सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

14.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! काफी समय बाद यहाँ हैदराबाद के बल्लेबाज़ बड़ा शॉट लगाते हुए| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|


14.4 ओवर (0 रन) स्पिन एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

14.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला| एक रन ही मिल सका|

14.2 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, एक रन हुआ|

14.1 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गेंद| शानदार तरीके से उसे पैडल किया दो रनों के लिए|

13.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को पुश किया और सिंगल हासिल किया|

13.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

13.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

13.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

13.1 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

जेसन होल्डर अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये...

12.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट रवी के खाते में जाती हुई| बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़, टर्न हुई गेंद, बल्ले का बाहरी किनारा लगा और शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े गेल के हाथों में एक आसान सा कैच लपका गया| हडबडा गए बल्लेबाज़ और अपना विकेट गंवा बैठे| अब यहाँ से हैदराबाद मुकाबले में नीचे की ओर ही जाती हुई दिख रही है| क्या यहाँ पर उनके लिए कोई करिश्माई प्रदर्शन देखने को मिलेगा?

12.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.4 ओवर (2 रन) लेग बाईज, पंजाब का रिव्यु हुआ बेकार| आगे डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और सीधे पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई| एलबीडबल्यू की अपील की, अम्पायर ने उसे नकार दिया| पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने रिव्यु लिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद पिचिंग आउट साइड ऑफ थी जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने भी नॉट आउट करार दिया| इसी बीच बल्लेबाजों ने पहला रन लिया| वहीँ फील्डर ने लेग साइड की ओर ग़लत ओवर थ्रो किया| जिसके कारण एक रन और मिल गया|

12.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

अब्दुल समद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.2 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! रात हो रही है लेकिन रवी यहाँ पर चमक रहा है| केदार जाधव का खराब फॉर्म जारी| 12 रन बनाकर लौट गए पवेलियन| गुगली बॉल को पढ़ नहीं पाए, पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद| लेट कट करने गए उसे और बीट हुए| बॉल ने जाकर ऑफ़ स्टम्प उड़ा दी| काफी बड़ी मुश्किल में अब पड़ चुकी है बल्लेबाज़ी टीम| पंजाब धीरे-धीरे मुकाबले पर पकड़ बनाता हुआ| 56/4 हैदराबाद|

12.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को ड्राइव करना चाहा लेकिन बीट हुए|

11.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर पहला रन पूरा किया| फील्डर ने गेंद को उठाकर गेंदबाज़ की ओर थ्रो किया| हरप्रीत ब्रार के हाथ से लेग साइड की ओर निकलकर गई बॉल एक रन बल्लेबाजों ने और लिया|

11.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से पुल किया लेग साइड की ओर, एक रन आ गया|

11.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.1 ओवर (3 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया| गेल से हुई मिस फील्ड, बल्लेबाजों ने लिया 3 रन|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| स्वीप मारने गए थे और शरीर पर खा बैठे थे गेंद| रन का कोई मौका नहीं बन पाया| 54 गेंदों पर 79 रनों की दरकार|

10.6 ओवर (1 रन) वाइड! गुगली!! काफी ज्यादा घूम गयी| लेग स्टम्प के बाहर निकली, राहुल द्वारा एक बेहतरीन टेक!! अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

10.5 ओवर (0 रन) गेंदबाज़ की तरफ इसे खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, लेट कट शॉट का किया इस्तेमाल और सिंगल हासिल हुआ|

10.3 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड रवी द्वारा अपनी ही गेंद पर| सिंगल नहीं था लेकिन दे दिया| सीधे बल्ले से खेला गया था शॉट, गेंदबाज़ उसे पकड नहीं पाए| मिड ऑन पर गई गेंद जहाँ से रन का मौका बन गया|

10.2 ओवर (0 रन) फ्लाईटेड बॉल, आउट साइड ऑफ़!! स्वीप मारने गए और बीट हुए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) गली की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

मैच रिपोर्ट