दिल्ली बनाम लखनऊ लाइव स्कोरकार्ड

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    दोस्तों इस मुकाबले से अब बस इतना ही, अब हम चलते हैं आज के दूसरे मैच की तरफ जहाँ हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई पहले बल्लेबाज़ी कर रही है| आइये वहां होगी मुलाक़ात...

  2. !

    सलामी बल्लेबाज़ शॉ और वॉर्नर आज सस्ते में निपट गए जिसके बाद पन्त ने मार्श के साथ मिलकर दिल्ली की रेलगाड़ी को पटरी पर वापिस लाया| लेकिन मार्श का आउट का एक ग़लत फैसला और फिर वहां दिल्ली मुकाबले से दूर होती चली गई| मध्यक्रम में पन्त, पॉवेल और अक्षर ने अपना दम ज़रूर दिखाया लेकिन काफी ज्यादा रन रेट होने के कारण अक्षर भी उसे हासिल नहीं कर पाए और अंत में दिल्ली 6 रनों से मुकाबले में पीछे रह गई| लखनऊ के लिए आज मोहसिन खान ने कमाल का प्रदर्शन किया और टीम के लिए चार विकेट हासिल करते हुए मैच विनिंग गेंदबाज़ी की|

  3. !

    लखनऊ जैसी बढ़िया बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को पहले तो बोर्ड पर 195 रन बनाने दिए और फिर उसके बाद रन चेज़ में जिस तरह से दिल्ली की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई वो हार का बड़ा कारण बनी| पहली पारी में कप्तान राहुल द्वारा एक बेहतरीन पारी देखने को मिली तो दूसरी इनिंग्स में कप्तान पन्त ने दिखाया अपना दम| लेकिन रन रेट हर वक़्त 10 के ऊपर का था जिस वजह से दिल्ली के बल्लेबाजों को लगातार बड़े शॉट्स लगाना ही था|

  4. !

    लखनऊ ने लगाई जीत की हैट्रिक! दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुँच गई| ये लीजिये दोस्तों, इस साल की दो नयी टीम आधे सीज़न की समाप्ति के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप दो स्थानों पर बैठी है| वाह जी वाह!! क्या कमाल का सीज़न चल रहा है ये| एक तरफ से गुजरात जीत पर जीत हासिल कर रही तो दूसरी तरफ से लखनऊ एक के बाद एक बड़ी टीमों को पटखनी देते हुए गुजरात के नक़्शेकदम पर चल रही है| टॉस हारने के बाद दिल्ली के कप्तान का चेज़ करने का फैसला आज एक बार फिर से ग़लत साबित हो गया यहाँ पर|

  5. 19.6
    6
    मार्कस स्टोइनिस to अक्षर पटेल

    छक्का तो लगाया लेकिन दिल्ली ने मुकाबले को 6 रनों से गंवा दिया| दो महत्वपूर्ण अंक लखनऊ के खाते में गए| आखिरी बॉल लेंथ गेंद थी जिसे अक्षर ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार मार दिया और छह रन बटोरा लेकिन जीत का जश्न लखनऊ ने मनाया|

  6. 19.5
    0
    मार्कस स्टोइनिस to अक्षर पटेल

    एक और डॉट गेंद यानी अब दिल्ली मुकाबला हार गई| 1 गेंद पर 13 रन चाहिए यानी मुकाबला अब पूरी तरह से लखनऊ के पक्ष में गया|

  7. 19.4
    0
    मार्कस स्टोइनिस to अक्षर पटेल

    एक और डॉट बॉल!! अब 2 गेंदों पर 13 रन चाहिए| इस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला था लेकिन अक्षर ने रन नहीं लिया| स्ट्राइक अपने पास रखा|

  8. 19.3
    0
    मार्कस स्टोइनिस to अक्षर पटेल

    डॉट गेंद!! 3 गेंद 13 रनों की दरकार| जड़ की गेंद को सामने की तरफ खेला| बोलर ने बॉल को रोक दिया| कोई रन नहीं|

  9. 19.2
    1
    मार्कस स्टोइनिस to कुलदीप यादव

    सिंगल!! अब 4 गेंदों पर 13 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डीप कवर्स की तरफ खेला| एक ही रन मिल पाया|

  10. 19.2
    1 wd
    मार्कस स्टोइनिस to कुलदीप यादव

    वाइड! अब 5 गेंदों पर 14 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

  11. 19.1
    6
    मार्कस स्टोइनिस to कुलदीप यादव

    छक्का! ओहोहो कुलदीप यादव ऑन फायर!! अब 5 गेंद 15 रनों की दरकार!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पुल कर दिया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ से छह रन हासिल हो गए|

  12. 18.6
    6
    दुशमंथा चमीरा to अक्षर पटेल

    छक्का! अब 6 गेंदों में चाहिए 21 रन| जबतक अक्षर पटेल क्रीज़ पर रहेंगे तबतक दिल्ली इस मुकाबले में बनी हुई है| इस बार पैड्स की गेंद थी जिसे पिक करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार भेज दिया| मिले छह रन|

  13. 18.5
    1
    दुशमंथा चमीरा to कुलदीप यादव

    इस बार मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ| 7 गेंद 27 रनों की दरकार|

  14. 18.4
    4
    दुशमंथा चमीरा to कुलदीप यादव

    चौका! पुल शॉट लगाया और मिड विकेट बाउंड्री से चार रन हासिल किया| 8 गेंदों पर अब 28 रनों की दरकार होगी|

  15. 18.3
    1
    दुशमंथा चमीरा to अक्षर पटेल

    बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

  16. 18.2
    2
    दुशमंथा चमीरा to अक्षर पटेल

    पैड्स लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट खेला| फील्डर ने डाईव लगाकर गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका| बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|

  17. 18.1
    1
    दुशमंथा चमीरा to कुलदीप यादव

    सिंगल लेकर कुलदीप ने अक्षर को स्ट्राइक पर लाया|

  18. 17.6
    4
    जेसन होल्डर to अक्षर पटेल

    चौका! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बड़े आराम से स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप मिला और चार रन बटोर लिए|

  19. 17.5
    2
    जेसन होल्डर to अक्षर पटेल

    रन आउट का मौका यहाँ पर होल्डर के हाथ से निकलता हुआ!! आगे डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर पहला रन लिया जिसके बाद दूसरे के लिए भागे| फील्डर ने गेंद को होल्डर के हाथ में दिया लेकिन गेंद को होल्डर नहीं पकड़ सके| बल्लेबाजों से दो रन ले लिया|

  20. 17.4
    0
    जेसन होल्डर to अक्षर पटेल

    नॉट आउट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ पुल लगाने गए| बॉल और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और गेंद पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow