South Africa vs Netherlands

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो दोस्तों इस रोमांचक मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हम रुख करते हैं आज के दूसरे मैच की तरफ जो इसी मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा| आइये अब आपसे उस मुकाबले में होगी मुलाकात... 

  2. !

    दक्षिण अफ्रीका का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला उनके लिए काफी ग़लत साबित हो गया| हालांकि आखिरी के ओवर में थोड़ा सा लड़खड़ाई थी नीदरलैंड की टीम लेकिन रन्स इतने थे उनके पास कि जीत के लिए वो काफी थे| अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान नीदरलैंड की टीम ने आखिरी के दो ओवरों में जो 31 रन जड़े वो पूरी तरह से उनकी टीम के लिए संजीवनी बूटी का काम कर गई| एकरमन की 41 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत बोर्ड पर 158 रन्स लगाए लेकिन जिसके जवाब में प्रोटियाज़ टीम की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नज़र आई| ना चला डी कॉक का बल्ला और ना ही किलर मिलर काम आये| अंत में कुछ देर तक हेनरिक क्लासेन (21) ने खेलकर टीम को जीत की बढ़ना चाहा लेकिन वो भी प्रेशर को झेल नहीं सके और कैच आउट हो गए| जिसके बाद अफ़्रीकी टीम की जीत की उम्मीद भी समाप्त हो गई और नीदरलैंड ने बाज़ी मारी|

  3. !

    ओह, दक्षिण अफ्रीका!!! ये आपने क्या किया? अपसेट्स का रहा है ये वर्ल्ड कप और इससे बड़ा अपसेट कुछ भी नहीं हो सकता| ओह भाई मुझे तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा है| नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को रनों से मात देते हुए उनके सेमी फाइनल के क्वालिफिकेशन के सपने को पूरी तरह से चूर-चूर कर दिया| इसी के साथ भारत ने सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है| एक समय था कि ये अफ़्रीकी टीम काफी आसानी से इस सेमी फाइनल के लिए लगभग पहुँच चुकी थी लेकिन आज इस मुकाबले में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया उसे न केवल वो बल्कि क्रिकेट इतिहास भी लम्बे समय तक याद रखेगा| दक्षिण अफ्रीका की इस हार की वजह से अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच जो मुकाबला जीतेगा वो सेमी फाइनल की तरफ रुख कर जाएगा|

  4. 19.6
    4
    बास डी लीडे to एनरिक नॉर्तजे

    चौका!!!! इसी के साथ नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से शिकस्त दे दी है!!! अफ़्रीकी की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई!! वहीँ भारत ने नीदरलैंड की जीत के साथ सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

  5. 19.5
    W
    बास डी लीडे to केशव महाराज

    आउट!!! कैच आउट!!! नीदरलैंड के हाथ लगी एक और विकेट!! बास डी लीडे के हाथ लगी दूसरी विकेट| केशव महाराज 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद मैक्स ओडॉड जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 141/8 दक्षिण अफ्रीका|

  6. 19.4
    1
    बास डी लीडे to कगिसो रबाडा

    कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

  7. 19.3
    0
    बास डी लीडे to कगिसो रबाडा

    डॉट गेंद!!! मुकाबला नीदरलैंड की ओर जाता हुआ!! ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

  8. 19.2
    2
    बास डी लीडे to कगिसो रबाडा

    फ्री हिट गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

  9. 19.2
    3 nb
    बास डी लीडे to कगिसो रबाडा

    नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!!! हाई फुल टॉस डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| फील्डर ने गेंद को पकड़ा| इसी बीच लेग अम्पायर ने नो बॉल दिया|

  10. 19.2
    1 wd
    बास डी लीडे to कगिसो रबाडा

    वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

  11. 19.1
    1
    बास डी लीडे to केशव महाराज

    कैच ड्रॉप!!! लेकिन बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 5 गेंदों पर 25 रनों की दरकार होगी| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में खेला| फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद हाथ में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| एक रन मिल गया|

  12. 18.6
    1
    लोगन वैन बीक to केशव महाराज

    बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर 26 रनों की दरकार होगी|

  13. 18.5
    0
    लोगन वैन बीक to केशव महाराज

    कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

  14. 18.4
    6
    लोगन वैन बीक to केशव महाराज

    छक्का!!!! मुकाबले में अभी भी जान बाकि है!!! जी हाँ केशव महाराज ने लगा दिया है सिक्स!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 8 गेंदों पर 27 रनों की दरकार है|

  15. 18.3
    1
    लोगन वैन बीक to कगिसो रबाडा

    इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया| दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 9 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है|

  16. 18.2
    1
    लोगन वैन बीक to केशव महाराज

    बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

  17. 18.1
    1
    लोगन वैन बीक to कगिसो रबाडा

    मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

  18. 17.6
    1
    बास डी लीडे to कगिसो रबाडा

    आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला और एक रन ले लिया| दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 12 गेंदों पर 36 रनों की दरकार है|

  19. 17.5
    1
    बास डी लीडे to केशव महाराज

    इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

  20. 17.4
    1
    बास डी लीडे to कगिसो रबाडा

    बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow