DCW vs MIW, Final Live commentary

Last 10 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो क्रिकेट फैन्स आज के इस फ़ाइनल मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन टी20 लीग के साथ| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    विनिंग कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बात करते हुए कहा कि ये काफी ख़ुशी का पल है हमारे लिए| हमने इसके लिए काफी मेहनत की थी और अब जब नतीजा हमारे पक्ष में आया है तो सभी इससे काफी उत्साहित हैं| आगे कहा कि ये हम सबके लिए एक बड़ा अनुभव है| हमने इसके लिए काफी लम्बे समय से इंतज़ार किया था और वो पल अब आ गया है| मेरे लिए ये एक सपने से कम नहीं है| सब इसके बारे में पूछ रहे थे कि ये कब आएगा लेकिन अब वो समय आ गया है| हमरे पास एक शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप थी| टीम में सभी ने अपनी ज़िम्मेदारी समझी और उसे निभाया| हमने जिस तरह से आज शुरुआत की थी वो अच्छा रहा और हम आज भाग्यशाली भी रहे कि हमें शुरुआत में फुल टॉस पर विकेट्स मिले| मैं खुद काफी लम्बे समय से इस पल का इंतज़ार कर रही थी| मैं सभी सपोर्ट स्टाफ को इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ| हमने काफी बातचीत की थी और खुश हूँ कि वो प्लान काम में आया है|                                                      

  3. !

    मैच गंवाने के बाद बात करने आई दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि हमने मुकाबले को अपने नाम करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन मुंबई की टीम ने बेहतर खेल दिखाया और मैच को जीत लिया| आगे मेग लैनिंग ने बोला कि हमने बल्लेबाज़ी में बेहतर नहीं किया जिसके कारण हम उस स्कोर तक नहीं पहुँच सके जहाँ से मैच में और भी फाईट होती| जाते-जाते मेग लैनिंग ने बताया कि हमने शुरुआत के 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन हरमनप्रीत और स्कीवर के बीच हुई साझेदारी ने मैच को हमने दूर कर दिया|

  4. !

    मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हेली मैथ्यूज को दिया गया जिसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखाई दी| बात करते हुए उन्होंने अपनी जीत पर कहा कि हमने इसके लिए काफी मेहनत की थी और खुश हूँ कि नतीजा हमारे पक्ष में गया| अपने हरफनमौला प्रदर्शन पर कहा कि बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी जिससे भी मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकूं वो मेरे लिए अच्छी बात है|

  5. !

    ऑरेंज कैप का पुरस्कार मेग लैनिंग को सौंपा गया...

  6. !

    हेली मैथ्यूज को पर्पल कैप के पुरस्कार से सम्मानित किया गया...

  7. !

    कैच ऑफ़ द सीज़न का पुरस्कार मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को दिया गया...

  8. !

    एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार यस्तिका भाटिया को दिया गया...

  9. !

    मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नताली स्कीवर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया| आगे स्कीवर ने कहा कि मुझे यकीन था कि अगर मैं अंत तक क्रीज़ पर रही तो हम मैच जीत जायेंगे| हमने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान अंतिम 3 ओवरों में काफी रन्स लुटा दिया था जिसके कारण मैच भी रोमांचक हो गया| जाते-जाते नताली स्कीवर ने बताया कि ट्रॉफी जीतना टीम की लड़कियों की मेहनत का इनाम है|

  10. !

    मुंबई की युवा खिलाड़ी हुमैरा काज़ी ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि टीम जिस तरह से खेली उसपर मुझे काफी गर्व है| आगे कहा कि मुझे इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा रहा है। मैंने यहाँ से काफी कुछ सीखा है जो मुझे आगे काम आने वाला है|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow