IND vs SA 5th T20I Live text commentary

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो दोस्तों, आज के इस रोमांचक मुकाबले से बस इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर आपसे होगी मुलाकात इस श्रृंखला के फाइनल मुकाबले के साथ जो कि 19 जून को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ध्यान, नमस्कार|

  2. !

    मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिनेश कार्तिक को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इसे हासिल करने के बाद बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है| मैं काफी लम्बे समय से इस वक़्त का इंतज़ार कर रहा था और आज वो पल आया है| चीजें मेरे प्लान के अनुसार जा रही हैं| मैंने अपने लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किये हैं और उसी पर टिका हुआ हूँ| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि मैं एक प्लान के साथ क्रीज़ पर उतरता हूँ| आज जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए उतरा तो परिस्थिति काफी मुश्किल हो रही थी लेकिन मैंने हार्दिक से बात की और हमने वहां पर आगे किस तरह से खेलना है उसका प्लान बनाया| फाइनल मुकाबले पर कहा कि बैंगलोर मेरा पसंदीदा मैदान है और वहां हम जीत के लिए जी जान लगाते हुए नज़र आयेंगे| राहुल भाई को इस जीत का श्रेय जाता है क्योंकि उनकी वजह से ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी सकारात्मक बना रहता है|

  3. !

    विनिंग कप्तान ऋषभ पन्त ने बात करते हुए कहा कि ये हमारी तरफ से शानदार वापसी है| गेंदबाजों ने जिस तरह से मुकाबले में बोलिंग की है वो भुलाया नहीं जाएगा लेकिन उससे पहले हार्दिक और कार्तिक की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और हमें एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया| अपनी बल्लेबाज़ी पर कहा कि मुझे इन सब बातों को नज़रअंदाज़ हुए अपने गेम पर ध्यान देना होगा| जाते-जाते पन्त ने कहा कि हम बैंगलोर में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं| 

  4. !

    टेम्बा बवुमा की गैर मौजूदगी में बात करने आये केशव महाराज ने कहा कि आज भारत ने शानदार प्रदर्शन किया| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाजी में भी हमें चारो खाने चित कर दिया| केशव ने आगे बताया कि हम आज के मुकाबले में रन चेज़ के दौरान परिस्थिति को ठीक तरह से भांप नहीं पाए जिसकी वजह से बल्लेबाज़ी में इस तरह का प्रदर्शन हुआ| हमने पॉवर प्ले का फायदा नहीं उठाया और वहीँ से मुकाबले में पीछे होते चले गए|

  5. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  6. !

    उनके अलावा यूजी चहल, हर्शल पटेल और अक्षर पटेल ने भी बड़ी विकेट्स हासिल करते हुए मेहमान टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया| लेकिन अगर मेरी मानें तो किलर मिलर का वो विकेट जो हर्शल ने हासिल किया, इस मुकाबले को पूरी तरह से भारत की ओर झुका गया| एक बार फिर से कप्तान पन्त ने टॉस तो गंवाया लेकिन शानदार कप्तानी और बढ़िया गेंदबाजी परिवर्तन के दमपर मुकाबले को जीत लिया| दूसरी तरफ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा का टॉस जीतकर इस पिच पर चेज़ करने का फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हो गया| पहले दो मुकाबलों में शानदार चेज़ के बाद मेहमान टीम पूरी तरह से रन चेज़ के दौरान बिखरती हुई नज़र आई है| हाँ पिछले दो मुकाबलों में मेन इन ब्लू के गेंदबाजों ने भी उनकी बल्लेबाज़ी की जिस तरह से कमर तोड़ी है वो काबिले तारीफ़ है| अब आएगा फाइनल मुकाबले में मज़ा क्योंकि छोटा होगा मैदान और गेंदबाज़ होंगे वहां हैरान|

  7. !

    वाओ, वाट अ विन!!! पहले विशाखापट्नम और फिर राजकोट!! टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बता दिया कि भारत में है उनका राज!! करो या मरो के इस मुकाबले में महज़ 87 रनों पर अफ्रीका की पारी को समेटते हुए भारत ने 82 रनों के बड़े मार्जिन से इस मुकाबले को जीत लिया है| टी20 मुकाबले के लिहाज़ से ये भारत की एक बड़ी जीत मानी जायेगी| अब आएगा मज़ा क्योंकि सीरीज में 2-2 की हो चुकी है बराबरी| फाइनल मैच में चेन्नास्वामी का मैदान अब करेगा सीरीज़ के विजेता का चयन| पहले दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने किया कमाल और फिर गेंदबाजी में आवेश खान ने मचाया धमाल| अपनी घातक गेंदबाजी के दमपर मेहमान प्रोटियाज़ टीम को चारो खाने चित कर दिया|

  8. 16.5
    W
    अक्षर पटेल to लुंगी एनगिडी

    आउट!! कैच आउट!!! कॉट ऋतुराज गायकवाड बोल्ड अक्षर पटेल| इसी के साथ भारत ने मुकाबले को जीत लिया है क्योंकि टेम्बा बवुमा चोटिल होने के कारण बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आयेंगे| महज़ 87 रनों पर अफ्रीका की पारी का हुआ अंत यानी भारत ने 82 रनों के बड़े मार्जिन से इस मुकाबले को जीत लिया है| आगे डाली गई थी गेंद, बल्लेबाज़ ने लालच में आकर उसपर बड़ा शॉट लगाया लेकिन मिसटाइम कर बैठे| लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में गई बॉल जिसे कैच कर लिया गया| इस विकेट के साथ अब भारत ने कर ली है सीरीज में 2-2 की बराबरी|

  9. 16.4
    0
    अक्षर पटेल to लुंगी एनगिडी

    इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

  10. 16.3
    0
    अक्षर पटेल to लुंगी एनगिडी

    विकेट लाइन की गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन बीट हुए और स्टम्प्स के ऊपर से कीपर के पास गई गेंद| बोल्ड होने से बाल-बाल बचे लुंगी|

  11. 16.2
    1
    अक्षर पटेल to तबरेज शम्सी

    सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

  12. 16.1
    0
    अक्षर पटेल to तबरेज शम्सी

    बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

  13. 15.6
    2
    आवेश खान to लुंगी एनगिडी

    दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से गेंद को गैप में पुश करते हुए दो रन बटोरे| इसी के साथ आवेश का कमाल का स्पेल हुआ समाप्त|

  14. 15.5
    0
    आवेश खान to लुंगी एनगिडी

    एक और डॉट बॉल यहाँ पर देखने को मिली| बल्लेबाज़ ने उसे खेला ही नहीं जिसकी वजह से कोई रन नहीं होगा|

  15. 15.4
    0
    आवेश खान to लुंगी एनगिडी

    गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

  16. 15.3
    0
    आवेश खान to लुंगी एनगिडी

    शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

  17. 15.2
    3
    आवेश खान to तबरेज शम्सी

    ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर से दूर रही गेंद, तीन रनों का मौका बन गया|

  18. 15.1
    1
    आवेश खान to लुंगी एनगिडी

    बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

  19. 14.6
    W
    युजवेंद्र चहल to एनरिक नॉर्तजे

    आउट!! कैच आउट!! कॉट ईशान किशन बोल्ड युजवेंद्र चहल| लालच देकर बल्लेबाज़ को फंसा लिया| चहल को मिली उनकी दूसरी विकेट| ऑफ़ स्टम्प पर फ्लाईटेड लेग स्पिन गेंद, बल्लेबाज़ उसे क्रॉस मारने चले गए| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट कवर्स की तरफ गई जहाँ से फील्डर ने एक आसान सा कैच पकड़ा| 80/8 अफ्रीका|

  20. 14.5
    0
    युजवेंद्र चहल to एनरिक नॉर्तजे

    एक और डॉट बॉल!!! गेंद को खेलने गए लेकिन टर्न से पूरी तरह से बीट हो गए|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow