ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक रोमंचक ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 130/5 ज़िम्बाब्वे, लक्ष्य से अभी भी 160 रन दूर|

29.5 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|


29.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ड्राइव करने गए थे गेंद को लेकिन टर्न से पूरी तरह से बीट हो गए थे|

29.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

29.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़ रज़ा| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| रिवर्स शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| कीपर के पास गई थी गेंद जहाँ बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी|

29.1 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का कोई मौका नहीं होगा|

28.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| एक ही रन मिल पाया| 127/5 ज़िम्बाब्वे|

28.5 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|

28.4 ओवर (2 रन) इस बार शरीर पर डाली गई गेंद को कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर खेला और दो रन ले लिया|

28.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

28.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

28.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

27.6 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिल गया|

27.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

27.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

27.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

27.2 ओवर (0 रन) आउट!!! स्टंप!!! बढ़िया कीपिंग ईशान किशन द्वारा| कुलदीप यादव को मिली उनकी पहली विकेट| अपनी टर्न और फ्लाईट से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| गुगली को परख नहीं पाए बल्लेबाज़| पैर निकालकर उसे ड्राइव करने गए और वहीँ टर्न से बीट हो गए| इसके बाद गेंद कीपर किशन के पास गई जिन्होंने बिजली की रफ़्तार के साथ बल्लेबाज़ को स्टम्प कर दिया| वो काफी कॉंफिडेंट थे लेकिन थर्ड अम्पायर ने इसे चेक किया| अंत में बल्लेबाज़ को क्रीज़ से काफी बाहर पाया| 122/5 ज़िम्बाब्वे| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 3rd ODI: WICKET! Takudzwanashe Kaitano st Ishan Kishan b Kuldeep Yadav 13 (22b, 1x4, 1x6). ZIM 122/5 (27.2 Ov). Target: 290; RRR: 7.41

27.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

26.6 ओवर (1 रन) सिंगल, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया|

26.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

26.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

26.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

26.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

26.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

रिटायर हर्ट हो चुके ताकुद्ज़्वानाशे कैटानो एक बार फिर से बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

26.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! बढ़िया कॉट एंड बोल्ड अक्षर पटेल द्वारा| कप्तान चकाब्वा को 16 के स्कोर पर पवेलियन की राह चलता किया| साथ ही साथ 36 रनों की साझेदारी का भी अंत कर दिया| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए शॉट खेलना चाहते थे| अक्षर ने ये देखते हुए गेंद की लाइन को खींच लिया| बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ शॉट खेला जो हवा में बोलर की तरफ चला गया| अक्षर ने अपने बाएँ ओर डाईव करते हुए एक बढ़िया लो कैच लपक लिया| ऐसा लगा कि काफी हार्ड हैण्ड से शॉट खेल बैठे थे इस वजह से अक्षर तक कैरी कर गई गेंद| 120/4 ज़िम्बाब्वे, लक्ष्य से 170 रन दूर| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 3rd ODI: WICKET! Regis Chakabva c & b Axar Patel 16 (27b, 1x4, 0x6). ZIM 120/4 (26.1 Ov). Target: 290; RRR: 7.13

25.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

25.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद|

25.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गई गेंद एक रन मिल गया|

25.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला| गैप में गई बॉल दो रन मिल गया|

25.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| कैच की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने तुरंत रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था और अल्ट्रा एज ने भी इसे साफ़ कर दिया| इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| स्वीप मारने गए थे बल्लेबाज़ और बल्ले को मिस करते हुए पैड्स से टकराई और हवा में खिल गई थी गेंद| कीपर किशन ने आगे की तरफ छलांग लगाते हुए कैच को पकड़ा था जिसके बाद अपील हुई थी| अल्ट्रा एज के बाद एलबीडबल्यू भी चेक किया गया जहाँ पिचिंग लेग पाया गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

मैच रिपोर्ट