ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 20 के बाद 69/4 ज़िम्बाब्वे, एक बढ़िया साझेदारी पनपती हुई दिख रही है|

19.5 ओवर (1 रन) ये लीजिये एक और ओवर थ्रो!! पॉइंट की तरफ बॉल को खेला| फील्डर ने कीपर की ओर थ्रो किया लेकिन संजू से दूर थी बॉल| गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|


19.4 ओवर (0 रन) आर्म बॉल!! बैकफुट से उसे बल्लेबाज़ ने ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

19.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

19.2 ओवर (1 रन) इस बार भी बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

19.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन हासिल कर लिया|

18.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ड्राइव करने गए थे गेंद को लेकिन टर्न से बीट हुए| शरीर से लगकर विकटों की तरफ जा रही थी बॉल जिसे विलियम्स ने पैर से रोक दिया| कोई रन नहीं|

18.5 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की दिशा में खेला गेंद को और गैप से एक रन ले लिया|

18.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

18.3 ओवर (1 रन) इस बार मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक रन ही मिल पाया|

18.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड विकेट की दिशा में खेला| एक आसान सा रन हासिल हुआ|

18.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| दबी हुई अपील भी थी कुलदीप द्वारा| बाल-बाल बचे शॉन| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

17.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक सही समय पर बल्लेबाज़ का बिलकुल सही रिव्यु!!! बाल बाल बच गए रज़ा!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल रही थी| ऊपर डाली गई गेंद को पैड्स से खेलना सही समझा था जिसके बाद ये एलबीडबल्यू की अपील हुई थी|

17.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

17.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

17.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

17.1 ओवर (0 रन) ओह!! ये कैच का मौका बन सकता था यहाँ पर लेकिन चूक गए सैमसन| डिफेंड करने गए थे| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से लगकर कीपर की तरफ गई लेकिन उनसे काफी आगे गिर गई| कैच का प्रयास किया लेकिन बॉल को लपक नहीं पाए|

16.6 ओवर (6 रन) छक्का! इस मैच का पहला बिगी!! कड़क हुक शॉट, पीछे फील्डर था लेकिन उससे काफी दूर रहकर सीमा रेखा के पार निकल गई बॉल| तेज़ गति से शरीर पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में लेकर घूम गए थे बल्लेबाज़ और छह रन बटोरा| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 2nd ODI: It's a SIX! Sean Williams hits Prasidh Krishna. ZIM 61/4 (17.0 Ov). CRR: 3.59

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

16.4 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया शॉट विलियम्स द्वारा कवर्स की तरफ| बॉल को आगे पिच कराया गया| रूम दे दिया| ड्राइव किया उसे कवर्स की तरफ और पीछे फील्डर न होने की वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 2nd ODI: Sean Williams hits Prasidh Krishna for a 4! ZIM 55/4 (16.4 Ov). CRR: 3.3

16.3 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

16.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

16.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ ज़िम्बाब्वे के 50 रन बोर्ड पर लग गए| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर एक बड़ी ज़िम्मेदारी|

15.5 ओवर (0 रन) आर्म बॉल!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक करने गए लेकिन फोर आर्म से से टकराने के बाद कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

15.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गी गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ खेला गया जहाँ से एक रन मिला|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

15.2 ओवर (1 रन) इस बार टर्न होकर अंदर आती गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| गैप से सिंगल बटोरा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) टर्न हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर ने उसे फील्ड किया|

मैच रिपोर्ट