पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स Live

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो दोस्तों इस मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हम चलते हैं आज के दूसरे गेम की तरफ जो दिल्ली और लखनऊ के बीच चल रहा है| नमस्ते...

  2. !

    स्विंग के किंग अर्शदीप सिंह ने रन चेज़ के दूसरे और अपने पहले ही ओवर में मंदीप और अनुकूल का विकेट लेकर बल्लेबाज़ी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| हाँ एक छोर से रहमानुल्लाह गुरबाज (22) ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाना जारी रखा लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला बरकरार रहा| महज़ 80 रनों पर अपने 5 विकेट गंवाने के बाद कोलकाता की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई थी| तभी आये रसेल (35) ने गेंदबाजों को मसलना शुरू किया और बड़े शॉट्स लगाने लगे लेकिन फिर सैम करन ने उनका विकेट लेकर गेम को पूरी तरह से पलट दिया| उनके ठीक बाद भी वेंकटेश भी पवेलियन लौट गए और फिर बारिश ने आकर सब समीकरण साफ़ कर दिया| अंत में अम्पायरों ने डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया और पंजाब को विजेता घोषित किया|

  3. !

    टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कोलकाता के लिए ग़लत साबित हो गया| पंजाब की तरफ से भानुका के अर्धशतक की बदौलत टीम ने बोर्ड पर 191 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था| इस रन चेज़ में ऐसा लगा कि कोलकाता की टीम सकारात्मक अंदाज़ में जीत हासिल कर लेगी क्योंकि उनकी बल्लेबाज़ी लाइनअप काफी कमाल की थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका|

  4. !

    इंडियन टी20 लीग के दूसरे मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को 7 रनों से शिकस्त दे दी है| बारिश ने इस मुकाबले में खलल डाली थी लेकिन तबतक पंजाब के गेंदबाजों ने 146 रनों पर कोलकाता के 7 विकेट गिराकर मुकाबले को अपनी पकड़ में कर लिया था| फिर बारिश के बाद ये मुकाबला शुरू नहीं हो पाया जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया गया और पंजाब को 7 रनों की जीत मिल गई|

  5. !

    ओह!!! बारिश काफी तेज़ी से होने लगी जिसके कारण मुकाबले को यहाँ पर रोका गया| डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार कोलकाता अभी पंजाब से इस समय 7 रन पीछे है| यानी अब अगर मुकाबला नहीं शुरू होता है तो पंजाब इस मुकाबले को जीत जायेगी|

  6. 15.6
    6
    अर्शदीप सिंह to सुनील नरेन

    छक्का!!! सुनील नरेन के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

  7. 15.5
    1
    अर्शदीप सिंह to शार्दूल ठाकुर

    मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

  8. 15.4
    1
    अर्शदीप सिंह to सुनील नरेन

    कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

  9. 15.3
    W
    अर्शदीप सिंह to वेंकटेश अय्यर

    आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर अर्शदीप सिंह के हाथ लगती हुई!!! वेंकटेश अय्यर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद ने बल्ले का निचला भाग लिया और सीधा पॉइंट की ओर हवा में गई फील्डर राहुल चाहर वहां मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 138/7 कोलकाता|

  10. 15.2
    1
    अर्शदीप सिंह to शार्दूल ठाकुर

    बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

  11. 15.1
    1
    अर्शदीप सिंह to वेंकटेश अय्यर

    इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

  12. 14.6
    6
    सैम करन to शार्दूल ठाकुर

    छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| अपनी शानदार टाइमिंग के चलते बल्लेबाज़ ने इस गेंद को मैदान के पार भेज दिया|

  13. 14.5
    W
    सैम करन to आंद्रे रसेल

    आउट!! कैच आउट!! कॉट सिकंदर रजा बोल्ड सैम करन| 35 रनों की खतरनाक पारी का हुआ अंत| रसेल के विकेट के साथ पंजाब ने ली होगी राहत की सांस| लगातार छोटी गेंद से रसेल को परेशान करना चाहा और इस बार कामयाब हुए| गति थोड़ा कम कर दी| रसेल ने रूम बनाकर इसे मिड विकेट की तरफ पुल तो किया लेकिन मिस टाइम कर बैठे| हवा में गई गेंद लेकिन सीमा रेखा पर खड़े फील्डर ने उसे लपक लिया|130/6 कोलकाता|

  14. 14.4
    4
    सैम करन to आंद्रे रसेल

    चौका! ओहोहो!! काफी कम बार हम रसेल को नजाकत भरा शॉट लगाते हुए देखते हैं| इस बार हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|

  15. 14.3
    6
    सैम करन to आंद्रे रसेल

    छक्का! यॉर्कर का प्रयास| लो फुल टॉस गिर गई गेंद| रसेल ने उसका पूरा फायदा उठाया और स्लॉग कर दिया उसे मिड विकेट बाउंड्री के पार छह रनों के लिए| पंजाब के लिए अब खतरा पूरी तरह से बढ़ता हुआ|

  16. 14.2
    1
    सैम करन to वेंकटेश अय्यर

    पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

  17. 14.1
    1
    सैम करन to आंद्रे रसेल

    ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ शॉट लगाया| डीप में फील्डर ने इसे रोका, एक ही रन मिला|

  18. !

    हलकी बूंदा बांदी यहाँ पर देखने को मिल रही है...

  19. 13.6
    1
    नाथन एलिस to आंद्रे रसेल

    सिंगल के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| 118/5 कोलकाता| 36 गेंद पर 74 रनों की दरकार|

  20. 13.5
    0
    नाथन एलिस to आंद्रे रसेल

    स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow