सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| 30/1 बैंगलोर|

4.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर फाफ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया, एक रन आया|


4.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

4.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर एक रन निकाला|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए रजत पाटीदार यहाँ पर!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| बल्ले पर तेज़ी से लगकर गेंद गैप में गई सीधा चार रनों के लिए| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: Rajat Patidar hits Fazalhaq Farooqi for a 4! RCB 28/1 (4.2 Ov). CRR: 6.46

4.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

3.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर रजत ने पुश करते हुए एक रन हासिल किया|

3.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! वाओ वाट अ शॉट!! स्टैंड एंड डेलिवर!! रजत पाटीदार के बल्ले से आता हुआ बड़ा हिट यहाँ पर!! गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर से पुल शॉट लगाया| बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: It's a SIX! Rajat Patidar hits Bhuvneshwar Kumar. RCB 23/1 (3.5 Ov). CRR: 6

3.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर फाफ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन आ गया|

3.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को रजत ने खेला| एक रन मिल गया|

3.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर फाफ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

2.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद, रन नहीं मिल सका|

2.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! फाफ के बल्ले से आती हुई टीम के लिए पहली बाउंड्री यहाँ पर!!! ओवरपिच गेंद पर फाफ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| फील्डर पीछे मौजूद नहीं, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: Faf du Plessis hits Jagadeesha Suchith for a 4! RCB 13/1 (2.4 Ov). CRR: 4.88

2.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

2.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

2.1 ओवर (2 रन) स्लॉग किया इस बार स्क्वायर लेग की ओर दो रनो के लिए|

2.1 ओवर (2 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में भी रन आ गया!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ के साथ कीपर भी बीट हो गए| फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई बॉल| बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर एक रन ले लिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

1.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर पाटीदार ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| नहीं मिल सका|

1.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

1.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

दूसरे छोर से भुवनेश्वर कुमार...

0.6 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! 2/1 बैंगलोर|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर देखने को मिली| मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

0.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.2 ओवर (1 रन) पहला रन बल्ले से आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.2 ओवर (1 रन) वाइड! आउटसाइड लेग थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|

0.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! सॉफ्ट डिसमिसल!! पहली ही गेंद पर हैदराबाद को मिली विकेट!! इस सीज़न विराट कोहली का ये तीसरा गोल्डन डक आता हुआ!! जगदीश सुचित के हाथ लगी बड़ी विकेट| केन ने जो चाल चली थी वो बिलकुल सही साबित हुई!! पहला ही ओवर स्पिनर से करवाना ये रहा हैदाराबाद टीम के लिए बेहतर!! पैड्स लाइन पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ धीमी गति की इस बॉल से चकमा खा गए| कोहली ने गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर हवा में फ्लिक किया| फील्डर वहां मौजूद केन विलियमसन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए आसान सा कैच पकड़ा| विराट बेहद ही निराश होकर पवेलियन की तरफ लौटे| 0/1 बैंगलोर| हैदराबाद vs बैंगलोर: Match 54: WICKET! Virat Kohli c Kane Williamson b Jagadeesha Suchith 0 (1b, 0x4, 0x6). RCB 0/1 (0.1 Ov). CRR:

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के कन्धों पर होगा| वहीँ हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर जगदीश सुचिथ तैयार...

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

केन विलियमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि अगर मैं भी टॉस जीतता तो बल्लेबाज़ी ही करता लेकिन अब पहले गेंदबाजी करनी है तो चीज़ों को उसी अनुसार देखना होगा| हाँ हम चेज़ करते हुए अच्छा कर रहे हैं इसलिए टॉस हारने से हमें कोई परेशानी नहीं है| टीम में हमने दो बदलाव किये हैं| हम चीजों को अक्सर सुधारने की कोशिश करते हैं| हाँ हमने पिछले मुकाबलों में जीत हासिल नहीं की है लेकिन उन सब बातों को भूलकर आगे की तरफ बढ़ना होगा|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| केन से टॉस जीतना काफी अच्छी बात है| वो लगातार टॉस जीत रहे थे और आज मैंने बाज़ी मार ली| पिच काफी शानदार नज़र आ रही है जिसपर हम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं| टीम के बारे में फाफ ने बोला कि हमने आज के मैच में कोई बदलाव नहीं किया है और हम सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे हैं|

टॉस – बैंगलोर ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

ग्रीन जर्सी में आज उतरेगी बैंगलोर की टीम...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

दो अंक आज इन दोनों ही टीमों के लिए ज़रूरी होंगे| जो जीतेगा प्ले ऑफ्स के नज़दीक पहुँचता जाएगा| हैदराबाद वही टीम है जिसने इस सीज़न बैंगलोर को महज़ 68 रनों पर समेट दिया था और एक बड़ी जीत हासिल करते हुए उनका नेट रन रेट भी बिगाड़ दिया था तो अब फाफ की सेना उस करारी शिकस्त का बदला लेने पूरी तरह से तैयार होगी| दूसरी तरफ हार की हैट्रिक लगा चुकी हैदराबाद अब हार का चौका लगाने से बचना चाहेगी| जबकि मोमेंटम पूरी तरह से बैंगलोर के पास है जिसे वो आगे लेकर जाना चाहेंगे| तो अब देखना है कि आज का मुकाबला जीतकर कौन आगे की तरफ बढ़ता है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केजीएफ़ बनाम केके!!! नहीं समझे, अभी समझाता हूँ| केजीएफ़ यानी कोहली, ग्लेन और फाफ और केके यानी केन एंड कम्पनी!! आज मुकाबला आईस बनाम फ़ायर का है| एक तरफ इत्मेनान दिखेगा तो दूसरी तरफ जोश| जिस तरह से इस केजीएफ़ मूवी ने अभी तक धमाल मचाया हुआ है वैसे ही अब बैंगलोर को एक बार फिर से ज़रुरत इन तीनो सुपरस्टारों के धमाल मचाने की| क्वालिफिकेशन के अगर और नज़दीक जाना है तो इन दिग्गजों के साथ-साथ दिनेश कार्तिक का फिनिशिंग टच भी ज़रूरी है| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के उस मुकाबले में जहाँ हैदराबाद और बैंगलोर होंगे आमने-सामने| ये इस लीग का मुकाबला नम्बर-54 है यानी अब हम प्ले ऑफ्स से ज्यादा दूर नहीं|