आरसीबी vs गुजरात जायंट्स

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से होगी आपसे मुलाकात 20 मार्च को डबल हेडर के पहले मैच के साथ जो गुजरात और यूपी के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सोफी डिवाइन को उनकी आतिशी पारी के लिए दिया गया| इसी के साथ उन्हें ऑरेंज कैप भी दिया गया| 99 रन पर आउट होने पर कहा कि मैं उस वक्त ज्यादा सोच नहीं रही थी| मेरा प्लान था कि जिस अंदाज़ में खेल रही हूँ वैसे ही खेलती जाऊं| परिस्थिति को देखने और परखने के बाद मैंने इस अंदाज़ में खेलना सही समझा और खुश हूँ कि ये कारनामा कर पाई| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाजी करना मेरे लिए अच्छी बात है| हमारे गेंदबाजों ने भी यहाँ पर कमाल का प्रदर्शन किया है| जो सिक्स मैंने 94 मीटर का मारा था वो आज का मेरा सबसे शानदार शॉट था|

  3. !

    विनिंग कप्तान स्मृति मंधाना ने बात करते हुए कहा कि इस जीत से काफी खुश हूँ| पिछले मुकाबले को जीतने के बाद हमें काफी मोमेंटम मिला था लेकिन आज की इस जीत से बेहद खुश हूँ| सोफी ने जिस तरह की बल्ल्बाज़ी की है वो काफी कम देखने को मिलती है| हमने गेंदबाजी करते हुए उन्हें 10 से 15 रन कम पर रोका| दूसरे छोर पर खड़े रहकर सोफी की इस पारी को देखने का मज़ा ही कुछ और था| हमने इस प्रतियोगिता के लिए काफी प्लान बनाया था लेकिन वो शुरू के कुछ मैचों में हमारे अनुसार नहीं जा सका लेकिन उससे टीम का मनोबल कम नहीं हुआ है|

  4. !

    गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने यहाँ पर बात करते हुए कहा कि आज मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं। सोफी ने आज एक बेमिसाल पारी खेली है जिसका कोई जवाब नहीं| आगे कहा कि क्रिकेट के खेल में ऐसा होता है| हमने बल्लेबाज़ी तो अच्छी की लेकिन गेंदबाज़ी में हमसे काफी चूक हुई जो हमारी हार का कारण बनी|

  5. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  6. !

    ये एक मास्टर पारी थी जिसे सभी ने सराहा है| पहली पारी में लौरा वोलवार्ट और ऐश्ले गार्डनर की तरफ से एक शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली थी लेकिन सोफी की इस पारी ने उसे अपने बहाव में बहा दिया| जब गुजरात ने बोर्ड पर 188 रन्स लगाए थे तब ऐसा लगा था कि बैंगलोर शायद इसे चेज़ नहीं कर पाए लेकिन फिर वो हुआ जिसका अंदाजा खुद बैंगलोर की टीम को भी नहीं था| हर एक गेंदबाज़ बचने की कोशिश में था लेकिन डिवाइन आज किसी को बक्शने के मूड में नहीं थी| खैर जो भी हो बैंगलोर के लिए कुछ तो मोमेंटम हासिल हुआ वो सबसे बड़ी बात है|

  7. !

    सोफी डिवाइन  यु ब्यूटी!! वन वुमन शो!! शतक भले ही न बन पाया लेकिन ये 99 रनों की पारी एक लम्बे समय तक इस क्रिकेट के इतिहास में याद रखी जायेगी| ओहोहो दिल खुश हो गया इस तरह की बेमिसाल और ऐतिहासिक पारी देखकर| गुजरात की टीम, आपकी कोई ग़लती नहीं है यहाँ पर| दरअसल आज एक क्लास खिलाड़ी का दिन था जिसने अपने तूफ़ान में सबको उड़ा दिया| 27 गेंद पहले 8 विकेट से इस बड़ी जीत के साथ बैंगलोर को काफी ख़ुशी मिली होगी| गुजरात की कप्तान और उनके गेंदबाजों को समझ ही नहीं आया कि आज क्या हो रहा था उनके साथ|

  8. 15.3
    1
    स्नेह राणा to एलिस पेरी

    सिंगल के साथ बैंगलोर ने 8 विकटों से ये मुकाबला जीत लिया है| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी आज इस टीम की तरफ से देखने को मिली है| गुजरात को मिली एक करारी हार| लो फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन हासिल करते हुए शानदार जीत का जश्न मनाया|

  9. 15.2
    1
    स्नेह राणा to हीथर नाइट

    सिंगल और इसी के साथ स्कोर बराबर हो गया| बैक फुट से गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया|

  10. 15.1
    4
    स्नेह राणा to हीथर नाइट

    चौका! जीत से अब 2 रन दूर बैंगलोर| लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे थर्ड मैन की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

  11. 14.6
    1
    किम गार्थ to हीथर नाइट

    सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला और एक रन हासिल कर लिया|

  12. 14.5
    0
    किम गार्थ to हीथर नाइट

    इस बार धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को छकाया| आउट साइड एज लेकर कीपर की तरफ टप्पा खाने के बाद गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|

  13. 14.4
    0
    किम गार्थ to हीथर नाइट

    इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया|

  14. 14.3
    4
    किम गार्थ to हीथर नाइट

    चौका! महज़ एक हल्का सा फ्लिक किया था गेंद को और बाउंड्री हासिल किया| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया था| लक्ष्य से अब 7 रन दूर बैंगलोर|

  15. 14.2
    1
    किम गार्थ to एलिस पेरी

    इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

  16. 14.1
    1
    किम गार्थ to हीथर नाइट

    सिंगल| पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर खेला और सिंगल हासिल किया|

  17. 13.6
    1
    तनुजा कंवर to हीथर नाइट

    सिंगल के साथ हुई एक बढ़िया ओवर की समाप्ति| इस बार कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए| लक्ष्य से अब 13 रन दूर|

  18. 13.5
    0
    तनुजा कंवर to हीथर नाइट

    डॉट बॉल, बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका| कोई रन नहीं होगा|

  19. 13.4
    1
    तनुजा कंवर to एलिस पेरी

    बाई के रूप में आया सिंगल| कीपर से हुई थी गेंद जिसकी वजह से एक रन भागने का मौका बन गया|

  20. 13.3
    1
    तनुजा कंवर to हीथर नाइट

    1 रन, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow