SRH vs PBKS Match no 70 Live commentary

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो कैसा लगा दोस्तों आपको लीग स्टेज का ये आखिरी मुकाबला जहाँ पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकटों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर 24 मई को होगी मुलाकात गुजरात और राजस्थान के बीच होने वाले पहले क्वालीफायर मुकाबले के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

  2. !

    मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हरप्रीत बरार को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद बात करने आये हरप्रीत ने कहा कि आज के अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश हूँ| आगे बताया कि सीज़न का लास्ट गेम था और जब ग्राउंड में आया तो विकेट देखने पर समझ आया कि स्पिनर्स के लिए मददगार है| मैं वहीँ पर खुश हुआ विकेट देखकर| उसी वक़्त मन में ये बात डाल ली थी कि आज मुझे अच्छा करना है| जब हम दबाव में होते हैं तो ये सोचते हैं कि किस तरह से अपना गेम खेला जाए| मार्क्रम वाला विकेट आज मैंने एन्जॉय किया| वो गेंद टर्न भी हुई और उछाल भी मिली इस वजह से मुझे वो विकेट मिला| अर्शदीप के लिए मैं काफी खुश हूँ| उन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिला है जो बहुत बड़ी बात है| हमने इसीलिए ये क्रिकेट खेलना शुरू किया था और भारत के लिए खेलना गर्व की बात है| अब यहाँ से जाने के बाद परिवार के साथ कुछ वक़्त बिताऊंगा और फिर उसके बाद अपने अभ्यास पर लग जाऊंगा|

  3. !

    मुकाबला जीतकर बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले तो मैं यहाँ से अपनी कमर का एक्सरे करवाने जाऊंगा| आगे मयंक ने कहा कि मैंने ये सोचा नहीं था कि पहली ही गेंद मुझे पटकी हुई मिलेगी| मैं उस गेंद के लिए तैयार नहीं था| उमरान जब बल्लेबाज़ी के लिए आये थे तो मैंने उनसे पूछा था कि आप काफी जल्दबाजी में उतर गए हैं, आपने अपने सारे सुरक्षा गियर्स तो पहने हैं| लियाम पर कहा कि उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और साथ में धवन ने भी अपनी अहमियत समझकर क्रीज़ पर समय बिताया| जाते-जाते मयंक ने बताया कि अब हम अपने अगले सीज़न को बेहतर करने को देखेंगे|

  4. !

    मैच गंवाकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि मुझे अच्छा लगा कप्तानी करवाते हुए लेकिन बेहतर होता अगर हम मैच भी जीत जाते| आगे भुवि ने कहा कि हमने कुछ रन बोर्ड पर कम बनाए और हमने फील्डिंग भी सही नहीं की| कुछ मिसफील्ड और कैच ड्रॉप मुकाबला गंवाने का बड़ा कारण बन गया| भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि यह एक चुनौतीपूर्ण सीज़न था हमारे लिए| जाते-जाते कहा कि अब हम अगले सीजन में बेहतर वापसी करने को देख रहे हैं|

  5. !

    पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

  6. !

    केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में टीम ने इस आखिरी मुकाबले में बोर्ड पर 157 रन ही लगाए थे जिसके जवाब में पंजाब के बल्लेबाज़ ताबडतोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आये| इस रन चेज़ में शिखर धवन ने एंकर रोल अपनाया जबकि लियाम और बेयरस्टो अपने नाम अनुसार ताबड़तोड़ रूप में खेलते हुए नज़र आये| इसी बीच जितेश शर्मा का सीज़न शानदार रहा और आज भी उनके बल्ले से एक उपयोगी पारी आई| हैदराबाद के लिए उमरान मलिक और फज़ल फारूकी एक बढ़िया खोज रहे| उम्मीद है इन खिलाड़ियों से अगले साल और भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा|

  7. !

    लियाम ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करते हुए अपने लिए सीज़न का अंत किया| पॉइंट्स टेबल में पंजाब ने छठे पायदान पर समाप्त किया जबकि हैदराबाद ने आठवें पायदान पर इस प्रतियोगिता से विदाई ली| शुरुआत से अपने अंतिम मुकाबले तक पंजाब की टीम ने अपने आक्रामक अंदाज़ के साथ बल्लेबाज़ी करने की नीति को जारी रखा| इस मुकाबले में भी उनके बल्लेबाजों ने ये साफ़ कर दिया था कि हम हर गेंद पर बड़े शॉट्स के लिए जायेंगे और ऐसा ही कुछ हुआ तभी तो 29 गेंद पहले 160 के स्कोर तक पहुँच गई थी आज गब्बर की टीम| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का भुवनेश्वर कुमार का फैसला ग़लत साबित हो गया|

  8. !

    जीत के साथ पंजाब ने इस सीज़न विदाई ली जबकि हैदराबाद हार के साथ घर वापसी करती हुई नज़र आई| खराब फील्डिंग हैदराबाद की हार का मुख्य कारण बनी| कुछ महत्वपूर्ण कैच छूटे और मिसफील्ड भी हुई जिसने ऑरेंज आर्मी को मुकाबले में पीछे कर दिया| 29 गेंद पहले 5 विकटों से इस मुकाबले को जीतकर पंजाब की टीम अगले साल के लिए मोमेंटम को अपने साथ लेकर घर जा रही है| वहीँ 1000वां छक्का लियाम लिविंगस्टन के बल्ले से इस सीज़न का आया|

  9. 15.1
    4
    उमरान मलिक to प्रेरक मांकड

    चौका!!! इसी के साथ पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकटों से करारी शिकस्त दी!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

  10. 14.6
    6
    रोमारियो शेफर्ड to लियाम लिविंगस्टन

    छक्का!!! पंजाब अब जीत से बस 2 रन दूर!! आगे डाली गई गेंद पर लियाम ने लॉन्ग ऑफ की ओर पॉवर से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|

  11. 14.5
    4
    रोमारियो शेफर्ड to लियाम लिविंगस्टन

    चौका!!! मिसफील्ड और बाउंड्री मिल गई| पंजाब की टीम जीत से बस 8 रन दूर!!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद जिनके हाथ को लगकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

  12. 14.4
    6
    रोमारियो शेफर्ड to लियाम लिविंगस्टन

    छक्का!!! इसी के साथ लियाम ने इंडियन टी20 लीग का 1000वां छक्का लगा दिया!!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

  13. 14.3
    2
    रोमारियो शेफर्ड to लियाम लिविंगस्टन

    ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेला| दो रन मिला|

  14. 14.2
    0
    रोमारियो शेफर्ड to लियाम लिविंगस्टन

    कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

  15. 14.1
    4
    रोमारियो शेफर्ड to लियाम लिविंगस्टन

    चौका!! ऊपर डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लियाम| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर हवा में गई| फील्डर शॉर्ट थर्ड मैन से उल्टा भागे लेकिन गेंद को जज नहीं कर सके| गेंद उनकी पकड़ से दूर गिरी और टप्पा खाती हुई सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए|

  16. 14.1
    1 wd
    रोमारियो शेफर्ड to लियाम लिविंगस्टन

    वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

  17. 13.6
    W
    जगदीश सुचित to जितेश शर्मा

    आउट!! कैच आउट!!! कॉट प्रियम गर्ग बोल्ड जगदीश सुचित| 19 रन बनाकर जितेश लौट गए पवेलियन| अगर पिछली गेंद पर लियाम का कैच भी पकड़ा जाता तब तो हैदराबाद के लिए सोने पर सुहागा हो जाता| बैकफुट से इस गेंद को बल्लेबाज़ सामने की तरफ उठाकर पार करने गए| मिस टाइम शॉट हुआ और लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ठीक आगे फील्डर ने एक बढ़िया जज कैच पकड़ा| 133/5 पंजाब, लक्ष्य से 25 रन दूर|

  18. 13.5
    1
    जगदीश सुचित to लियाम लिविंगस्टन

    कैच ड्रॉप!! लियाम लिविंगस्टन को 26 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!!! आगे आकर बड़ा शॉट लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का लीडिंग एज लेकर पॉइंट की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद थे जिन्होंने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उनके हाथ में लगकर बॉल ज़मीन पर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| खुद से काफी निराश दिखे फील्डर|

  19. 13.4
    1
    जगदीश सुचित to जितेश शर्मा

    लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

  20. 13.3
    6
    जगदीश सुचित to जितेश शर्मा

    छक्का!!! जितेश के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow