तो क्रिकेट फैन्स आज के इस एलिमिनेटर मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात 26 मार्च को फ़ाइनल मैच के साथ जो मुंबई और दिल्ली के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
!
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नताली स्कीवर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे स्कीवर ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी थी और मुझे बल्लेबाज़ी करने में काफी आनंद आ रहा था| जाते-जाते नताली ने बताया कि मैं फ़ाइनल खेलने के लिए काफी उत्साहित हूँ|
!
विनिंग कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये पूरी टीम की जीत है| हमने इसके लिए काफी मेहनत की थी और खुश हूँ कि हम एक बेहतर प्रदर्शन के बाद विनिंग साइड पर खड़े हैं| इस्सी वोंग की हैट्रिक पर कहा कि वो कमाल की गेंदबाज़ हैं और मैं हमेशा से उनके ऊपर गेंदबाजी में भरोसा करती हूँ| इसके बाद नताली की बल्लेबाज़ी पर बोली कि वो दुनिया की सर्वश्रेष्ट खिलाड़ियों में से एक हैं और आज उन्होंने एक और बार हमारे लिए मैच विनिंग पारी खेली है| जाते-जाते कहा कि अब हम फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए उसे जीतने को देखेंगे|
!
मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आई यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बताया कि हमने अगर स्कीवर को जीवनदान नहीं दिया होता तो शायद मुंबई इतना बड़ा स्कोर बोर्ड पर नहीं लगा पाती| आगे एलिसा ने कहा कि इस लीग में हमारी ताक़त हमारी गेंदबाज़ी रही थी लेकिन इस निर्णायक मैच में हम बेहतर नहीं कर सके| जाते-जाते हीली ने बताया कि हमारी टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और किरण उन सब में से एक हैं|
!
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
!
टॉस जीतकर एलिसा हीली का चेज़ करने का फैसला उन्हें काफी महंगा पड़ गया| किरण नवगिरे (43) को छोड़ दें तो कोई भी दूसरी बल्लेबाज़ यूपी के लिए आज कुछ भी नहीं कर पाई और खुद को मिले मौके को गँवा बैठी| बल्लेबाज़ी में मुंबई की तरफ से स्कीवर ने कमाल की पारी खेली तो गेंदबाजी में इस्सी वोंग ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई| अब जीत के रथ पर सवार मुंबई की टीम यहाँ से और भी खतरनाक बनकर फाइनल में उतरेगी जो दिल्ली की टीम के लिए किसी तूफ़ान से कम नहीं होगा|
!
बहरहाल ये तो आगे की बात है लेकिन अब अगर इस मुकाबले पर एक नज़र डालें तो बड़े मंच पर बड़ा खिलाड़ी आगे आकर प्रदर्शन करता है ऐसा मुंबई के लिए एक बार फिर से नताली स्कीवर ने साबित कर दिया| पहली इनिंग्स में 72 रनों की खेली गई उनकी अर्धशतकीय पारी ने ना केवल टीम को मुश्किल परिस्थिति से उभारा बल्कि अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 182 रनों का सम्मानजनक स्कोर भी खड़ा कर दिया जो इस हाई प्रेशर गेम में यूपी के लिए सर दर्द बन गया|
!
क्या कमाल का मुकाबला रहा है आज इस टीम के लिए| बड़े मुकाबले में मुंबई की टीम असरदार साबित होती है और उनके बड़े खिलाड़ियों ने इस अहम मंच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को ट्रॉफी के एकदम नज़दीक ला खड़ा किया है| पॉइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे पायदान की टीम हमेशा से इस फाइनल मुकाबले की हक़दार थी और वही दो टीम यहाँ पहुंची भी है| मेग लैनिंग एंड कम्पनी अब आप हो जाइये खबरदार क्योंकि मुंबई पलटन ने एक बार फिर से जीत की लय हासिल कर ली है तो अब उनका अगला शिकार आप बन सकती हैं|
!
मुंबई बनाम दिल्ली!! विमेंस टी20 लीग का फाइनल मुकाबला अब इन दोनों टीम के बीच खेला जाएगा| इस लीग के बीच में मुंबई की लगातार पांच जीत के बाद उनके विजय रथ को यूपी ने ही रोका था और आज पलटन ने उसका बदला लेते हुए उन्हें करारी शिकस्त दी और प्रतियोगिता से बाहर कर दिया है| एक शानदार प्रदर्शन के बाद यूपी की टीम का सफर अब यहाँ पर हुआ समाप्त और 72 रनों की इस महत्वपूर्ण जीत के साथ मुंबई पहुँच गई है फाइनल में जहाँ दिल्ली उनका इंतज़ार कर रही थी|
17.4
W
सायका इशाक to राजेशवरी गायकवाड
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! इसी के साथ मुंबई ने यूपी को 72 रनों से शिकस्त देते हुए विमेंस टी20 लीग के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!!! सायका इशाक के हाथ लगी विकेट!! राजेशवरी गायकवाड 5 रन बनाकर पवेलियन लौटी| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न होती हुई अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| इसी दौरान मुंबई टीम की सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|
MIW vs UPW, Eliminator
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस एलिमिनेटर मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात 26 मार्च को फ़ाइनल मैच के साथ जो मुंबई और दिल्ली के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नताली स्कीवर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे स्कीवर ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी थी और मुझे बल्लेबाज़ी करने में काफी आनंद आ रहा था| जाते-जाते नताली ने बताया कि मैं फ़ाइनल खेलने के लिए काफी उत्साहित हूँ|
विनिंग कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि ये पूरी टीम की जीत है| हमने इसके लिए काफी मेहनत की थी और खुश हूँ कि हम एक बेहतर प्रदर्शन के बाद विनिंग साइड पर खड़े हैं| इस्सी वोंग की हैट्रिक पर कहा कि वो कमाल की गेंदबाज़ हैं और मैं हमेशा से उनके ऊपर गेंदबाजी में भरोसा करती हूँ| इसके बाद नताली की बल्लेबाज़ी पर बोली कि वो दुनिया की सर्वश्रेष्ट खिलाड़ियों में से एक हैं और आज उन्होंने एक और बार हमारे लिए मैच विनिंग पारी खेली है| जाते-जाते कहा कि अब हम फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए उसे जीतने को देखेंगे|
मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आई यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बताया कि हमने अगर स्कीवर को जीवनदान नहीं दिया होता तो शायद मुंबई इतना बड़ा स्कोर बोर्ड पर नहीं लगा पाती| आगे एलिसा ने कहा कि इस लीग में हमारी ताक़त हमारी गेंदबाज़ी रही थी लेकिन इस निर्णायक मैच में हम बेहतर नहीं कर सके| जाते-जाते हीली ने बताया कि हमारी टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और किरण उन सब में से एक हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
टॉस जीतकर एलिसा हीली का चेज़ करने का फैसला उन्हें काफी महंगा पड़ गया| किरण नवगिरे (43) को छोड़ दें तो कोई भी दूसरी बल्लेबाज़ यूपी के लिए आज कुछ भी नहीं कर पाई और खुद को मिले मौके को गँवा बैठी| बल्लेबाज़ी में मुंबई की तरफ से स्कीवर ने कमाल की पारी खेली तो गेंदबाजी में इस्सी वोंग ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई| अब जीत के रथ पर सवार मुंबई की टीम यहाँ से और भी खतरनाक बनकर फाइनल में उतरेगी जो दिल्ली की टीम के लिए किसी तूफ़ान से कम नहीं होगा|
बहरहाल ये तो आगे की बात है लेकिन अब अगर इस मुकाबले पर एक नज़र डालें तो बड़े मंच पर बड़ा खिलाड़ी आगे आकर प्रदर्शन करता है ऐसा मुंबई के लिए एक बार फिर से नताली स्कीवर ने साबित कर दिया| पहली इनिंग्स में 72 रनों की खेली गई उनकी अर्धशतकीय पारी ने ना केवल टीम को मुश्किल परिस्थिति से उभारा बल्कि अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 182 रनों का सम्मानजनक स्कोर भी खड़ा कर दिया जो इस हाई प्रेशर गेम में यूपी के लिए सर दर्द बन गया|
क्या कमाल का मुकाबला रहा है आज इस टीम के लिए| बड़े मुकाबले में मुंबई की टीम असरदार साबित होती है और उनके बड़े खिलाड़ियों ने इस अहम मंच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को ट्रॉफी के एकदम नज़दीक ला खड़ा किया है| पॉइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे पायदान की टीम हमेशा से इस फाइनल मुकाबले की हक़दार थी और वही दो टीम यहाँ पहुंची भी है| मेग लैनिंग एंड कम्पनी अब आप हो जाइये खबरदार क्योंकि मुंबई पलटन ने एक बार फिर से जीत की लय हासिल कर ली है तो अब उनका अगला शिकार आप बन सकती हैं|
मुंबई बनाम दिल्ली!! विमेंस टी20 लीग का फाइनल मुकाबला अब इन दोनों टीम के बीच खेला जाएगा| इस लीग के बीच में मुंबई की लगातार पांच जीत के बाद उनके विजय रथ को यूपी ने ही रोका था और आज पलटन ने उसका बदला लेते हुए उन्हें करारी शिकस्त दी और प्रतियोगिता से बाहर कर दिया है| एक शानदार प्रदर्शन के बाद यूपी की टीम का सफर अब यहाँ पर हुआ समाप्त और 72 रनों की इस महत्वपूर्ण जीत के साथ मुंबई पहुँच गई है फाइनल में जहाँ दिल्ली उनका इंतज़ार कर रही थी|
आउट!!! एलबीडबल्यू!!! इसी के साथ मुंबई ने यूपी को 72 रनों से शिकस्त देते हुए विमेंस टी20 लीग के फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!!! सायका इशाक के हाथ लगी विकेट!! राजेशवरी गायकवाड 5 रन बनाकर पवेलियन लौटी| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न होती हुई अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| इसी दौरान मुंबई टीम की सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|