तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| आज के लिए बस इतना ही, आपसे अब कल होगी मुलाकात इंडियन टी20 लीग के पहले डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मैच 3:30 बजे दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाएगा| तो दूसरा मैच 7:30 बजे पंजाब और बैंगलोर के बीच होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
!
उमेश यादव को शुरुआत में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं दो साल बाद वापस आया हूँ और इस प्रदर्शन से खुश हूँ। उन्होंने मौका देने के लिए अपने कप्तान और स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। आगे कहा कि वह अपनी निरंतरता पर काम कर रहे हैं और वह गेंद को भी जल्दी स्विंग करवान चाहते हैं। बताते हैं कि शुरुआती दौर में विकेट बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और वह सिर्फ अपने काम की नैतिकता का पालन करते हैं।
!
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि जब एमएस धोनी क्रीज पर होते हैं तो हमेशा तनाव होता है और आखिरी 3 ओवर उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि ओस थी और गेंद को पकड़ना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि विकेट उनकी कल्पना से अधिक स्पंजी था और वह खुद विकेट को अच्छी तरह से जानते हैं और हालांकि यह सपाट होगा लेकिन ऐसा नहीं था लेकिन गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उमेश यादव के बारे में उनका कहना है कि वह उन्हें फिर से अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत खुश हैं और वे अगले मैच के लिए उत्साहित हैं।
!
मुकाबले की समाप्ति के बाद बात करने आये रवींद्र जडेजा ने कहा कि इस संस्करण में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अगर आप टॉस जीतते हैं तो आप पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे। पहले 6-7 ओवर में विकेट थोड़ा नम था। हम खेल को डीप तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे। ओस को देखते हुए सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। आगे ये भी कहा कि ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की।
!
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
!
धोनी के 50 रनों की बदौलत चेन्नई ने कोलकाता के सामने 132 रनों का एक छोटा सा लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में शेल्डन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने समझ बूझ भरी साझेदारी निभाते हुए मुकाबले में टीम को एक सकारात्मक जीत दिलाई| हालांकि ये पहला ही मुकाबला था दोनों ही टीमों के लिए इसलिए चेन्नई इस हार के बाद अधिक निराश नहीं होगी और एक अच्छी बात ये भी है कि उन्होंने इस छोटे से टोटल को हासिल करने के लिए सामने वाली टीम को 18.3 ओवर तक बल्लेबाज़ी कराई जो अपने आप में एक सकारात्मक बात है| लेकिन कुछ भी हो चेन्नई इस हार के बावजूद इस बात से अधिक खुश होंगे कि थाला धोनी ने अपने रंग दिखाए हैं जो कि उनके आगे आने वाले मैचों में एक महत्वपूर्ण बात रहेगी| वहीँ चेन्नई टीम की रीढ़ की हड्डी ब्रावो भी आज गेंदबाजी में अपने रंग में दिखे|
!
दो अनुभवी बल्लेबाजों की क्लास आज इस मुकाबले में दिखी, पहली पारी में जहाँ धोनी का जलवा दिखा तो वहीँ दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के 44 रनों ने कोलकाता के लिए रन चेज़ को आसान कर दिया| नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और बिलिंग्स को स्टार्ट तो मिला लेकिन वो इसे एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके| कोलकाता के लिए उमेश यादव ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की और शुरू के दो बड़े विकेट हासिल करते हुए चेन्नई को बैकफुट पर ढकेल दिया| उसके बाद नारेन और वरुण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चेन्नई जैसी खतरनाक टीम को खामोश रखा|
!
एक लम्बे समय के बाद विंटेज एमएस धोनी का रूप देखने को मिला लेकिन अफ़सोस टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा| इंडियन टी20 लीग के 15वें संस्करण के पहले मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए इस लीग में जीत के साथ आगाज़ किया है| साथ ही साथ कोलकाता ने पिछले साल के फाइनल में मिली हार का बदला भी वसूल लिया है| इस जीत से श्रेयस एंड कम्पनी को काफी आत्मविश्वास मिलेगा| पहले टॉस को अपने नाम किया, फिर गेंदबाज़ी बढ़िया रही और फिर रन चेज़ में समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया और एक आसान सी जीत अपने खाते में डाली|
18.3
4
एडम मिल्ने to श्रेयस अय्यर
चौका!!! इसी के साथ कोलकाता के कप्तान ने लगाया विनिंग शॉट!!! कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पॉवर के साथ खेला, गैप में तेज़ी से गई बॉल सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
18.2
2
एडम मिल्ने to श्रेयस अय्यर
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से 2 रन हो गया| जीत के लिए अब 3 रन चाहिए|
आईपीएल लाइव मैच 1 सीएसके vs केकेआर
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| आज के लिए बस इतना ही, आपसे अब कल होगी मुलाकात इंडियन टी20 लीग के पहले डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मैच 3:30 बजे दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाएगा| तो दूसरा मैच 7:30 बजे पंजाब और बैंगलोर के बीच होगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
उमेश यादव को शुरुआत में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं दो साल बाद वापस आया हूँ और इस प्रदर्शन से खुश हूँ। उन्होंने मौका देने के लिए अपने कप्तान और स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। आगे कहा कि वह अपनी निरंतरता पर काम कर रहे हैं और वह गेंद को भी जल्दी स्विंग करवान चाहते हैं। बताते हैं कि शुरुआती दौर में विकेट बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और वह सिर्फ अपने काम की नैतिकता का पालन करते हैं।
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि जब एमएस धोनी क्रीज पर होते हैं तो हमेशा तनाव होता है और आखिरी 3 ओवर उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि ओस थी और गेंद को पकड़ना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि विकेट उनकी कल्पना से अधिक स्पंजी था और वह खुद विकेट को अच्छी तरह से जानते हैं और हालांकि यह सपाट होगा लेकिन ऐसा नहीं था लेकिन गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उमेश यादव के बारे में उनका कहना है कि वह उन्हें फिर से अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत खुश हैं और वे अगले मैच के लिए उत्साहित हैं।
मुकाबले की समाप्ति के बाद बात करने आये रवींद्र जडेजा ने कहा कि इस संस्करण में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अगर आप टॉस जीतते हैं तो आप पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे। पहले 6-7 ओवर में विकेट थोड़ा नम था। हम खेल को डीप तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे। ओस को देखते हुए सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। आगे ये भी कहा कि ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की।
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
धोनी के 50 रनों की बदौलत चेन्नई ने कोलकाता के सामने 132 रनों का एक छोटा सा लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में शेल्डन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने समझ बूझ भरी साझेदारी निभाते हुए मुकाबले में टीम को एक सकारात्मक जीत दिलाई| हालांकि ये पहला ही मुकाबला था दोनों ही टीमों के लिए इसलिए चेन्नई इस हार के बाद अधिक निराश नहीं होगी और एक अच्छी बात ये भी है कि उन्होंने इस छोटे से टोटल को हासिल करने के लिए सामने वाली टीम को 18.3 ओवर तक बल्लेबाज़ी कराई जो अपने आप में एक सकारात्मक बात है| लेकिन कुछ भी हो चेन्नई इस हार के बावजूद इस बात से अधिक खुश होंगे कि थाला धोनी ने अपने रंग दिखाए हैं जो कि उनके आगे आने वाले मैचों में एक महत्वपूर्ण बात रहेगी| वहीँ चेन्नई टीम की रीढ़ की हड्डी ब्रावो भी आज गेंदबाजी में अपने रंग में दिखे|
दो अनुभवी बल्लेबाजों की क्लास आज इस मुकाबले में दिखी, पहली पारी में जहाँ धोनी का जलवा दिखा तो वहीँ दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के 44 रनों ने कोलकाता के लिए रन चेज़ को आसान कर दिया| नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर और बिलिंग्स को स्टार्ट तो मिला लेकिन वो इसे एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके| कोलकाता के लिए उमेश यादव ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की और शुरू के दो बड़े विकेट हासिल करते हुए चेन्नई को बैकफुट पर ढकेल दिया| उसके बाद नारेन और वरुण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चेन्नई जैसी खतरनाक टीम को खामोश रखा|
एक लम्बे समय के बाद विंटेज एमएस धोनी का रूप देखने को मिला लेकिन अफ़सोस टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा| इंडियन टी20 लीग के 15वें संस्करण के पहले मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए इस लीग में जीत के साथ आगाज़ किया है| साथ ही साथ कोलकाता ने पिछले साल के फाइनल में मिली हार का बदला भी वसूल लिया है| इस जीत से श्रेयस एंड कम्पनी को काफी आत्मविश्वास मिलेगा| पहले टॉस को अपने नाम किया, फिर गेंदबाज़ी बढ़िया रही और फिर रन चेज़ में समझ बूझ भरी बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया और एक आसान सी जीत अपने खाते में डाली|
चौका!!! इसी के साथ कोलकाता के कप्तान ने लगाया विनिंग शॉट!!! कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पॉवर के साथ खेला, गैप में तेज़ी से गई बॉल सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से 2 रन हो गया| जीत के लिए अब 3 रन चाहिए|