सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई फुल टॉस गेंद को वॉर्नर ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

9.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|


9.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

9.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

9.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओत कट किया| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड जिसके कारण एक रन हो गया|

9.1 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| SRH vs RCB: Match 6: David Warner hits Harshal Patel for a 4! SRH 74/1 (9.1 Ov). Target: 150; RRR: 7.02

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!! 9 ओवर की समाप्ति के बाद 70/1 हैदराबाद, 66 गेंदों पर 80 रनों की दरकार| कप्तान कोहली के सामने विकेट हासिल करने की बड़ी चुनौती| आखिर कौन होंगे उनके तुरुप के इक्के, या फिर हैदराबाद इसी तरह से मुकाबले को जीत ले जायेगी| कुछ ही देर में पता चल जाएगा|

8.6 ओवर (0 रन) एक अहम समय पर आती हुई डॉट बॉल|

8.5 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर पंच किया, रन नही बन सका|

8.4 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप फील्डर के बाँए ओर से थर्ड मैन की दिशा में गई| शॉर्ट थर्ड मैन से भागकर फील्डर ने बॉल पकड़ा लेकिन बल्लेबाजों को 2 रन लेने से नही रोक सके|

8.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को वॉर्नर ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला 1 रन आया|

8.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वीप करते हुए सिंगल लिया|

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर इस गेंद को खेला ज़रूर लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ|

7.5 ओवर (0 रन) एक और अहम डॉट बॉल वो भी छक्का खाने के तुरंत बाद|

7.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे!  बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल| गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा के पार दर्शक दीर्घा में| अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया| SRH vs RCB: Match 6: It's a SIX! Manish Pandey hits Washington Sundar. SRH 65/1 (7.4 Ov). Target: 150; RRR: 6.89

7.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील जिसे अम्पायर ने नकार दिया| सही फैसला, गेंद ऑफ़ स्टम्प से काफी बाहर से अंदर की ओर आकर पैड्स से टकराई थी| सही फ़ैसला अम्पायर द्वारा बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा हुआ था|

7.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

7.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

6.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्वीप किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही बन सका|

6.5 ओवर (0 रन) एक अहम समय पर आती हुई डॉट बॉल|

6.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल पूरा किया|

6.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ ई ओर पुश किया लेकिन रन नही हो सका|

6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्पिन की ओर से थर्ड मैन की दिशा में गई बॉल| शॉर्ट थर्ड मैन से गेंद को भागकर पकड़ने के लिए गए फील्डर| लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके, मिला चार रन| SRH vs RCB: Match 6: Manish Pandey hits Yuzvendra Chahal for a 4! SRH 56/1 (6.2 Ov). Target: 150; RRR: 6.88

6.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

6.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 50/1 हैदराबाद, अब लक्ष्य से 100 रन दूर| फिलहाल क्रीज़ पर कप्तान वॉर्नर बल्लेबाज़ी कर रहे और उनका बाखूबी साथ दे रहे मनीष पांडे| दूसरी ओर कप्तान कोहली को एक करामाती गेंदबाज़ की ज़रुरत|

5.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

5.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर वॉर्नर के बल्ले से आती हुई| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| SRH vs RCB: Match 6: David Warner hits Mohammed Siraj for a 4! SRH 49/1 (5.5 Ov). Target: 150; RRR: 7.13

5.4 ओवर (4 रन) चौका!!! गेंदबाज़ी ख़राब नही हो रही है लेकिन ये कट शॉट लगाना वॉर्नर की ताक़त है| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट किया| फील्डर पीछे मौजूद नही गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| SRH vs RCB: Match 6: David Warner hits Mohammed Siraj for a 4! SRH 45/1 (5.4 Ov). Target: 150; RRR: 7.33

5.3 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|

5.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|

मैच रिपोर्ट