CSK vs SRH, 29th Match Live commentary

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात डबल हेडर के पहले मैच के साथ जो लखनऊ और गुजरात के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रवीन्द्र जडेजा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद जड्डू ने कहा कि हाँ काफी खुश हूँ| चेन्नई आता हूँ तो यहाँ सब कुछ देखकर ख़ुशी होती है| अपनी गेंदबाजी पर कहा कि इस विकट को मैंने पढ़ा और विकेट टू विकेट लाइन रखने पर सोचा था जो काम में आया| विकेट के पीछे धोनी की कीपिंग पर कहा कि उनका कोई सानी नहीं है| वो आज भी उसी फुर्ती के साथ कीपिंग करते हैं जैसे पहले किया करते थे| जाते-जाते कहा कि यहाँ आकर इसलिए भी खेलना पसंद है क्योंकि यहाँ फैन्स काफी समर्थन करते हैं|

  3. !

    विनिंग कप्तान एमएस धोनी ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये एक अच्छी जीत है हमारे लिए| आगे कहा कि गेंदबाजी के दौरान हमने पहले टाइम आउट ब्रेक के बाद अच्छी वापसी की और प्लान बनाकर विकेट्स हासिल करते चले गए| आगे कहा कि ये मेरे करियर का आखिरी दौर चल रहा है, ये फैन्स हमेशा से मुझे प्यार करते हैं और मेरे लिए खड़े रहते हैं| आगे कहा कि मुझे ऐसा लग रहा था कि आज चेज़ करना सही होगा और वो काम भी कर गया| डेथ ओवर्स में हमारे गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की जिसकी वजह से हम उन्हें कम स्कोर पर रोक सके|

  4. !

    हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये काफी निराशाजनक प्रदर्शन था हमारी तरफ से आज| हमने बल्लेबाज़ी करते हुए शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसे जारी नहीं रख पाए| हम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते चले गए और एक सम्मानजनक स्कोर से काफी पीछे रह गए| गेंदबाज़ी में हमने प्लान बनाया था कि पॉवर प्ले का फायदा उठाएंगे लेकिन उनके बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमें गेम से पूरी तरह से दूर कर दिया|

  5. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  6. !

    पहले विकेट के लिए कॉनवे (77) और गायकवाड (35) दोनों ने मिलकर 87 रन जोड़े और विपक्षी टीम को पूरी तरह से गेम से बाहर कर दिया| उसके बाद चेन्नई ने कुछ विकेट्स ज़रूर गंवाए लेकिन सामने वाली टीम को वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया| इस बीच कप्तान मार्करम ने अपने सभी गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया लेकिन कोई भी वो जादुई स्पेल नहीं प्रदान कर सका जहाँ से फील्डिंग टीम इस मुकाबले को अपनी तरफ घुमा पाए| अब देखना ये है कि इस जीत की दुग्गी के बाद क्या धोनी एंड आर्मी जीत की हैट्रिक लगा पाती है या नहीं|

  7. !

    हैदराबाद के लिए ये हार उन्हें पॉइंट्स टेबल में और भी नीचे ले जायेगी| एक आसान सा रन चेज़ हमें देखने को मिला यहाँ पर चेन्नई के बल्लेबाजों द्वारा| पहले हैदराबाद की बल्लेबाज़ी फीकी रही और बाद में उनकी गेंदबाजी में भी आज कोई दम नहीं दिखा| शुरुआत में ऐसा लगा था कि हैदराबाद के गेंदबाज़ चेन्नई के लिए इस रन चेज़ को मुश्किल बना सकते हैं लेकिन चेन्नई की सलामी जोड़ी ने ऐसा होने ही नहीं दिया|

  8. !

    चेन्नई की जीत की गाड़ी फिर से चल पड़ी| पहले बैंगलोर और अब हैदराबाद को अपना शिकार बनाया और बैक टू बैक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ बढ़ गई| 7 विकटों की इस बड़ी जीत से चेन्नई का नेट रन रेट भी सुधरा होगा ये तो तय है| अपने किले में इस टीम का कोई सानी नहीं और वही यहाँ पर भी दिखाया| बड़ी आसानी से इस मुकाबले को समाप्त करते हुए जीत को अपने नाम किया|

  9. 18.4
    4
    वॉशिंगटन सुंदर to मोईन अली

    चौका! विनिंग शॉट मोईन अली के बल्ले से आता हुआ| इसी के साथ चेन्नई ने बड़ी आसानी के साथ इस मुकाबले को 7 विकटों से जीत लिया है| इस बार रूम बनाकर गेंद को खेला मिड ऑन फील्डर के ऊपर से और चौका बटोर लिया|

  10. 18.3
    0
    वॉशिंगटन सुंदर to मोईन अली

    डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

  11. 18.2
    1
    वॉशिंगटन सुंदर to डेवोन कॉनवे

    सिंगल और स्कोर बराबर हो गया यहाँ पर| अब जीत से महज़ 1 रन दूर चेन्नई| थर्ड मैन की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन मिला|

  12. 18.1
    1
    वॉशिंगटन सुंदर to मोईन अली

    सिंगल, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

  13. 17.6
    4
    उमरान मलिक to डेवोन कॉनवे

    ओह! ये तो किस्मत वाला चौका मिल गया| गेंदबाजी की कोई भी ग़लती नहीं है यहाँ पर| बाउंसर डाली गई गेंद पर डक करने गए लेकिन बल्ले को लगकर थर्ड मैन की तरफ गैप में गई गेंद जहाँ से बाउंड्री का मौका बन गया| 12 गेंदों पर अब 3 रन की दरकार|

  14. 17.5
    4
    उमरान मलिक to डेवोन कॉनवे

    चौका! अपिश ड्राइव!! मिड ऑफ़ के ऊपर से उठाकर शॉट खेला और गैप हासिल करते हुए समीकरण को चेन्नई के लिए और भी आसान कर दिया| 13 गेंद पर 7 रनों की दरकार|

  15. 17.4
    1
    उमरान मलिक to मोईन अली

    टैप एंड रन! मिड ऑन की तरफ गेंद को टैप करते हुए एक रन के लिए भाग गए|

  16. 17.3
    0
    उमरान मलिक to मोईन अली

    अच्छी गति के साथ लेंथ को हिट करते हुए उमरान ने डाली ये गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे भी बड़े आराम से पंच कर दिया| रन नहीं हो सका| 15 गेंदों पर 12 रनों की दरकार| मुकाबला अब रोमांचक होता हुआ दिखाई दे रहा है|

  17. 17.2
    0
    उमरान मलिक to मोईन अली

    तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|

  18. 17.1
    1
    उमरान मलिक to डेवोन कॉनवे

    सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

  19. !

    नए बल्लेबाज़ मोईन अली...

  20. 16.6
    W
    मयंक मार्कंडेय to अंबाती रायडू

    आउट!!! क्लीन बोल्ड!! मयंक मार्कंडेय ने अपनी दूसरी विकेट हासिल की| बल्ले और पैड्स के बीच से ये गेंद निकल गई विकटों की तरफ और बूम| 9 रन बनाकर रायडू लौटे पवेलियन| ऐसा लगा कि लेग स्पिन गेंद को पढ़ नहीं पाए बल्लेबाज़ और गच्छा खा गए| साथ में गेंद की फ्लाईट से भी बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था| 122/3 चेन्नई, लक्ष्य से अब 13 रन दूर|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow