MI vs RCB

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नए मुकाबले के साथ होगी आपसे मुलाकात जो दिल्ली और यूपी के बीच नवी मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हेली मैथ्यूज़ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया| आगे मैथ्यूज़ ने कहा कि आज मैं एक लम्बी पारी खेलने को देख रही थी और खुश हूँ कि उसमें कामयाब हो पाई| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हरमनप्रीत कौर बेहतरीन कप्तानी कर रही हैं और उनके साथ खेलकर मुझे आनंद आ रहा है|

  3. !

    मुकाबला जीतने के बाद बात करने आई मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि ये एक शानदार जीत है हमारे लिए| बल्लेबाज़ी अच्छी थी लेकिन आज हमारी गेंदबाजी ज्यादा बेहतर हुई| हम खुद को बैक करना चाहते थे चेज़ करते हुए और हमने वो किया| टीम में सबको अपनी भूमिका पता है और उस अनुसार प्रदर्शन कर रही हैं|

  4. !

    मैच गंवाकर बात करने आई बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि हमने जैसा सोचा था वैसा हुआ नहीं और हम इस पिच पर बड़ा टोटल नहीं खड़ा कर पाए| आगे मंधाना ने कहा कि हमने यहाँ पर संभलकर नहीं खेला और विकटों को गंवाते चले गए| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमने भले ही अपने दो मुकाबले को गंवा दिया हो लेकिन आगे अब हम जीत की हर मुमकिन कोशिश करेंगे|

  5. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  6. !

    हेली मैथ्यूज ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया और अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टीम की जीत सुनिश्चित कर दी| पहले गेंदबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने तीन बड़े विकेट्स अपने नाम किये और फिर अर्धशतक जड़कर अपने नाम का सिक्का मुंबई के इस मैदान पर जमा दिया| इस पूरे मुकाबले में मुंबई ने रन चेज़ के दौरान विरोधी टीम को ऊपर आने का एक भी मौका नहीं दिया और लगातार काउंटर अटैक के साथ समझदारी भरा क्रिकेट खेलती नज़र आई| 34 गेंद पहले 9 विकटों की ये बड़ी जीत मुंबई के खैमे में ख़ुशी की लहर दौड़ा देगी| अब देखना ये है कि इस करारी हार के बाद क्या बैंगलोर की टीम यहाँ से प्रतियोगिता में वापसी कर पाएगी या उनके हौंसले पूरी तरह से पस्त हो जायेंगे|

  7. !

    हरमनप्रीत कौर की इस टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी से पहले गुजरात तो अब उसके बाद बैंगलोर की टीम को चारो खाने चित कर दिया है| एक और कम्प्लीट डॉमिनेंस कहा जाएगा इसे| इससे बेहतर शुरुआत इस प्रतियोगिता में इस टीम की नहीं हो सकती है| टॉस भले ही आज हरमनप्रीत के पक्ष में नहीं गया लेकिन उसके बाद के सभी फैसले उनके हक में जाते दिखे हैं| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 155 रन तो बोर्ड पर लगाए लेकिन मुंबई की शानदार बल्लेबाज़ी लाइन अप के सामने आज उनकी एक ना चली|

  8. !

    वाओ!! मुंबई पलटन, यु ब्यूटी!!! 2 में से 2 जीत मुंबई के खाते में जाती हुई| बैंगलोर के हाथ लगी एक और हार| अभी तक स्मृति मंधाना एंड कम्पनी ने इस प्रतियोगिता में अपना जीत का खाता नहीं खोला है जबकि मुंबई के पास 4 अंक हो गए हैं| विमेंस टी20 लीग के इस चौथे मुकाबले में मुंबई की टीम ने बैंगलोर के सामने 9 विकटों की बड़ी जीत दर्ज की है| एक बार फिर से बैंगलोर की तगड़ी गेंदबाजी विफल होती नज़र आई जबकि मुंबई ने हर डिपार्टमेंट में शानदार काम किया है|

  9. 14.2
    4
    एलिस पेरी to नताली स्कीवर

    एक और चौका!!! इसी के साथ ये मुकाबला मुंबई ने 9 विकटों से जीत लिए है!!! एक और बड़ी जीत हरमनप्रीत कौर की सेना ने हासिल कर ली है!!! स्कीवर ने लगाया विनिंग शॉट यहाँ पर!! मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ सभी मुंबई की टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया|

  10. 14.1
    4
    एलिस पेरी to नताली स्कीवर

    चौका!!! इसी के साथ स्कोर बराबर होता हुआ और साथ में नताली स्कीवर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया!! इस बार ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से शॉट लगाया और चौका बटोरा|

  11. 13.6
    1
    प्रीति बोस to नताली स्कीवर

    सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! मुंबई की टीम को अब जीत के लिए बस 5 रनों की दरकार है!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ओवर कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में जा गिरी गेंद, बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

  12. 13.5
    1
    प्रीति बोस to हेली मैथ्यूज़

    ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

  13. 13.4
    1
    प्रीति बोस to नताली स्कीवर

    सिंगल!! ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर 1 रन निकाला|

  14. 13.3
    1
    प्रीति बोस to हेली मैथ्यूज़

    बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

  15. 13.2
    1
    प्रीति बोस to नताली स्कीवर

    ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

  16. 13.1
    1
    प्रीति बोस to हेली मैथ्यूज़

    बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

  17. 12.6
    1
    श्रेयंका पाटिल to हेली मैथ्यूज़

    इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

  18. 12.5
    4
    श्रेयंका पाटिल to हेली मैथ्यूज़

    चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर मैथ्यूज़ के बल्ले से आती हुई!! ख़राब फील्डिंग पॉइंट पर मौजूद खिलाड़ के द्वारा देखने को मिली| एक और बाउंड्री यहाँ पर बैंगलोर की टीम ने मिसफील्ड के रूप में दे दी है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट लगाया| फील्डर से हुई मिसफील्ड और गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

  19. 12.4
    4
    श्रेयंका पाटिल to हेली मैथ्यूज़

    चौका!!! मुंबई की टीम अब जीत से बस 20 रन दूर!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

  20. 12.3
    1
    श्रेयंका पाटिल to नताली स्कीवर

    पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow