गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
1st Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    कुछ दिक्कत हुई है साहा को यहाँ पर वो कीपिंग करने नहीं उतरे थे| केएस भारत दस्तानों के साथ दिखे थे लेकिन अम्पायर ने किसी वजह से उन्हें कीपिंग करने की अनुमति नहीं दी| अब साहा को दस्तानों के साथ मैदान पर आता देखा गया है|

  2. !

    स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में जहाँ 227 रनों को डिफेंड करने फील्ड पर आई है हार्दिक एंड आर्मी| वहीँ इस 228 रनों के लक्ष्य को हासिल करने लखनऊ के लिए सलामी जोड़ी के रूप में काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

  3. !

    ...दूसरी पारी...

  4. !

    इसी बीच लखनऊ के कप्तान कुणाल पंड्या ने कुल 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसके से उन्हें आवेश खान और मोहसिन खान ने 1-1 विकेट निकालकर दिया जबकि और किसी गेंदबाज़ के हाथ कोई सफ़लता नहीं आई| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए यहाँ पर जीत हासिल करती है? तो तैयार हो जाइये इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में हमारे साथ|

  5. !

    जिसके बाद मैदान पर आए कप्तान हार्दिक पंड्या (25) ने भी बड़े-बड़े शॉट लगाते हुए स्कोर बोर्ड को चलाने लगे| इसी दौरान गिल और हार्दिक के बीच भी दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई| हालाँकि फिर मोहसिन खान ने हार्दिक का विकेट लेकर अपने कप्तान को खुद कर दिया| लेकिन उसके बाद भी रनरेट में कोई फ़र्क नहीं पड़ा और छक्के चौके लगते रहे और फिर शुभमन गिल (94) नाबाद ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और डेविड मिलर (21) के साथ अंत तक तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 227 रनों तक पहुँचाया|

  6. !

    गुजरात के बल्लेबाजों ने आज लगाया काफी सारा आतिशी शॉट!!! पहले रिद्धिमान साहा तो उसके बाद शुभमन गिल ने खेली अर्धशतकीय पारी!!! जिसके दम पर गुजरात ने लखनऊ की टीम ने सामने 228 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई हार्दिक की सेना की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज़ में किया| पहले विकेट के लिए साहा ने गिल के साथ मिलकर 142 रन जोड़े और टीम को मजबूती प्रदान की| इसी बीच रिद्धिमान साहा (81) ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| हालाँकि फिर कुणाल ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और आवेश खान ने ख़तरनाक दिख रहे साहा को पवेलियन का रास्ता दिखाया|

  7. 19.6
    1
    यश ठाकुर to डेविड मिलर

    सिंगल के साथ गुजरात की पारी का 227 रनों पर हुआ अंत| अब लखनऊ के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा गया है| जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला था जहाँ से सिंगल का ही मौका बन पाया|

  8. 19.5
    4
    यश ठाकुर to डेविड मिलर

    चौका! मिड विकेट फील्डर का एक भरसक प्रयास लेकिन डाईव लगाने के बाद भी गेंद को रोक नहीं पाए| एक कड़क पुल शॉट यहाँ पर लगाया गया था|

  9. 19.4
    1
    यश ठाकुर to शुभमन गिल

    सिंगल ही मिल पाया यहाँ पर| छोटी गेंद पर पुल तो किया लेकिन लॉन्ग ऑन फील्डर की तरफ गई एक टप्पा खाकर गेंद| सिंगल ही मिल पाया|

  10. 19.3
    0
    यश ठाकुर to शुभमन गिल

    ओह, डॉट गेंद हो गई यहाँ पर| बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

  11. 19.2
    2
    यश ठाकुर to शुभमन गिल

    दुग्गी, कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया| 93 रनों पर पहुंचे गिल|

  12. 19.1
    6
    यश ठाकुर to शुभमन गिल

    छक्का! सीधा, सफल, सटीक छह!! इस बार ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को सामने की तरफ मार दिया जहाँ से छह रनों के लिए निकल गई गेंद| अपने शतक के काफी पास आ गए हैं गिल|

  13. 18.6
    0
    आवेश खान to डेविड मिलर

    स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लेग साइड पर शॉट लगाने गए लेकिन लाइन से बीट हो गए| 213/2 गुजरात| अब महज़ 6 गेंद शेष| कितना स्कोर बना पाएगी बल्लेबाज़ी टीम?

  14. 18.5
    2
    आवेश खान to डेविड मिलर

    दुग्गी, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

  15. 18.4
    6
    आवेश खान to डेविड मिलर

    गगनचुम्भी छक्का!!! 75 मीटर लम्बा!! गेंद की लाइन में आये मिलर| पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई छह रनों के लिए|

  16. 18.3
    1
    आवेश खान to शुभमन गिल

    छोटी गेंद!! मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला| अबतक ये ओवर अच्छा रहा है|

  17. 18.2
    1
    आवेश खान to डेविड मिलर

    सिंगल, इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

  18. 18.1
    1
    आवेश खान to शुभमन गिल

    लो फुल टॉस गेंद| मिड विकेट की तरफ उसे हीव किया| डीप से एक रन हासिल हुआ|

  19. 17.6
    1
    यश ठाकुर to शुभमन गिल

    सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया| 202/2 गुजरात|

  20. 17.5
    1
    यश ठाकुर to डेविड मिलर

    सिंगल!! बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow