UP Warriorz vs Gujarat Giants, 3rd Match

Last 10 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात विमेंस टी20 लीग के चौथे मैच के साथ जो बैंगलोर और मुंबई के बीच ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ग्रेस हैरिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैंने काफी आज़ादी के साथ बल्लेबाज़ी की और शॉट लगाने को देखने लगी| आगे हैरिस ने कहा कि हमारे भाग्य ने भी आज हमारा साथ दिया और हमने मैच जीत लिया| जाते-जाते ग्रेस हैरिस ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने बेहतर प्रदर्शन किया|

  3. !

    मुकाबला जीतकर बात करने आई यूपी टीम की कप्तान एलिसा हीली ने बताया कि मैच जीतने का पूरा श्रेय निचले क्रम के बल्लेबाजों को जाता है| आगे एलिसा ने हैरिस के बारे में कहा कि उनके पास बड़े शॉट लगाने की क्षमता है और उन्होंने ये साबित भी कर दिया| जाते-जाते एलिसा हीली ने बताया कि हमने शुरुआत में काफी विकेट गंवा दिए थे लेकिन जिस तरह से हैरिस और सोफी ने बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत दिलाया वो काबिले तारीफ है|

  4. !

    मैच गंवाकर बात करने आई गुजरात टीम की कप्तान स्नेह राणा ने बताया कि मैं हार से निराशा हूँ लेकिन अपनी खिलाडियों पर मुझे गर्व है कि उन्होंने पूरी जान लगाकर खेला| आगे राणा जी ने कहा कि किम गार्थ ने अपनी अंतिम ओवर में काफी बाउंड्री दी जिसके कारण यूपी की टीम ने मुकाबले में वापसी कर लिया| जाते-जाते स्नेह राणा ने बताया कि ड्यू के कारण काफी मुश्किलें हो रही थी गेंदबाज़ी और फील्डिंग में| हमने दूसरी पारी में गेंदबाज़ी की जिसके कारण ड्यू का सामना हमें करना पड़ा|

  5. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  6. !

    वहीँ उनका पूरा साथ देते हुए दीप्ति शर्मा (11) ने सिंगल डबल बनाया और ज़्यादा किरण को स्ट्राइक देने लगी| दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की| तभी गुजरात की कप्तान ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया और किम गार्थ के हाथों में बॉल थमाई और उन्होंने ख़तरनाक दिख रही किरण का शिकार करते हुए अपनी टीम को मैच में वापसी करवाया और अंतिम के ओवरों में लगातार विकेट लेकर अपना फाईफार भी पूरा कर लिया| हालाँकि उसके बाद मैदान पर आई ग्रेस हैरिस (59) ने हार नहीं मानी और लगातार बड़े-बड़े शॉट लगाती रही| एक समय जब यूपी की टीम को करीब 3 ओवरों में 50 से ज़्यादा रनों की दरकार थी तक हैरिस ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया और छक्के चौके लगते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम को 1 गेंद पहले ही जीत के पार पहुँचा दिया|

  7. !

    विमेंस टी20 लीग का तीसरा मुकाबला रहा शानदार!! 170 रनों को चेज़ करते हुए यूपी की टीम ने जीता अपना पहला मुकाबला!!! कमाल की बल्लेबाज़ी ग्रेस हैरिस की!! किम गार्थ के फाईफ़ार पर भारी पड़ी हैरिस की नाबाद अर्धशतकीय पारी!!! 170 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई यूपी की टीम ने शुरुआत में अपनी कप्तान एलिसा हीली (7) के विकेट को गंवा दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ी पूरी तरह से डगमगाने लगी और एक-एक करके विकेट्स गिरने लगे| तभी मैदान पर आई किरण नवगिरे (53) ने शुरू में संभलकर खेलते हुए पहले स्कोर बोर्ड को चलाया तो बाद में मौका मिलते ही बड़े शॉट लगाने लगी| ऐसा ही करते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया|

  8. 19.5
    6
    ऐनाबेल सदरलैंड to ग्रेस हैरिस

    छक्का!!! इसी के साथ एक रोमांचक मुकाबले में यूपी ने गुजरात को 3 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई स्टैंड्स में छह रनों के लिए| इसी के साथ पूरी यूपी की टीम ने मनाया जीत का जश्न|

  9. 19.4
    4
    ऐनाबेल सदरलैंड to ग्रेस हैरिस

    चौका!!! स्कोर बराबर होता हुआ!!! इसी के साथ ग्रेस हैरिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| मिसफील्ड एक्स्ट्रा कवर की ओर फील्डर ने किया और मुकाबले को भी लगभग अपने हाथ से गंवा दिया है!! आगे डाली गई गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर ने वहां पर मिसफील्ड कर दिया| गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| यूपी की टीम को अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 1 रन चाहिए|

  10. !

    ओहो!!! बल्लेबाज़ ने लिया वाइड का रिव्यु...

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow