ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी), मेलबर्न में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर राहुल ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन आसानी से मिल गया|

4.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|


4.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.3 ओवर (1 रन) पैद्फ्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

4.2 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

4.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया और उसे चुरा भी लिया|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! विराट कोहली स्पेशल!! आते ही अपने फॉर्म का नमूना पेश कर दिया है विराट ने यहाँ पर|  बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| 31/1 भारत| ज़िम्बाब्वे vs भारत: Super 12 - Match 30: Virat Kohli hits Blessing Muzarabani for a 4! IND 31/1 (4.0 Ov). CRR: 7.75

विराट कोहली नए बल्लेबाज़...

3.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला झटका!!! ब्लेसिंग मुजराबानी के हाथ लगी विकेट| रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पुल शॉट उनका फेवरेट है लेकिन आज उसी शॉट पर विकेट दे दिया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| मिड विकेट बाउंड्री से काफी आगे खड़े हुए थे फील्डर वेलिंग्टन मसाकाद्जा जिनके पास हवा में गेंद आई और उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| गेंदबाज़ ने अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 27/1 भारत| ज़िम्बाब्वे vs भारत: Super 12 - Match 30: WICKET! Rohit Sharma c Wellington Masakadza b Blessing Muzarabani 15 (13b, 2x4, 0x6). IND 27/1 (3.5 Ov). CRR: 7.04

3.4 ओवर (4 रन) चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर रोहित ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| ज़िम्बाब्वे vs भारत: Super 12 - Match 30: Rohit Sharma hits Blessing Muzarabani for a 4! IND 27/0 (3.4 Ov). CRR: 7.36

3.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

3.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

3.2 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!!! ऊपर डाली गई गेंद पर रोहित ने कवर की ओर ड्राइव करते हुए दो रन पूरा किया|

3.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल जहाँ से रोहित ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया|

क्या बोलिंग चेंज होगा? जी हाँ मुजराबानी आये हैं गेंद लेकर...

2.6 ओवर (1 रन) मिसफील्ड और एक रन मिल गया!!! पैड्स लाइन की गेंद पर रोहित ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| फील्डर से वहां पर हुई चूक| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| 3 ओवर के बाद 18 बिना किसी नुकसान के भारत|

2.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल का ये पसंदीदा शॉट है!!! पहला बड़ा शॉट राहुल के बल्ले से आता हुआ!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| ज़िम्बाब्वे vs भारत: Super 12 - Match 30: It's a SIX! KL Rahul hits Richard Ngarava. IND 16/0 (2.4 Ov). CRR: 6

2.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर रोहित ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन निकाला|

2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर रोहित ने मिड ऑन की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं मिल सका|

2.1 ओवर (3 रन) तीन रन मिल जाएगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने पीछे जाकर क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| जबतक गेंद वापिस आती तीन रन चुरा लिए गए|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!! रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई मुकाबले की पहली बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर रोहित ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| ज़िम्बाब्वे vs भारत: Super 12 - Match 30: Rohit Sharma hits Tendai Chatara for a 4! IND 6/0 (2.0 Ov). CRR: 3

1.5 ओवर (1 रन) एक रन!! इसी के साथ केएल राहुल ने भी अपना खाता खोला!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

1.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! मुकाबले की 10वीं गेंद पर यहाँ भारत का खाता खुला!!! एक और स्लो स्टार्ट टीम इंडिया द्वारा| पैड्स लाइन की गेंद पर रोहित ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन बटोरा|

1.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर के साथ मुकाबले की शुरुआत!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट करना चाहा| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में जहाँ से रन नहीं मिल सका|

0.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ जिम्बाब्वे की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार केएल राहुल और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा| वहीँ जिम्बाब्वे के लिए पहला ओवर लेकर रिचर्ड नगरवा तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

(playing 11 ) जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) - वेस्ले मधेवीरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकाबवा (विकेट कीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, टेंडाई चटारा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजराबानी

टॉस गंवाकर बात करने आए जिम्बाब्वे टीम के कप्तान क्रेग एर्विन ने बताया कि मैं गेंदबाज़ी आने से खुश हूँ| आगे क्रेग एर्विन ने ये भी कहा कि मैं गेंदबाज़ी ही करना चाहता था क्योंकि हमने चेज़ करते हुए मैच को जीता है| जाते-जाते एर्विन ने बताया कि हमने आज के मुकाबले में कुछ बदलाव किये हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे रोहित ने कहा कि ये पूरी टीम की सोच है कि हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक अच्छा टोटल खड़ा करे और गेंदबाजों को स्कोर डिफेंड करने दें| जाते-जाते रोहित ने बताया कि आज के मैच में हमने एक बदलाव किया है| ऋषभ पंत टीम में आ गए हैं और दिनेश कार्तिक को आराम दिया गया है|

टॉस - भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..