया यहाँ वापसी कर पाएगी या फिर ऑस्ट्रेलिया अपने इस डॉमिनेंस को जारी रखेगा|

  3. !

    ऑल आउट!!! भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया से अब 173 रन्स पीछे| भारतीय पारी में शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ छाये रहे तो बाद में रहाणे और जडेजा और फिर रहाणे और शार्दूल की जोड़ी ने फाईट बैक दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी लीड लेने से रोका| ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारत ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन जैसे ही टीम को पहला झटका लगा उसके बाद अगले तीन बल्लेबाज़ भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए|

  4. 69.4
    W
    मिचेल स्टार्क to मोहम्मद शमी

    आउट!!! कैच आउट!!! इसी के साथ भारत की पहली पारी 296 रनों पर हुई समाप्त!!! ऑस्ट्रेलिया टीम के पास अभी भी 173 रनों की लीड मौजूद है!!! मिचेल स्टार्क के हाथ लगी दूसरी विकेट| मोहम्मद शमी 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्टम्प लाइन पर बाउंसर डाली गई गेंद पर पुल शॉट लगाने गए शमी| गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए और ग्लव्स को किस करते हुए कीपर के दस्तानों में गई गेंद| बॉल सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से एलेक्स कैरी ने कोई गलती नहीं करते हुए उछलकर कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने|

  5. 69.3
    0
    मिचेल स्टार्क to मोहम्मद शमी

    डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

  6. 69.2
    0
    मिचेल स्टार्क to मोहम्मद शमी

    कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

  7. 69.1
    2
    मिचेल स्टार्क to मोहम्मद शमी

    ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|

  8. 68.6
    0
    कैमरन ग्रीन to मोहम्मद सिराज

    कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

  9. 68.5
    0
    कैमरन ग्रीन to मोहम्मद सिराज

    नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ सफ़ल!!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| गेंद की गति से बीट हो गए और बल्ले के काफी करीब से होती हुई बॉल पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने अल्ट्रा एज में देखने के बीएड बताया कि बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को लगी थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

  10. 68.4
    0
    कैमरन ग्रीन to मोहम्मद सिराज

    डॉट बॉल!! लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

  11. !

    मोहम्मद सिराज नए बल्लेबाज़...

  12. 68.3
    W
    कैमरन ग्रीन to शार्दूल ठाकुर

    आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर भारतीय टीम ने गंवा दिया है यहाँ पर!!! कैमरन ग्रीन के हाथ लगी दूसरी विकेट!! शार्दूल ठाकुर 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा कीपर की ओर गई जहाँ से एलेक्स कैरी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 294/9 भारत|

  13. 68.3
    1 wd
    कैमरन ग्रीन to शार्दूल ठाकुर

    वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

  14. 68.2
    1
    कैमरन ग्रीन to मोहम्मद शमी

    सिंगल, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

  15. 68.1
    0
    कैमरन ग्रीन to मोहम्मद शमी

    ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

  16. 67.6
    4
    पैट कमिंस to शार्दूल ठाकुर

    चौका! ओवल पर शार्दूल का अर्धशतक| वो भी ऐसी परिस्थिति में जब टीम इंडिया को रन्स की काफी ज़रुरत थी| याद राखी जायेगी ये पारी काफी लम्बे समय तक| महत्वपूर्ण रन्स टीम इंडिया के लिए आते हुए| ड्रेसिंग रूम से ठाकुर के इस अर्धशतक पर तो तालियाँ बजी ही साथ ही दर्शकों ने भी उनकी इस पारी को खूब सराहा है| फुल गेंद को ऑफ़ ड्राइव करते हुए चौका बटोर लिया|

  17. 67.5
    0
    पैट कमिंस to शार्दूल ठाकुर

    इस बार सही सोच के साथ पुल शॉट लगाने गए| गति से बीट हुए और शरीर पर खा बैठे गेंद|

  18. 67.4
    2
    पैट कमिंस to शार्दूल ठाकुर

    तेज़ रनिंग विकटों के बीच और दो पूरा किया| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को डीप पॉइंट की तरफ पंच किया और दो रन हासिल किया|

  19. 67.3
    4
    पैट कमिंस to शार्दूल ठाकुर

    ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! लॉर्ड ठाकुर यु ब्यूटी!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| किसी के पास रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

  20. 67.2
    0
    पैट कमिंस to शार्दूल ठाकुर

    इस बार गेंद की लाइन में आकर सीधे बल्ले से खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सकेगा|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow