
आईपीएल (IPL 2019) के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (Jos Butler)के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के 'मांकड़िंग' ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. बटलर (Jos Butler)जब 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने उन्हें चेतावनी दिये बिना मांकडिंग (Mankading) से आउट किया. खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दिया लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं. आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज के इस तरह से आउट होने की यह पहली घटना है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब रविचंद्रन अश्विन ने किसी बल्लेबाज को 'मांकड़िंग' किया है.अश्विन ने सात साल पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट में इसी अंदाज में एक बल्लेबाज को आउट किया था. हालांकि नियमों के अनुसार बल्लेबाज के आउट होने के बावजूद टीम इंडिया की ओर से श्रीलंका के लाहिरू तिरिमाने (Lahiru Thirimanne) के खिलाफ अपील वापस ले ली गई थी और तिरिमाने 'बचने' में सफल रहे थे.
अश्विन की 'हरकत' से शेन वॉर्न नाराज, कहा-आप इसके लिए याद रखे जाओगे
Following the uproar over Ravi Ashwin's IPL 'Mankad', here's a look back at an incident from a 2012 ODI against Sri Lanka at the Gabba pic.twitter.com/IRR528s0ha
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 27, 2019
श्रीलंका के खिलाफ ब्रिसबेन में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज (Commonwealth Bank Series) के मैच के दौरान 21 फरवरी 2012 को अश्विन (Ravichandran Ashwin)ने नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े लाहिरू तिरिमाने (Lahiru Thirimanne)को 'मांकड़िंग' आउट किया था. यह वाकया श्रीलंका की बैटिंग के दौरान 40वें ओवर था. नियमों के अनुसार तिरिमाने आउट थे लेकिन अम्पायर ने मैच में भारतीय टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)से पूछा था कि क्या वे अपील पर पुनर्विचार करना चाहेंगे. उस समय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग से बात की और उन्होंने तिरिमाने के खिलाफ अपील वापिस लेने का फैसला किया था . अश्विन उस समय जूनियर खिलाड़ी थे और उन्होंने जो किया वह नियमों के दायरे में था लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की सोच अलग थी.
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बटलर (Jos butler) को जिस तरह से आउट किया, उसकी ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर और राजस्थान रायल्स के ब्रांड एंबेसडर शेन वॉर्न (Shane Warne)ने तीखे शब्दों में निंदा की है. वॉर्न ने बटलर को 'मांकड़िंग' करने वाले अश्विन (Ravichandran Ashwin)की हरकत को शर्मनाक और स्पोर्ट्समैन स्प्रिट के खिलाफ बताया था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकन वॉन ने अपने ट्ववीट में लिखा था,‘मैं अश्विन की हरकत का समर्थन करने वाले क्रिकेट पंडितों और भारत के पूर्व खिलाड़ियों से पूछना चाहता हूं कि यदि कोहली बल्लेबाजी पर होता तो भी क्या आप इसका समर्थन करते.'
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल