सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: November 06, 2020 10:41 PM IST

14.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला 1 रन मिला|
14.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया 1 रन हुआ|
14.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला 1 रन मिला|
14.2 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला 1 रन हुआ|
14.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया 1 रन मिला|
13.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खला और दो रन हासिल किया| 36 गेंद 51 रनों की दरकार|
13.5 ओवर (6 रन)
छक्का!! रिलीज़ शॉट!! काफी देर बाद आई बाउंड्री| इस बार केन के पाले में थिओ गेंद जिसे स्लॉग कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गेंद और बल्ले का बेहतरीन संपर्क और छह रन मिल गए|
13.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
13.3 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद| मिड विकेट बाउंड्री पर कोहली उसके लिए भागे लेकिन उनसे काफी आगे गिर गई गेंद| बैकफुट से गेंद को पुल किया था|
13.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
13.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिला पाया|
वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! इसी के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति| ओवरपिच बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला 1 रन मिला| अगर यहाँ से बैंगलोर को मैच अपनी ओर करना है| तो केन विलियमसन को लौटना होगा पवेलियन| हैदराबाद को जीत के लिए 42 गेंदों पर 60 रनों की दरकार|
12.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला 1 रन मिला|
12.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई ऑफ स्पिन बॉल को मिड ऑन की तरफ खेला रन नही आया|
12.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
12.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर रोक दिया|
12.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया और 2 रन बटोर|
मोईन अली को गेंदबाज़ी करने आए...
11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और सफल ओवर की समाप्ति| मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला और रन हासिल किया|
जेसन होल्डर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.5 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!! एक और सुई हैदरबाद के तम्बू में गड़ती हुई| इस बार युवा गर्ग अपना आपा खो बैठे और चहल की फ्लाईटेड गेंद का शिकार हो गए| बल्लेबाज़ को अपनी फ्लाईट से ललचाया और कवर्स की दिशा में मारने दिया| नीचे फील्डर ज़म्पा आये और दो बार में फम्बल करते हुए अंत में कैच को पूरा किया| मुकाबला अब पूरी तरह से खुल गया है यहाँ पर| केन विलियमसन पर सारी ज़िम्मेदारी| 67/4, लक्ष्य से 65 रन दूर|
11.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
11.3 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ एक रन के लिए|
11.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को ड्राइव किया और रन हासिल किया|
11.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और रन पूरा किया|
10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| 54 गेंदों पर 68 रनों की दरकार|
10.5 ओवर (2 रन) ओवरपिच बॉल को कवर्स की ओर पंच किया| फिंच पीछे मौजूद पर दोनों बल्लेनाजो ने तेज़ी से भागते हुए 2 रन बटोर|
10.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड किया|
10.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ बॉल को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला 1 रन मिला|
10.3 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.2 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
10.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
14.6 ओवर (1 रन) ओवरपिच बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया 1 रन आया| 30 गेंदों पर 45 रनों की दरकार|