तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नए मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो गुजरात और दिल्ली के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
!
मैच जीतकर बात करने आई यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसके बाद एलिसा ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया और जीत हासिल की| आगे एलिसा ने कहा कि मैंने सलामी बल्लेबाज़ी में बदलाव किया क्यों कि मैंने देविका वैद्य को पहले भी बल्लेबाज़ी करते हुए देखा है और उन्हें मैं ऊपर ही खेलता हुआ देखना चाहती हूँ| जाते-जाते एलिसा हीली ने बताया कि हम लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करना चाहते थे जोकि हमने कर लिया|
!
मैच गंवाकर बात करने आई बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि पिछले चार मुकाबलों से ऐसा हो रहा है कि हम बेहतर शुरुआत करते है और बाद में विकेट्स गिरती जाती है| आगे मंधाना ने कहा कि हम एक संतुलित टीम बनाने को देखा रहे हैं| जाते-जाते स्मृति मंधाना ने बताया कि हम अपनी परिस्थितियों को सही करने के ऊपर ध्यानदे रहे हैं|
!
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
!
वहीँ एक तरफ से कप्तान एलिसा हीली ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| ऐसे में बैंगलोर की टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने लगातार गेंदबाज़ी में बदलाव किया लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी| यूपी की टीम ने 42 गेंदों पहले ही मुकाबले को अपने नाम करते हुए बड़ी जीत हासिल की और 2 अहम अंक भी अपने नाम किया| इसी बीच बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन किसी भी गेंदबाज़ ने उन्हें विकेट निकालकर नहीं दिया| जिसके कारण आसानी स यूपी ने मुकाबले को अपने नाम आर लिया|
!
यूपी की टीम के हाथ लगी विमेंस टी20 लीग की दूसरी जीत यहाँ पर!!! कप्तान ने खेली 96 रनों की नाबाद कप्तानी पानी और टीम को जीत के पार पहुँचाया!!! यूपी ने बैंगलोर को 10 विकटों से दी करारी शिकस्त!! जिस बड़ी जीत की तलाश में थी एलिसा हीली वो उन्हें हासिल होती हुई!! 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई यूपी की सलामी जोड़ी ने शानदार अंदाज़ में शुरुआत की| एक तरफ से कप्तान एलिसा हीली (96) नाबाद ने लगातार बड़े-बड़े शॉट लगाने का ज़िम्मा उठाया| तो दूसरी तरफ से देविका वैद्य (36) ने भी अपनी कप्तान का पूरा साथ दिया और जैसे ही उन्हें अपने पाले में गेंद मिली उसे उन्होंने सीमा रेखा के पार भेजा| दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से खेलकर 10वें ओवर की शुरुआत में ही 100 रनों के अकड़े को पार कर लिया|
12.6
1
श्रेयंका पाटिल to एलिसा हीली
सिंगल!!! इसी के साथ यूपी ने बैंगलोर की टीम को 10 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!!! कप्तान एलिसा हीली ने विनिंग शॉट लगाया!!! आगे आकर गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई बॉल और एक रन मिल गया|
12.5
4
श्रेयंका पाटिल to एलिसा हीली
चौका!!! स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!!! यूपी को अब जीत के लिए 1 रन चाहिए| अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया कवर्स की ओर और बाउंड्री हासिल की|
12.4
1
श्रेयंका पाटिल to देविका वैद्य
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
12.3
4
श्रेयंका पाटिल to देविका वैद्य
चौका!!! देविका वैद्य के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! यूपी की टीम को अब जीत के लिए बस 6 रनों की दरकार है!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
12.2
1
श्रेयंका पाटिल to एलिसा हीली
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
12.1
1
श्रेयंका पाटिल to देविका वैद्य
आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
11.6
1
एलिस पेरी to देविका वैद्य
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
11.5
1
एलिस पेरी to एलिसा हीली
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
11.4
4
एलिस पेरी to एलिसा हीली
चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
11.3
2
एलिस पेरी to एलिसा हीली
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|
11.2
0
एलिस पेरी to एलिसा हीली
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
11.1
4
एलिस पेरी to एलिसा हीली
चौका! काफी शानदार खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और लेट कट किया थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से चार रन मिल गए|
10.6
0
एरिन बर्न्स to देविका वैद्य
नॉट आउट!!! बैंगलोर टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि पिचिंग लेग थी बॉल| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
RCB vs UPW Live
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नए मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो गुजरात और दिल्ली के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैच जीतकर बात करने आई यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिसके बाद एलिसा ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया और जीत हासिल की| आगे एलिसा ने कहा कि मैंने सलामी बल्लेबाज़ी में बदलाव किया क्यों कि मैंने देविका वैद्य को पहले भी बल्लेबाज़ी करते हुए देखा है और उन्हें मैं ऊपर ही खेलता हुआ देखना चाहती हूँ| जाते-जाते एलिसा हीली ने बताया कि हम लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करना चाहते थे जोकि हमने कर लिया|
मैच गंवाकर बात करने आई बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि पिछले चार मुकाबलों से ऐसा हो रहा है कि हम बेहतर शुरुआत करते है और बाद में विकेट्स गिरती जाती है| आगे मंधाना ने कहा कि हम एक संतुलित टीम बनाने को देखा रहे हैं| जाते-जाते स्मृति मंधाना ने बताया कि हम अपनी परिस्थितियों को सही करने के ऊपर ध्यानदे रहे हैं|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ एक तरफ से कप्तान एलिसा हीली ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया| ऐसे में बैंगलोर की टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने लगातार गेंदबाज़ी में बदलाव किया लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी| यूपी की टीम ने 42 गेंदों पहले ही मुकाबले को अपने नाम करते हुए बड़ी जीत हासिल की और 2 अहम अंक भी अपने नाम किया| इसी बीच बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन किसी भी गेंदबाज़ ने उन्हें विकेट निकालकर नहीं दिया| जिसके कारण आसानी स यूपी ने मुकाबले को अपने नाम आर लिया|
यूपी की टीम के हाथ लगी विमेंस टी20 लीग की दूसरी जीत यहाँ पर!!! कप्तान ने खेली 96 रनों की नाबाद कप्तानी पानी और टीम को जीत के पार पहुँचाया!!! यूपी ने बैंगलोर को 10 विकटों से दी करारी शिकस्त!! जिस बड़ी जीत की तलाश में थी एलिसा हीली वो उन्हें हासिल होती हुई!! 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई यूपी की सलामी जोड़ी ने शानदार अंदाज़ में शुरुआत की| एक तरफ से कप्तान एलिसा हीली (96) नाबाद ने लगातार बड़े-बड़े शॉट लगाने का ज़िम्मा उठाया| तो दूसरी तरफ से देविका वैद्य (36) ने भी अपनी कप्तान का पूरा साथ दिया और जैसे ही उन्हें अपने पाले में गेंद मिली उसे उन्होंने सीमा रेखा के पार भेजा| दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से खेलकर 10वें ओवर की शुरुआत में ही 100 रनों के अकड़े को पार कर लिया|
सिंगल!!! इसी के साथ यूपी ने बैंगलोर की टीम को 10 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!!! कप्तान एलिसा हीली ने विनिंग शॉट लगाया!!! आगे आकर गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई बॉल और एक रन मिल गया|
चौका!!! स्कोर बराबर होता हुआ यहाँ पर!!! यूपी को अब जीत के लिए 1 रन चाहिए| अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया कवर्स की ओर और बाउंड्री हासिल की|
फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
चौका!!! देविका वैद्य के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! यूपी की टीम को अब जीत के लिए बस 6 रनों की दरकार है!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|
आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, दो रन मिले|
प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
चौका! काफी शानदार खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और लेट कट किया थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से चार रन मिल गए|
नॉट आउट!!! बैंगलोर टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! लेग स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और अंदर की ओर आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि पिचिंग लेग थी बॉल| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|