सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

14.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|


14.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

14.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई  गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

13.6 ओवर (1 रन) कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को जहाँ से एक सिंगल हासिल हुआ| 36 गेंदों पर 41 रनों की दरकार|

13.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

13.4 ओवर (1 रन) एक बार फिर से पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

13.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को कवर्स की तरफ खेला, फील्डर लियाम ने उसे कट किया, एक ही रन मिला|

13.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

13.1 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से गेंद को सामने की तरफ रन का मौका नहीं बन पाया|

13.1 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका

अभिषेक शर्मा अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

12.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद को लगा तीसरा बड़ा झटका| प्रियम गर्ग बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| मुस्तफ़िज़ुर रहमान के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को डिफेंड करने गए| लेकिन धीमी गई की बॉल पर बल्लेबाज़ पूरी तरह से चख्मा खाए और गेंद को सामने की ओर पुश कर बैठे| हवा में गई बॉल जिसको गेंदबाज़ ने खुद ही कैच पकड़ा| राजस्थान मुकाबले में वापसी करती हुई| 119/3 हैदराबाद|

12.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.4 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद को विलियमसन ने डिफेंड कर दिया|

12.3 ओवर (4 रन) चौका!! विलियमसन के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर| लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

12.2 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

प्रियम गर्ग बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए...

11.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! 57 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 60 रन बनाकर जेसन रॉय बने साकरिया का शिकार| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया, पहले से ही फाइन लेग पर खेलने का मन बना लिया था और गेंद बल्ले से लगने के बाद कीपर के बाएँ ओर गई| जहाँ सैमसन ने फुल लेंथ डाईव लगाकर कैच को दस्तानों में ले लिया| एक मौका बना है राजस्थान के पास मुकाबले में वापसी करने का, क्या वो इसे भुना पायेंगे?

11.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने गए लेकिन बीट हुए|

11.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से गेंद को खेला एक रन क लिए|

11.3 ओवर (0 रन) कट लगाने गए, बीट हुए, कैच की अपील कीपर द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, गेंद और बल्ले के बीच में काफी गैप था|

11.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

11.1 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन स्लिप फील्डर से दूर थर्ड मैन की तरफ| सिंगल ही मिल पाया|

10.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पहले सीधे बल्ले से बाउंड्री हासिल कर रहे थे तो इस बार रिवर्स स्वीप से बाउंड्री निकाला| 21 इस ओवर से आती हुई| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जेसन रॉय ने थर्ड मैन की ओर रिवर्स स्वीप खेला, गैप में गई गेंद मिला चार रन| 111/1 हैदराबाद, जीत से 54 रन दूर|

10.5 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! यशस्वी से हुई एक बड़ी चूक| कवर्स पर एक आसान स अकैच टपका दिया वो भी उस बल्लेबाज़ का जो उनकी टीम की नाक में दम किये हुआ है| ये गेंद सीधा फील्डर की गोद में गई थी जहाँ एक बड़ी चूक हो गई| ड्राइव किया था हवा में थी गेंद, फील्डर ने अपने बाएँ ओर कैच का ट्राई किया और उसे गिरा दिया|

10.5 ओवर (1 रन) वाइड! एक और अतिरिक्त रन यहाँ पर आता हुआ|

10.4 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर जेसन रॉय के बल्ले से आती हुई| इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|

10.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.3 ओवर (4 रन) चौका! इसी के साथ रॉय ने अपना अर्धशतक पूरा किया| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के लिए इस अहम रन चेज़ के दौरान| टीम को उनसे एक और बड़े स्कोर की उम्मीद| टर्न होती गेंद को स्लॉग स्वीप करते हुए स्क्वायर लेग पर बाउंड्री हासिल किया|

10.2 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| जेसन रॉय के बल्ले से निकालती बड़ी हिट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्लॉग स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट