जिसके बाद तो फिर विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार रहा और एक-एक करते हुए बल्लेबाज़ आती रही और पवेलियन की ओर जाती रही| इसी बीच एक छोर से एलिस पेरी (29) ने संभलकर खेला और स्कोर बोर्ड को आगे की ओर ले जाने लगी| ऐसे में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी ओपनिंग गेंदबाज़ नताली स्कीवर के हाथों में गेंद थमाई और उन्होंने आकर पहले पेरी का विकेट लिया तो उसके बाद श्रेयंका पाटिल को उसी ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाकर अपनी कप्तान को ख़ुश कर दिया| अंत में बल्लेबाज़ी करने आई रिचा घोष (29) ने कुछ बड़े-बड़े शॉट लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 125 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच मुंबई टीम को एमेलिया कर ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि नताली स्कीवर और इस्सी वोंग के हाथ 2-2 सफ़लता आई| वहीँ सायका इशाक ने 1 विकेट अपने नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या मुंबई की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती है? या फिर बैंगलोर के हाथ जीत आती है? तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में बने रहिये हमारे साथ|
!
मुंबई टीम की गेंदबाजों ने दिखाया अपना जलवा!! बैंगलोर जैसी ख़तरनाक बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को 125 रनों पर रोका!! वहीँ एलिस पेरी और रिचा घोष के द्वारा खेली गई छोटी-छोटी पारियों के दम पर बैंगलोर ने मुंबई के सामने 126 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने आई मंधाना की सेना को पहला ही झटका इनफॉर्म बल्लेबाज़ सोफी डिवाइन के रूप में लगा| सिंगल के चक्कर में सोफी ने शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया| जिसके बाद एक बार फिर से स्मृति मंधाना (24) ने ख़राब शॉट खेला और स्पिनर का शिकार बन गई| वहीँ हीथर नाइट (12) ने आकर पेरी के साथ कुछ देर क्रीज़ पर बिताया और रन बनाने लगी| तभी एमेलिया कर ने आकर उनकी भी पारी का अंत कर दिया और बैंगलोर की टीम को बैक फुट पर ला दिया|
19.6
W
इस्सी वोंग to दिशा कासत
आउट!! क्लीन बोल्ड!! वोंग ने बेहतरीन यॉर्कर के साथ दिशा की पारी का अंत कर दिया| इसी एक साथ 125 रनों पर बैंगलोर की पारी हुई समाप्त यानी अब मुंबई के सामने 126 रनों का लक्ष्य होगा| गेंदबाज़ वोंग ने इस बार पूरी ताक़त के साथ एक यॉर्कर गेंद डाली और बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी गति से बीट करते हुए उसका मिडिल स्टम्प उड़ा दिया|
19.5
1
इस्सी वोंग to आशा शोभना
लो फुल टॉस गेंद| फाइन लेग की तरफ उसे पुल किया, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
19.4
2
इस्सी वोंग to आशा शोभना
बेहतरीन फील्डिंग लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर फील्डर द्वारा| फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक दिया| बल्लेबाज़ को महज़ दो ही रन मिल पाया|
19.4
1 wd
इस्सी वोंग to आशा शोभना
वाइड! डाउन द लेग साइड डाली गई गेंद| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
19.3
1
इस्सी वोंग to दिशा कासत
एक और सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
19.2
1
इस्सी वोंग to आशा शोभना
सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
19.1
W
इस्सी वोंग to रिचा घोष
आउट!! कैच आउट!! कॉट एमेलिया कर बोल्ड इस्सी वोंग| 29 रनों पर रिचा की बेहतरीन पारी का अंत हुआ| लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर इस बार रिचा ने एक बड़ा शॉट खेला| टाइम नहीं कर पाई और गेंद के नीचे आते हुए फील्डर एमेलिया ने एक बढ़िया जज कैच लपक लिया| मुंबई की टीम अब पूरी तरह से इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई दिख रही है| 119/8 बैंगलोर|
18.6
1
एमेलिया कर to रिचा घोष
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
18.5
4
एमेलिया कर to रिचा घोष
चौका! इस बार गैप में गेंद को खेला और बाउंड्री हासिल हो ही गई| छोटी गेंद पर एक बार फिर से करारा शॉट मिड विकेट के ऊपर से खेला गया चार रनों के लिए|
18.4
1
एमेलिया कर to दिशा कासत
छोटी गेंद, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
18.3
0
एमेलिया कर to दिशा कासत
कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
18.2
1
एमेलिया कर to रिचा घोष
हवा में थी लॉन्ग ऑन की तरफ ये गेंद| फील्डर वोंग उसके नीचे आई लेकिन कैच को लपक नहीं पाई| शायद उनकी आँखों में धूप आई थी इस वजह से मिस जज कर बैठी| बल्लेबाज़ को मिला जीवनदान|
18.1
4
एमेलिया कर to रिचा घोष
चौका! इस बार बाहरी किनारा लेकर स्लिप के खाली स्थान से थर्ड मैन बाउंड्री के पार चली गई गेंद चार रनों के लिए| दूर से ही इस गेंद को खेलने गई थी इस वजह से चकमा खाई|
17.6
0
सायका इशाक to दिशा कासत
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हुआ|
17.5
W
सायका इशाक to मेगन शूट
आउट!! एलबीडबल्यू!! फील्डिंग टीम का रिव्यु सफल हो गया यहाँ पर| खतरनाक शूट को जाना होगा वापिस| एलबीडबल्यू की अपील थी, अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया, फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद सीधा जाकर लेग स्टम्प को हिट कर रही थी| इस वजह से थर्ड अम्पायर ने भी इसे आउट करार दिया| विकेट लाइन की गेंद पर स्वीप शॉट लगाने गई थी और टर्न से बीट हुई| बॉल सीधा जाकर पैड्स पर लग गई जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई| 108/7 बैंगलोर|
17.4
1
सायका इशाक to रिचा घोष
इस बार छोटी गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बना|
17.3
6
सायका इशाक to रिचा घोष
छक्का! एक और बिगी रिचा के बल्ले से आता हुआ| इस बार आगे की गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा और बढ़िया टाइमिंग के चलते छह रन्स हासिल किये|
RCB vs MI Live
...दूसरी पारी...
जिसके बाद तो फिर विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार रहा और एक-एक करते हुए बल्लेबाज़ आती रही और पवेलियन की ओर जाती रही| इसी बीच एक छोर से एलिस पेरी (29) ने संभलकर खेला और स्कोर बोर्ड को आगे की ओर ले जाने लगी| ऐसे में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी ओपनिंग गेंदबाज़ नताली स्कीवर के हाथों में गेंद थमाई और उन्होंने आकर पहले पेरी का विकेट लिया तो उसके बाद श्रेयंका पाटिल को उसी ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाकर अपनी कप्तान को ख़ुश कर दिया| अंत में बल्लेबाज़ी करने आई रिचा घोष (29) ने कुछ बड़े-बड़े शॉट लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 125 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच मुंबई टीम को एमेलिया कर ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि नताली स्कीवर और इस्सी वोंग के हाथ 2-2 सफ़लता आई| वहीँ सायका इशाक ने 1 विकेट अपने नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या मुंबई की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती है? या फिर बैंगलोर के हाथ जीत आती है? तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए रन चेज़ में बने रहिये हमारे साथ|
मुंबई टीम की गेंदबाजों ने दिखाया अपना जलवा!! बैंगलोर जैसी ख़तरनाक बल्लेबाज़ी लाइनअप वाली टीम को 125 रनों पर रोका!! वहीँ एलिस पेरी और रिचा घोष के द्वारा खेली गई छोटी-छोटी पारियों के दम पर बैंगलोर ने मुंबई के सामने 126 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने आई मंधाना की सेना को पहला ही झटका इनफॉर्म बल्लेबाज़ सोफी डिवाइन के रूप में लगा| सिंगल के चक्कर में सोफी ने शून्य के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया| जिसके बाद एक बार फिर से स्मृति मंधाना (24) ने ख़राब शॉट खेला और स्पिनर का शिकार बन गई| वहीँ हीथर नाइट (12) ने आकर पेरी के साथ कुछ देर क्रीज़ पर बिताया और रन बनाने लगी| तभी एमेलिया कर ने आकर उनकी भी पारी का अंत कर दिया और बैंगलोर की टीम को बैक फुट पर ला दिया|
आउट!! क्लीन बोल्ड!! वोंग ने बेहतरीन यॉर्कर के साथ दिशा की पारी का अंत कर दिया| इसी एक साथ 125 रनों पर बैंगलोर की पारी हुई समाप्त यानी अब मुंबई के सामने 126 रनों का लक्ष्य होगा| गेंदबाज़ वोंग ने इस बार पूरी ताक़त के साथ एक यॉर्कर गेंद डाली और बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी गति से बीट करते हुए उसका मिडिल स्टम्प उड़ा दिया|
लो फुल टॉस गेंद| फाइन लेग की तरफ उसे पुल किया, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
बेहतरीन फील्डिंग लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर फील्डर द्वारा| फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक दिया| बल्लेबाज़ को महज़ दो ही रन मिल पाया|
वाइड! डाउन द लेग साइड डाली गई गेंद| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
एक और सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
सिंगल, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
आउट!! कैच आउट!! कॉट एमेलिया कर बोल्ड इस्सी वोंग| 29 रनों पर रिचा की बेहतरीन पारी का अंत हुआ| लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर इस बार रिचा ने एक बड़ा शॉट खेला| टाइम नहीं कर पाई और गेंद के नीचे आते हुए फील्डर एमेलिया ने एक बढ़िया जज कैच लपक लिया| मुंबई की टीम अब पूरी तरह से इस मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाती हुई दिख रही है| 119/8 बैंगलोर|
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
चौका! इस बार गैप में गेंद को खेला और बाउंड्री हासिल हो ही गई| छोटी गेंद पर एक बार फिर से करारा शॉट मिड विकेट के ऊपर से खेला गया चार रनों के लिए|
छोटी गेंद, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
हवा में थी लॉन्ग ऑन की तरफ ये गेंद| फील्डर वोंग उसके नीचे आई लेकिन कैच को लपक नहीं पाई| शायद उनकी आँखों में धूप आई थी इस वजह से मिस जज कर बैठी| बल्लेबाज़ को मिला जीवनदान|
चौका! इस बार बाहरी किनारा लेकर स्लिप के खाली स्थान से थर्ड मैन बाउंड्री के पार चली गई गेंद चार रनों के लिए| दूर से ही इस गेंद को खेलने गई थी इस वजह से चकमा खाई|
फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हुआ|
आउट!! एलबीडबल्यू!! फील्डिंग टीम का रिव्यु सफल हो गया यहाँ पर| खतरनाक शूट को जाना होगा वापिस| एलबीडबल्यू की अपील थी, अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया, फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद सीधा जाकर लेग स्टम्प को हिट कर रही थी| इस वजह से थर्ड अम्पायर ने भी इसे आउट करार दिया| विकेट लाइन की गेंद पर स्वीप शॉट लगाने गई थी और टर्न से बीट हुई| बॉल सीधा जाकर पैड्स पर लग गई जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई| 108/7 बैंगलोर|
इस बार छोटी गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बना|
छक्का! एक और बिगी रिचा के बल्ले से आता हुआ| इस बार आगे की गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा और बढ़िया टाइमिंग के चलते छह रन्स हासिल किये|