रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: October 05, 2020 08:06 PM IST

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! काफी महंगा ओवर चहल द्वारा| मेन गेंदबाज़ को ही निशाना बनाते हुए दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़| धवन ने खेला अपना फेवरेट स्लॉग स्वीप और फाइन लेग की तरफ से चौका हासिल किया|
4.4 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल से सहमत होंगे| बैकफुट से गेंद कलो पंच करते हुए रन हासिल किया|
4.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! छोटा पैकेट बड़ा धमाका!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का| संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी|
4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉ लगता है ड्रेसिंग रूम से हित सेट होकर आते हैं| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए वो भी चहल जैसे गेंदबाज़ के ख़िलाफ़| बैकफुट से गेंद को पंच करते हुए कवर्स की दिशा में चार रन हासिल किया|
4.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर चहल के ख़िलाफ़ धवन की चहलकदमी| लाइन में आकर गेंद को खेला और रन हासिल किया|
पिछले मैच के हीरो युज्वेंद्र चहल गेंदबाज़ी करने आये हैं..
3.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट ई ओर खेला| 1 रन आया|
3.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए तेज़ी से रन पूरा किया|
3.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को स्वीप करने का किया प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के हाथ में गई| रन नही हुआ|
3.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को समझेदारी के साथ मिड ऑन की ओर पुश किया| 1 रन आसानी से आया|
3.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर पुश किया| 1 रन मिला|
3.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेलने का प्रयास| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल मिड ऑन की ओर गई| मिला 1 रन|
2.6 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की ओर पुश करते हुए 1 रन लिया|
2.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| रन नही बन पाया|
2.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहला चौका भी पृथ्वी शॉ के बल्ले से आया और अब छक्का भी आता हुआ| ऊपर डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला सिक्स| आक्रामक रुख अपनाते हुए पृथ्वी|
2.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में पुश किया| रन नही हो सका|
2.2 ओवर (3 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 3 रन पूरा किया|
2.1 ओवर (4 रन) चौका!!!! इसी के साथ नवदीप सैनी का धवन ने किया बाउंड्री के साथ स्वागत!!! फुल लेंथ बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
नवदीप सैनी को पहले गेंदबाज़ी परिवर्तन के रूप में लाया गया है|
1.6 ओवर (1 रन) इस बार गेंद और बल्ले का संपर्क ज़रूर हुआ लेकिन मिलेगा मात्र एक ही रन| कसी हुई शुरुआत सुंदर द्वारा| 2 के बाद 17/0 दिल्ली|
1.5 ओवर (0 रन) ओह!!! स्विंग एंड मिस!!! बेहतरीन गेंदबाज़ी सुंदर द्वारा| गेंद की लाइन को देखते हुए बल्ला घुमाया लेकिन चूक गए धवन|
1.4 ओवर (1 रन) सिंगल लिया समझदारी के साथ शॉ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ़|
1.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
1.2 ओवर (0 रन) स्लॉग करने गए अन्द्फेर आती गेंद को धवन लेकिन लाइन से चूके और धरीर पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
1.1 ओवर (0 रन) सीधी रही गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ़ खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए वाशिंगटन सुन्दर को थमाई गई है गेंद...
0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!!! एक बार फिर से छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फाइन लेग अन्दर गैप में गई बॉल| सीधे सीमा रेखा के पार मिला चार रन| पहले ओवर की समाप्ति के बाद 14 बिना कोई नुकसान के दिल्ली|
0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ओवर का दूसरा आता हुआ यहाँ पर एक बार फिर से पृथ्वी शॉ ने घुमाया बल्ला और पाया बाउंड्री!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई गेंद फील्डर उसके पीछे गए लेकिन रोकने में हुए नकाम मिला चार रन|
0.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ के बल्ले से आता हुआ यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई और मिला चार रन|
0.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेला| 1 रन हासिल हुआ|
0.1 ओवर (0 रन) पहली गेंद और पहला रन!!!! दिल्ली के खाते में आता हुआ| लेकिन बल्ले से मिलेगा नही लेग बाई के रूप में आया रन| लेग स्टम्प पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई बॉल| पैड्स को लगती हुई फाइन लेग की ओर गई| लेग बाई के रूप में आया 1 रन|
दोनों फील्ड अम्पायर के साथ मैदान पर उतर चुकी है| दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के कंधो पर होगा| जबकि बैंगलोर की ओर से पहला ओवर लेकर इसुरु उडाना तैयार...
बैंगलोर प्लेइंग-XI- आरोन फिंच, देवदत्त पदीकल, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, मोईन अली, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुन्दर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युज्वेंद्र चहल
दिल्ली प्लेइंग-XI- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पन्त, शिम्रन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर आश्विन, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नोकिया
टॉस गंवाकर बात करते हुए दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बोला कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन टॉस आप के हाथ में नही होता है| हालाकिं अब हमे बल्लेबाज़ी पहले करनी होगी जिसके लिए हम तैयार है| टीम में बदलाव के बारे में अय्यर ने बताया कि आज के मुकाबले में अमित मिश्रा चोट की वजह से नही खेल पाएगे जिनकी जगह अक्षर पटेल को में शामिल किया है|
टॉस जीतने के बाद बात करते आए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहतें है क्यों कि पिछले मैच में देखा गया कि एक अच्छी साझेदारी आपको जीत ज़रूर दिला सकती है और दूसरी वजह ड्यू का भी है जो दूसरी पारी में देखने को मिलेगी| सभी चीजों को दिमाग में रखते हुए हमने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है|
टॉस - बैंगलोर ने टॉस जीता पहले गेंदबाज़ी का किया फ़ैसला...
पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा के साथ सुनील गावस्कर ने पिच को देखने हुए ने कहा कि पिच वही है जिस तरह से पिछले मुकाबले में दिखी थी इस पर कोई फ़र्क नही पड़ा हैं| लेकिन ड्यू एक अहम् भूमिका निभाएगी यहाँ पर| जाते-जाते आकाश चोपड़ा ने बताया कि यहाँ आपको रन काफी देखने को मिलेगा और वहीँ गेंदबाजों के लिए होगी मुश्किल|
हेलो एंड वेलकम क्रिकेट फैन्स!!!! क्या आप तैयार हैं एक शानदार मुकाबले के लिए जो कि बैंगलोर और दिल्ली के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| दोनों ही टीमों का यह पांचवा मुकाबला हैं| 6-6 पॉइंट्स दोनों ही टीमों के पास मौजूद हैं| जहाँ पिछला मुकाबला जीतकर बैंगलोर के होंगे हूसले होने बुलंद!!! तो वहीँ दिल्ली भी होगी तैयार कि इस बार करदे कोहली के शेरो पर अपना वार!!!! दोनों टीमों के खिलाडियों की ओर नज़र डाले तो जहाँ बैंगलोर के लिए अच्छी ख़बर कप्तान विराट कोहली की हुई फॉर्म में वापसी| अब देखना है की किस तरह से कगिसो रबाडा करेंगे कोहली पर अपने यॉर्क और बाउंसर का वार| बेस्ट वर्सस बेस्ट की लड़ाई में आज होगा आर या पार| लेकिन दील्ली को अमित मिश्रा के रूप में लगा है झटका इस बार| मिश्रा जी को ऊँगली में लगी चोट के कारण वो रहेंगे मुकाबले से बाहर| ऐसे में दिल्ली की स्पिन गेंदबाज़ी की पूरी ज़िमेदारी आर अश्विन के कंधो पर होगी| एक तरफ है अनुभव का भंडार तो दूसरी ओर युवा खिलाड़ियों की कतार!!! बस कुछ ही देर में होगा शुरू एक दूसरे के ऊपर पलटवार|
4.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को ऑन साइड पर खेला और गैप से दो रन हासिल कर लिया| 5 के बाद 53/0 दिल्ली, एक मज़बूत और ताबड़तोड़ शुरुआत| कोहली को विकेट की दरकार|