मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 15 रन इस ओवर से आये| इस बार आगे आकर गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा और बाउंड्री हासिल किया| 5 में 78, लगता है आज 300 बनेगा|

4.5 ओवर (2 रन) दुग्गी, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और दो रन हासिल किये|


4.4 ओवर (4 रन) चौका! एक बार फिर से पटकी हुई गेंद को पुल किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ जहाँ से शानदार चौका हासिल किया| ये तो धुंवाधार बल्लेबाज़ी चल रही है|

4.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई गेंद फील्डर उसपर आये, सिंगल ही मिला|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और फाइन लेग बाउंड्री से गैप हासिल करते हुए चार रन बटोरे||

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! महज़ 16 गेंदों पर किशन ने जड़ा पचासा| इस लीग में उनका सबसे तेज़!! वाह जी वाह!! इस गेंद को फुल टॉस बनाया उर मिड विकेट बाउंड्री के पार मार दिया चार रनों के लिए| ये तो उम्दाह से भी उम्दाह बल्लेबाज़ी चल रही, देखने में बहुत मज़ा आ रहा है भाई!! हम चाहेंगे कि आप इसे जारी रखिये| 4 के बाद 63/0 मुंबई|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! वाह जी वाह!! कमाल की बल्लेबाज़ी किशन द्वारा!! करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|

3.5 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली गई! अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

3.4 ओवर (6 रन) छक्का! टॉप एज लेकर फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| पटकी हुई गेंद पर पुल लगाया और टॉप एज लगा| ऐसा लगा कि कैच होगा लेकिन गेंद तो फाइन लेग बाउंड्री के काफी दूर निकल गई|

3.3 ओवर (2 रन) छोटी गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुल करते हुए सिंगल हासिल किया|

3.2 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

3.1 ओवर (4 रन) चौका! कैच का मौका था राशिद खान के पास लेकिन काफी दूर रह गए फील्डर| स्क्वायर लेग पर आगे आते हुए लपकना चाहा लेकिन गेंद तक पहुँच नहीं पाए| कमाल का पिक अप शॉट था रोहित द्वारा|

2.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को मिड ऑन फील्डर के बाएँ ओर से हीव किया और चौका बटोरा| किशन आज लगता है शतक लगाने के मूड से आये हैं| 41/0 मुंबई|

2.5 ओवर (1 रन) सिंगल रोहित के बल्ले से आता हुआ, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.4 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिलेगा, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

2.3 ओवर (4 रन) एक और चौका इस ओवर का!! इस बार स्क्वायर लेग फील्डर को पूरी तरह से बीट कर दिया| तगड़ा स्वीप लगाया और फील्डर को बीट करते हुए चौका बटोरा|

2.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.1 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

1.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति, मिड विकेट की दिशा में खेला और दो रन बटोरे| 26/0 मुंबई|

1.5 ओवर (4 रन) चौके का चौका! चार गेंदों पर लगातार चार!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

1.4 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका! इस बार कवर्स की दिशा में काफी तेज़ी के साथ शॉट लगाया| दो फील्डर के बीच से गैप हासिल करते हुए चौका बटोरा| बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए ईशान|

1.3 ओवर (4 रन) एक और चौका! बैक टू बैक बाउंड्री!! ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! मिड ओन फील्डर होल्डर के काफी पास से निकल गई ये गेंद| छोटी गेंद को काफी तेज़ी के साथ पुल कर दिया था और चार रन हासिल किया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

दूसरे छोर से कौन आएगा? सिद्धार्थ कौल आये हैं..

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति, स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद| 8/0 मुंबई|

0.5 ओवर (0 रन) कट करने गए रोहित इस गेंद को लेकिन संपर्क सही नहीं हुआ| कोई रन नहीं बनेगा|

0.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हुआ|

0.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| कोई रन नहीं|

0.2 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा| आक्रामक क्रिकेट पहली ही गेंद से ईशान द्वारा शुरू किया गया है|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल, पहली ही गेंद पर आया रन| पॉइंट की दिशा में खेला एक रन मिला|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद की टीम मैदान पर आ चुकी है| मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित और ईशान के कंधो पर है| पहला ओवर लेकर मोहम्मद नबी तैयार...

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल

(playing 11 ) मुंबई (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट

मनीष पांडे ने टॉस पर कहा कि कप्तान के रूप में यह मेरा पहला मैच। अंतिम मिनट पर इसका फैसला लिया गया है। केन की कोहनी पर चोट लगी थी, भुवी को भी चुभन है इस वजह से मुझे कप्तानी सौंपी गई है। आगे कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते। मुझे पता है कि ये एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है लेकिन हम तैयार हैं।

रोहित ने टॉस जीतन एके बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, कोई विकल्प नहीं हा हमारे पास। आगे कहा कि हम बाहर आकर वो करेंगे जो हम करना पसंद करते हैं। खेल का लुत्फ उठाना भी जरूरी है। यह हमारे लिए ऑन और ऑफ सीजन रहा है।

टॉस - मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

रोहित, पोलार्ड हार्दिक, आज ये दिखा सकते हैं अपना असली रंग, इनमें से किसी एक का भी बल्ला चला तो हैदराबाद के गेंदबाजों की खैर नहीं| जबकि दूसरी तरह केन एंड कम्पनी अपने मान सम्मान को बचाने और जीत के साथ विदा लेने मैदान पर आयेंगे| बुमराह और बोल्ट इनसे केन और जेसन रॉय का जब सामना होगा तब क्रिकेट का असली मज़ा सामने आएगा| तो मैं तो तैयार हूँ इस महा संग्राम के लिए, क्या आप हैं तैयार?

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के  उस महामुकाबले में जिसका आप सबको बेसब्री से इंतज़ार था| आज का मुकाबला नम्बर 55  मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जाना है जहाँ दाव पर लगे होंगे दो महत्वपूर्ण अंक और उसके साथ साथ नेट रन रेट| करो या मरो के इस मुकाबले में रोहित एंड कम्पनी कितनी खतरनाक हो जाती है ये सबको पता है|

मिले आंकड़ों के मुताबिक़ मुंबई को अगर यहाँ से प्ले ऑफ़ में जगह बनानी है तो उसे हैदराबाद के खिलाफ 171 रनों से या उससे अधिक की जीत चाहिए होगी जो कि टी20 क्रिकेट में मुश्किल ही नहीं बल्कि ना मुमकिन सा कार्य है| लेकिन इस टीम में वो माद्दा है जो ऐसे करिश्माई कारनामें कर सकती है और आज मैं दुआ करूँगा कि हिटमैन की ये टीम उस कारनामे को अंजाम दे पाए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुंबई, इंडियन टी20 लीग की अबतक की सबसे शानदार और सफल टीम| इस टीम को कभी आगे जाने के लिए दूसरी टीमों का मोहताज नहीं होना पड़ा है| लेकिन इतने सालों में आज ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब रोहित एंड कम्पनी को प्ले ऑफ़ में जगह बनाने के लिए महज़ एक मुकाबले में इतनी बड़ी जीत की दरकार हुई हो|