तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ पंजाब ने चेन्नई को 11 रनों से मात दी!! आज के लिए बस इतना ही| अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात बैंगलोर और राजस्थान के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
!
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शिखर धवन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद गब्बर काफी खुश दिखाई दिए| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि मैं अपने प्रोसेस पर ध्यान देता हूँ| फिटनेस एक महत्वपूर्ण चीज़ है जिसपर मैं अक्सर ध्यान देना पसंद करता हूँ| ये काफी स्पेशल था मेरे लिए और मैं इसे एन्जॉय कर रहा हूँ| मैं अपने जीवन के सबसे बेहतरीन समय से गुज़र रहा हूँ और इसे जारी रखने की पूरी कोशिश करूँगा| शुरुआत में मैंने समय लेकर बल्लेबाज़ी की लेकिन जैसे ही सेट हुआ मैंने बड़ा शॉट्स लगाना शुरू कर दिया| हम स्मार्ट क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं और टीम मीटिंग में भी यही बात होती है| आगे कहा कि मैं सीनियर हूँ लेकिन मुझे ऐसा लगता नहीं, समय काफी जल्दी पास होता चला गया है|
!
मैच जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हमने आज के मैच को जीतकर 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया जो कि हमारे आगे के सफ़र के लिए काफी अहम है| आगे मयंक ने बोला कि अर्शदीप सिंह ने मुकाबले को बनाया| उन्होंने जिस तरह से डेथ ओवरों में बोलिंग की वो काबिले तारीफ़ है| पिछले कुछ मुकाबलों से वो अक्सर हमारी टीम के लिए ऐसी परिस्थिति में बॉल डाल रहे हैं| आज भी उनकी बेहतर गेंदबाज़ी ने हमें मैच में बनाए रखा| अंबाती रायडू ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी ज़रूर की लेकिन उनका विकेट हासिल करने के बाद हम मैच में ऊपर आ गए|
!
मैच गंवाने के बाद बात करने आए चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने बताया कि हमने अपनी गेंदबाज़ी में 10-15 रन अधिक दे दिए| अगर बोर्ड पर 175 रनों तक का लक्ष्य रहता तो हम मैच को जीत सकते थे| आगे जडेजा ने बोला कि हमने शुरुआत में ही अपने टॉप 3 बल्लेबाजों को 7 ही ओवर में गँवा दिया जिसके कारण रन रेट बढ़ता गया| जाते-जाते जडेजा ने कहा कि अगर विकेट्स हाथ में होते तो हम बीच के ओवरों में खुलकर के खेल पाते लेकिन ऐसा नही हो सका|
!
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
!
हालांकि अंबाती रायडू (78) ने शानदार तरीके से पारी को सम्भाला और मुकाबले को बराबरी पर ला दिया लेकिन पंजाब द्वारा डेथ गेंदबाजी कमाल की रही| पहले अर्शदीप और फिर रबाडा ने बेमिसाल बोलिंग की और धोनी और जडेजा जैसे फिनिशर्स के सामने अधिक रन्स नहीं दिए| 19वें ओवर में अर्शदीप ने एक बार फिर से इन दो दिग्गजों के सामने रहते हुए महज़ 8 रन लुटाये जो इस रन चेज़ में बड़ा फर्क पैदा कर गया| इसमें कोई शक नहीं कि अर्शदीप का ये ओवर मुकाबले का टर्निंग पॉइंट बन गया| आखिरी ओवर में 27 रन चाहिए थे जो धोनी के लिए भी काफी अधिक हो गया और अंत में पंजाब ने 11 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया|
!
लेकिन फिर उसके बाद पंजाब टीम के इनफॉर्म गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर से डेथ गेंदबाजी में अपना जौहर दिखाया और 17वें ओवर में महज़ 6 रन देकर समीकरण को 18 गेंदों पर 41 रनों का कर दिया| लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने सभी को क्रिकेट का पूरा रोमांच दिया| धोनी और जडेजा सामने रहे लेकिन गेम को फिनिश नहीं कर पाए| साथ ही साथ गेंद और बल्ले के बीच एक कांटे की टक्कर भी देखने को मिली| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आज रवीन्द्र जडेजा के लिए सही नहीं साबित हुआ| पंजाब जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को 187 रन बनाने दिया और फिर रन चेज़ में मध्यक्रम का फ्लॉप होना चेन्नई को कहीं ना कहीं महंगा पड़ गया|
!
दो महत्वपूर्ण अंक पंजाब की टीम के खाते में गया| कहने को सिर्फ ये एक स्लो पिच थी लेकिन जिस प्रकार का हाई स्कोरिंग गेम आज यहाँ देखने को मिला है वो बल्लेबाजों की बेहतरीन क्वालिटी को दर्शाता है| इस रन चेज़ के 16वें ओवर में 23 रन आये जिसने मुकाबले को पूरी तरह से चेजिंग टीम की ओर मोड़ दिया| वरना उससे पहले मुकाबला पूरी तरह से गेंदबाज़ी टीम की तरफ झुका हुआ था| प्रति ओवर 14 के आस पास का रन रेट चाहिए था लेकिन इस ओवर ने उस रन रेट को 11 के आसपास पर ला दिया|
19.6
1
ऋषि धवन to रवींद्र जडेजा
सिंगल!! इसी के साथ पंजाब ने 11 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया है| जड़ की गेंद को सामने की तरफ खेला, ज़मीनी शॉट था इस वजह से सिंगल ही मिल पाया| अब दो अंक पंजाब के खाते में गए|
19.5
6
ऋषि धवन to रवींद्र जडेजा
छक्का! 1 गेंद 13 रन की दरकार| सामने की तरफ इस गेंद को जडेजा ने उठाकर मारा और बॉल साईट स्क्रीन के पार जाकर गिरी| जीत के मुहाने पर बैठी है पंजाब|
19.4
1
ऋषि धवन to ड्वेन प्रिटोरियस
सिंगल!! मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| बड़ा शॉट यहाँ पर भी नहीं आ सका| 2 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
!
ड्वेन प्रिटोरियस अगले बल्लेबाज़...
19.3
W
ऋषि धवन to एमएस धोनी
आउट!!! कैच आउट!!! धोनी के आउट होते ही पंजाब के लिए मुकाबला बन गया है अब!! 3 गेंदों पर 20 रन चाहिए| ऋषि धवन के हाथ लगी दूसरी विकेट| एमएस धोनी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को फाइन लेग की ओर शॉट खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई, धोनी ने बल्ला तेज़ी से चलाया और गेंद बल्ले के लीडिंग एज को लेकर मिड विकेट की ओर हवा में गई जहाँ से जॉनी बेयरस्टो ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 168/6 चेन्नई|
19.2
0
ऋषि धवन to एमएस धोनी
डॉट बॉल!! 4 गेंदों पर 20 रनों की दरकार!! जड़ में डाली गई गेंद जिसपर माही बड़ा शॉट नहीं लगा पाए| कोई रन नहीं|
19.2
1
wd
ऋषि धवन to एमएस धोनी
वाइड! स्लोवर बाउंसर!! धोनी ने अम्पायर की तरफ देखा लेकिन उससे पहले वाइड का इशारा आ गया था| 5 गेंद 20 रनों की दरकार|
19.1
6
ऋषि धवन to एमएस धोनी
छक्का!!! धोनी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पॉवर के साथ पुल शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| 5 गेंदों पर 21 रन चाहिए|
18.6
1
अर्शदीप सिंह to एमएस धोनी
सिंगल!!! इसी के साथ ओवर की हुई समाप्ति!!! स्ट्राइक धोनी के पास रहेगी| 6 गेंदों पर 27 रनों की दरकार| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर धोनी ने एक रन लिया|
18.5
4
अर्शदीप सिंह to एमएस धोनी
चौका!!! धोनी के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! 7 गेंदों पर अब 28 रन चाहिए| लो फुलटॉस डाली गई गेंद को कवर्स की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
18.4
1
अर्शदीप सिंह to रवींद्र जडेजा
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| चेन्नई को जीत के लिए अब 8 गेंदों पर 32 रन चाहिए|
18.3
1
अर्शदीप सिंह to एमएस धोनी
ऑफ स्टंप के बाहर जड़ में डाली हुई गेंद को एक हाथ से थर्ड मैन की ओर धोनी ने खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
पंजाब किंग्स vs चेन्नई सुपर किंग्स, Live
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ पंजाब ने चेन्नई को 11 रनों से मात दी!! आज के लिए बस इतना ही| अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात बैंगलोर और राजस्थान के बीच होने वाले मैच के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शिखर धवन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद गब्बर काफी खुश दिखाई दिए| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि मैं अपने प्रोसेस पर ध्यान देता हूँ| फिटनेस एक महत्वपूर्ण चीज़ है जिसपर मैं अक्सर ध्यान देना पसंद करता हूँ| ये काफी स्पेशल था मेरे लिए और मैं इसे एन्जॉय कर रहा हूँ| मैं अपने जीवन के सबसे बेहतरीन समय से गुज़र रहा हूँ और इसे जारी रखने की पूरी कोशिश करूँगा| शुरुआत में मैंने समय लेकर बल्लेबाज़ी की लेकिन जैसे ही सेट हुआ मैंने बड़ा शॉट्स लगाना शुरू कर दिया| हम स्मार्ट क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं और टीम मीटिंग में भी यही बात होती है| आगे कहा कि मैं सीनियर हूँ लेकिन मुझे ऐसा लगता नहीं, समय काफी जल्दी पास होता चला गया है|
मैच जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हमने आज के मैच को जीतकर 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया जो कि हमारे आगे के सफ़र के लिए काफी अहम है| आगे मयंक ने बोला कि अर्शदीप सिंह ने मुकाबले को बनाया| उन्होंने जिस तरह से डेथ ओवरों में बोलिंग की वो काबिले तारीफ़ है| पिछले कुछ मुकाबलों से वो अक्सर हमारी टीम के लिए ऐसी परिस्थिति में बॉल डाल रहे हैं| आज भी उनकी बेहतर गेंदबाज़ी ने हमें मैच में बनाए रखा| अंबाती रायडू ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी ज़रूर की लेकिन उनका विकेट हासिल करने के बाद हम मैच में ऊपर आ गए|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने बताया कि हमने अपनी गेंदबाज़ी में 10-15 रन अधिक दे दिए| अगर बोर्ड पर 175 रनों तक का लक्ष्य रहता तो हम मैच को जीत सकते थे| आगे जडेजा ने बोला कि हमने शुरुआत में ही अपने टॉप 3 बल्लेबाजों को 7 ही ओवर में गँवा दिया जिसके कारण रन रेट बढ़ता गया| जाते-जाते जडेजा ने कहा कि अगर विकेट्स हाथ में होते तो हम बीच के ओवरों में खुलकर के खेल पाते लेकिन ऐसा नही हो सका|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
हालांकि अंबाती रायडू (78) ने शानदार तरीके से पारी को सम्भाला और मुकाबले को बराबरी पर ला दिया लेकिन पंजाब द्वारा डेथ गेंदबाजी कमाल की रही| पहले अर्शदीप और फिर रबाडा ने बेमिसाल बोलिंग की और धोनी और जडेजा जैसे फिनिशर्स के सामने अधिक रन्स नहीं दिए| 19वें ओवर में अर्शदीप ने एक बार फिर से इन दो दिग्गजों के सामने रहते हुए महज़ 8 रन लुटाये जो इस रन चेज़ में बड़ा फर्क पैदा कर गया| इसमें कोई शक नहीं कि अर्शदीप का ये ओवर मुकाबले का टर्निंग पॉइंट बन गया| आखिरी ओवर में 27 रन चाहिए थे जो धोनी के लिए भी काफी अधिक हो गया और अंत में पंजाब ने 11 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया|
लेकिन फिर उसके बाद पंजाब टीम के इनफॉर्म गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर से डेथ गेंदबाजी में अपना जौहर दिखाया और 17वें ओवर में महज़ 6 रन देकर समीकरण को 18 गेंदों पर 41 रनों का कर दिया| लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने सभी को क्रिकेट का पूरा रोमांच दिया| धोनी और जडेजा सामने रहे लेकिन गेम को फिनिश नहीं कर पाए| साथ ही साथ गेंद और बल्ले के बीच एक कांटे की टक्कर भी देखने को मिली| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आज रवीन्द्र जडेजा के लिए सही नहीं साबित हुआ| पंजाब जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को 187 रन बनाने दिया और फिर रन चेज़ में मध्यक्रम का फ्लॉप होना चेन्नई को कहीं ना कहीं महंगा पड़ गया|
दो महत्वपूर्ण अंक पंजाब की टीम के खाते में गया| कहने को सिर्फ ये एक स्लो पिच थी लेकिन जिस प्रकार का हाई स्कोरिंग गेम आज यहाँ देखने को मिला है वो बल्लेबाजों की बेहतरीन क्वालिटी को दर्शाता है| इस रन चेज़ के 16वें ओवर में 23 रन आये जिसने मुकाबले को पूरी तरह से चेजिंग टीम की ओर मोड़ दिया| वरना उससे पहले मुकाबला पूरी तरह से गेंदबाज़ी टीम की तरफ झुका हुआ था| प्रति ओवर 14 के आस पास का रन रेट चाहिए था लेकिन इस ओवर ने उस रन रेट को 11 के आसपास पर ला दिया|
सिंगल!! इसी के साथ पंजाब ने 11 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया है| जड़ की गेंद को सामने की तरफ खेला, ज़मीनी शॉट था इस वजह से सिंगल ही मिल पाया| अब दो अंक पंजाब के खाते में गए|
छक्का! 1 गेंद 13 रन की दरकार| सामने की तरफ इस गेंद को जडेजा ने उठाकर मारा और बॉल साईट स्क्रीन के पार जाकर गिरी| जीत के मुहाने पर बैठी है पंजाब|
सिंगल!! मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| बड़ा शॉट यहाँ पर भी नहीं आ सका| 2 गेंदों पर 19 रनों की दरकार|
ड्वेन प्रिटोरियस अगले बल्लेबाज़...
आउट!!! कैच आउट!!! धोनी के आउट होते ही पंजाब के लिए मुकाबला बन गया है अब!! 3 गेंदों पर 20 रन चाहिए| ऋषि धवन के हाथ लगी दूसरी विकेट| एमएस धोनी 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को फाइन लेग की ओर शॉट खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर धीमी आई, धोनी ने बल्ला तेज़ी से चलाया और गेंद बल्ले के लीडिंग एज को लेकर मिड विकेट की ओर हवा में गई जहाँ से जॉनी बेयरस्टो ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 168/6 चेन्नई|
डॉट बॉल!! 4 गेंदों पर 20 रनों की दरकार!! जड़ में डाली गई गेंद जिसपर माही बड़ा शॉट नहीं लगा पाए| कोई रन नहीं|
वाइड! स्लोवर बाउंसर!! धोनी ने अम्पायर की तरफ देखा लेकिन उससे पहले वाइड का इशारा आ गया था| 5 गेंद 20 रनों की दरकार|
छक्का!!! धोनी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पॉवर के साथ पुल शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| 5 गेंदों पर 21 रन चाहिए|
सिंगल!!! इसी के साथ ओवर की हुई समाप्ति!!! स्ट्राइक धोनी के पास रहेगी| 6 गेंदों पर 27 रनों की दरकार| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर धोनी ने एक रन लिया|
चौका!!! धोनी के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! 7 गेंदों पर अब 28 रन चाहिए| लो फुलटॉस डाली गई गेंद को कवर्स की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| चेन्नई को जीत के लिए अब 8 गेंदों पर 32 रन चाहिए|
ऑफ स्टंप के बाहर जड़ में डाली हुई गेंद को एक हाथ से थर्ड मैन की ओर धोनी ने खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|