CSK vs RCB: पार्थिव पटेल-गैरी कर्स्टन कर रहे थे बात, अचानक जा पहुंचे युजवेंद्र चहल और करने लगे डांस, VIDEO
CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के अंतर्गत रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुकाबला (CSK vs RCB) खेलप्रेमियों को फुल मजा देकर गया. इस मैच में CSK के कप्तान एमएस धोनी ने 48 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की जबर्दस्त पारी खेली. पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 24 रन ठोके लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
- NDTVSports
- Updated: April 22, 2019 06:01 PM IST

हाईलाइट्स
-
2014 के बाद चेन्नई से पहली बार जीती है RCB
-
धोनी के जोरदार पारी के बावजूद CSK को मिली हार
-
मैच के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2019) के अंतर्गत रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का मुकाबला (CSK vs RCB) खेलप्रेमियों को फुल मजा देकर गया. इस मैच में CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 48 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की जबर्दस्त पारी खेली. पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 24 रन ठोके लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई. आखिरी गेंद पर यह मैच विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने जीता. मैच में मिली जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने इस जीत का भरपूर जश्न मनाया. यह जीत इस मायने में अहम रही कि वर्ष 2014 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है. आरसीबी ने मैच के बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) बात कर रहे हैं, इस बातचीत में अचानक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इसमें आ धमकते हैं. वे अजीबोगरीब डांस मूव के साथ कहते हैं 'ओए जीत गए..'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पार्थिव पटेल ने MS धोनी की धांसू पारी के बारे में कही यह बात...
#GoodTimes at the RCB camp! Super Challenger @parthiv9, gaffer @Gary_Kirsten & champ @yuzi_chahal share a light moment post game.
— Royal Challengers (@RCBTweets) April 22, 2019
Let's keep it this way until the end of the season, Challengers! #GameByGame #NeverBackDown #PlayBold pic.twitter.com/w0qDAocsjj
I'm Chahal.
— Sumedha (@DesiQuinzel) April 22, 2019
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस मैच में अंबाती रायुडू का महत्वपूर्व विकेट हासिल किया था. विराट कोहली की आरसीबी की टीम इस समय अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर है. इस टीम ने केवल तीन मैच जीते हैं जबकि सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी टीम का अगला मैच बेंगलुरू में किंग्स इलेवन पंजाब से है. दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. चेन्नई सुपर किंग्स के 14 अंक हैं.
Promoted
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर बॉलर हैं युजवेंद्र चहल