ENG vs SL Live Score & Commentary

Last 10 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से कल होगी आपसे मुलाकात एक नए मैच के साथ जो दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    मुकाबला जीतकर बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने बनाया कि हम बस मुकाबले को जीतना चाहते थे जो हमने जीत लिया| आगे बटलर ने कहा कि बेन स्टोक्स ने अपनी भूमिका निभाई और अंत तक खेलकर टीम को जीत के पार ले गए| जाते-जाते बटलर ने बोला कि अब हम सेमी फ़ाइनल के लिए तैयारी करेंगे|

  3. !

    मैच गंवाकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ रन बोर्ड पर कम लगाया था हम अगर कुछ और रन बनाने में कामयाब होते तो मैच और भी अच्छा होता| आगे शनाका ने बोला कि पिच काफी धीमी थी और जैसा कि हमने देखा इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी बाद में शॉट लगाने के दिक्कत हो रही थी| जाते-जाते शनाका ने बताया कि मैं अपने सभी श्रीलंकाई समर्थकों का शुक्रिया अदा करता हूँ क्योंकि हम जहाँ भी खेलने जाते हैं हमारे समर्थक वहां मौजूद रहते हैं|

  4. !

    मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदिल राशिद को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमने मुकाबले को अपने नाम कर लिया| आगे आदिल ने कहा कि स्टोक्स ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की ओर टीम को जीत दिलाई| आदिल ने ये भी कहा कि जब मैं गेंदबाज़ी कर रहा था तो मैं धीमी गति की बॉल डालने पर ध्यान दे रहा था| जाते-जाते आदिल राशिद ने बताया कि हम अब सेमी फ़ाइनल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है|

  5. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  6. !

    जिसके बाद इंग्लैंड की पारी डगमगाने लगी और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए| इसी दौरान इंग्लिश टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स (42) ने एक तरफ से संभलकर बल्लेबाज़ी की और धीरे-धीरे रन गति को आगे की ओर ले जाने लगे| वहीँ अंत में जब 12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार थी तो स्टोक्स ने अपने साथी खिलाड़ी के साथ सिंगल डबल खेलते हुए टीम को जीत के पार पहुँचाया| हालाँकि इसी बीच श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा और लाहिरु कुमारा ने 2-2 विकेट निकालकर दिया जबकि बाकि गेंदबाजों के हाथ कोई सफलता नहीं आ सकी| वहीँ इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली तो ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड की इस जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई| 

  7. !

    डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया हुई टी20 वर्ल्ड कप से बाहर!!! बटलर की सेना ने 4 विकटों से श्रीलंकाई टीम को शिकस्त देते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है!! बेन स्टोक्स ने खेली 42 रनों की बेहतरीन पारी जिसके दम पर इंग्लैंड ने जीता मुकाबला!!! 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज़ में किया और दोनों इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 75 रन जोड़े| एक समय ऐसा लगा रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लेगी| तभी जोस बटलर (28) ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और हसरंगा का शिकार बन गए| जिसके कुछ देर बाद ही एलेक्स हेल्स (47) भी हसरंगा को अपना विकेट देते हुए पवेलियन की ओर चलते बने|

  8. 19.4
    4
    लहिरू कुमारा to क्रिस वोक्स

    चौका!!! इसी के साथ इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकटों से शिकस्त दे दी है!! साथ ही में बटलर की सेना टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ पूरी इंग्लैंड की टीम ने मनाया जश्न|

  9. 19.3
    0
    लहिरू कुमारा to क्रिस वोक्स

    डॉट गेंद!!! प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| इंग्लैंड को जीत के लिए 3 गेंदों पर 2 रनों की दरकार है|

  10. 19.2
    1
    लहिरू कुमारा to बेन स्टोक्स

    सिंगल!!! शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपर कट शॉट लगाया| थर्ड मैन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया| इंग्लैंड को जीत के लिए 4 गेंदों पर 2 रनों की दरकार है|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow