दिल्ली और मुंबई आईपीएल लाइव मैच

Last 20 updates
  • Last 5 updates
  • Last 10 updates
  • Last 20 updates
  • Full Commentary
  • Wickets
  • Boundaries
2nd Innings
  • 1st Inning
  • 2nd Inning
Refresh
  1. !

    तो कैसा लगा आपको आज का ये डबल हेडर का पहला मुकाबला जहाँ दिल्ली ने मुंबई को 4 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट हासिल किया| अब चलते है आज के दूसरे मैच की ओर जहाँ पंजाब ने टॉस जीकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है...

  2. !

    हालाँकि एक छोर से पृथ्वी शॉ (38) ने कुछ शॉट ज़रूर लगाया लेकिन वो भी कैच आउट होकर पवेलियन चलने बने| जिसके बाद एक एक करके विकटों का सिलसिला बरकरार रहा| एक समय तो ऐसा लगा की दिल्ली की टीम ऑल आउट हो जायेंगी लेकिन तभी अंत तक शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए ललित यादव (48) नाबाद ने अक्षर पटेल (38) नाबाद के साथ मिलकर 4 गेंदों पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और अपनी टीम को जीत के पार ले गए| मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने कप्तानी करवाते हुए कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें बासिल थम्पी ने सबसे अधिक 3 विकेट निकलकर दिया| वहीँ एम अश्विन के हाथ आई| हालाँकि अक्षर का कैच डड्रॉप करना मुंबई टीम के लिए हार का कारण बन गया|

  3. !

    दिल्ली के हाथ लगी पहले ही मुकाबले में जीत!!! अक्षर पटेल और ललित यादव के बीच हुई 75 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर दिल्ली ने मुंबई की बेहतरीन गेंदबाज़ी के सामने 4 विकेट को हाथ में रखते हुए मुकाबले को जीत लिया| 178 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आई दिल्ली की टीम की शुरुआत तो ताबड़तोड़ अंदाज़ में हुई| लेकिन जैसे ही 30 रनों के स्कोर पर पंत की सेना को पहला झटका टिम सीफर्ट (21) के रूप में लगा ठीक उसके बाद ही मनदीप सिंह बिना खाता खोले हुए आउट हो गए तो 2 रन अबी टीम ने और जोड़े ही थे की कप्तान ऋषभ पंत (1) भी अपना विकेट दे बैठे|

  4. 18.2
    4
    जसप्रीत बुमराह to अक्षर पटेल

    चौका!!! इसी के साथ दिल्ली ने मुंबई की टीम को 4 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट अपने नाम किया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

  5. 18.1
    1
    जसप्रीत बुमराह to ललित यादव

    यॉर्कर लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

  6. 17.6
    6
    डेनियल सैम्स to अक्षर पटेल

    छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर आक्षे द्वारा देखने को मिला!!! फुलटॉस गेंद डाली गई जिसको अक्षर ने मिड विकेट की ओर उड़ाकर खेला, गेंद गई सीधे स्टैंड में अम्पायर ने सिक्स करार दिया| 12 गेंदों पर अब 4 रन चाहिए|

  7. 17.5
    1
    डेनियल सैम्स to ललित यादव

    इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

  8. 17.4
    4
    डेनियल सैम्स to ललित यादव

    चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

  9. 17.3
    6
    डेनियल सैम्स to ललित यादव

    छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया| 15 गेंदों पर 15 रन चाहिए|

  10. 17.2
    1
    डेनियल सैम्स to अक्षर पटेल

    बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

  11. 17.1
    6
    डेनियल सैम्स to अक्षर पटेल

    छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल हुआ| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

  12. 16.6
    4 lb
    बासिल थम्पी to ललित यादव

    चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ गेंद पैड्स को लगकर को कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला बाई के रूप में चार रन| दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंदों पर 28 रन चाहिए|

  13. 16.6
    1 wd
    बासिल थम्पी to ललित यादव

    वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

  14. 16.5
    1
    बासिल थम्पी to अक्षर पटेल

    बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

  15. 16.4
    4
    बासिल थम्पी to अक्षर पटेल

    चौका! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे डाली गई इस गेंद को सामने की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

  16. 16.3
    1
    बासिल थम्पी to ललित यादव

    फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

  17. 16.3
    1 wd
    बासिल थम्पी to ललित यादव

    वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

  18. 16.2
    0
    बासिल थम्पी to ललित यादव

    कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव कर दिया|

  19. 16.1
    1
    बासिल थम्पी to अक्षर पटेल

    कैच ड्रॉप!!! अक्षर पटेल को 15 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, वहां पर खड़े फील्डर के हाथ से गेंद निकालकर ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|

  20. 15.6
    1
    जसप्रीत बुमराह to अक्षर पटेल

    क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| दिल्ली को जीत के लिए 24 गेंदों पर 41 रन चाहिए|

Load more
menuarrow-downredditsnapchattwitterfacebookcommentsemailprintersearchbelltop-navreddit-fillsnapchat-filltwitter-fillfacebook-fillsharewhatsapp-fill arrow-rgtarrow-nextarrow-uprefreshcloselinkcogstarbookzapcheckleft-arrowright-arrow