गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

4.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|


4.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लैप शॉट लगाने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

4.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.2 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद स्लिप फील्डर के ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Sai Sudharsan hits Marco Jansen for a 4! GT 40/1 (4.2 Ov). CRR: 9.23

4.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को पुश किया, रन नहीं आ सका|

3.6 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

3.5 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉट तो काफी बेहतरीन था लेकिन उसे भी अच्छा दिखाई दिया फील्डर के द्वारा किया हुआ प्रयास!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया| गेंद पॉइंट फील्डर के हाथों में लगकर डीप पॉइंट की ओर बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिया| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Matthew Wade hits Washington Sundar for a 4! GT 34/1 (3.4 Ov). CRR: 9.27

3.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

3.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

3.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

2.5 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| वेड को अब ज़िम्मेदारी लेकर खेलना होगा यहाँ से अपनी टीम के लिए| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Matthew Wade hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! GT 29/1 (2.5 Ov). CRR: 10.24

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.3 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

अब कौन आएगा? साई सुदर्शन को भेजा जाएगा...

2.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! गुजरात को लगा पहला झटका!! वन हैंड ब्लाइंडर!! राहुल त्रिपाठी, नाम तो सुना ही होगा!! शानदार कैच शॉर्ट कवर्स पर खड़े फील्डर राहुल त्रिपाठी के द्वारा देखने को मिला!! भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली सफ़लता, शुभमन गिल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया| हवा में गई गेंद और वहां खड़े हुए फील्डर राहुल त्रिपाठी ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा| 24/1 गुजरात| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: WICKET! Shubman Gill c Rahul Tripathi b Bhuvneshwar Kumar 7 (9b, 1x4, 0x6). GT 24/1 (2.2 Ov). CRR: 10.29

2.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

1.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

1.5 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

1.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में गिल ने उठाकर खेला, गैप में गई गेंद, सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Shubman Gill hits Marco Jansen for a 4! GT 21/0 (1.2 Ov). CRR: 15.75

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिला|

0.6 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया| पहले ओवर से आए 17 रन|

0.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.5 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ एक और बार गेंदबाज़ द्वारा दिया गया 5 और अतरिक्त रन!! लेग बार फिर से लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और जाने दिया कीपर की ओर| पूरन ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके पकड़ से काफी दूर से निकल गई सीधे फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला वाइड के साथ चार रन|

0.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

0.3 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

0.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

0.2 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के बाँए तरफ से सीधे फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला वाइड के साथ चार रन|

0.1 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! पहली ही गेंद पर बाल बाल बचे बल्लेबाज़!! लेग स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को डिफेंड करने गए| गेंद आउटस्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सेकंड स्लिप के बाँए ओर से तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| हैदराबाद vs गुजरात: Match 21: Matthew Wade hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! GT 4/0 (0.1 Ov). CRR: 24

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार मैथ्यू वेड और शुभमन गिल के कन्धों पर होगा, वहीँ हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येन्सन, उमरान मलिक, टी नटराजन

(playing 11 ) गुजरात (प्लेइंग इलेवन) - मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे

टॉस गंवाकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे कारण वहीं ड्यू जो बाद में आनी है| लेकिन अब करना क्या है जो आ गया उसी में हम खुश हूँ और अब हमें बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बेहतर टोटल लगाना होगा ताकि ड्यू के बाद भी गेंदबाजों को उसे डिफेंड करने में मुश्किल ना हो सके| आगे हार्दिक ने बोला कि हमने भी आज के मैच में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं क्योंकि ड्यू भी बाद में आ जाएगी| आगे केन ने बोला कि हमने दूसरे मैच में और फिर तीसरे मैच में अपनी टीम में काफी सुधार देखा और उम्मीद है कि हमें यहाँ और सुधार देखने को मिले। जाते-जाते केन विलियमसन ने बताया कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतर रहे है|

टॉस - हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

ऐसे में अब हार्दिक की कोशिश होगी चौथे मैच में भी जीत के परचम को लहराया जाए| अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के अब तक किये गए प्रदर्शन की तो गुजरात के कप्तान हार्दिक अभी तक अपने उसे फॉर्म में नज़र नहीं आए है जिसके लिए वो जाने जाते हैं| लेकिन उनके बाकि खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट देकर टीम के जीत में अहम किरदार पेश किया है| जबकि हैदराबाद को जीत हासिल करने के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों का फॉर्म में आना ज़रूरी होगा| खैर अब देखना है कि कौन सी टीम 2 पॉइंट्स अपने खाते अर्जित कर लेती हैं? तो रेडी रहिये इस मैच को देखने के लिए हमारे साथ!!!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले 21वें में हमारे साथ जहाँ हैदराबाद और गुजरात के बीच मुंबई के मैदान पर एक शानदार मैच होने जा रहा है| एक ओर जहाँ केन की सेना ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जहाँ उन्हें दो में हार तो एक में जीत का मुँह देखना पड़ा है| पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम 2 अंक लेकर आठवें नंबर पर मौजूद है| जबकि गुजरात की टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल किया है और पॉइंट्स टेबल में 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज़ है| हैदराबाद के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है क्योंकि केन नहीं चाहेंगे कि उनकी टीम हार के साथ पॉइंट्स टेबल में पीछे हो जाए| जबकि हार्दिक की सेना अपनी जीत की हैट्रिक पिछले ही मैच में लगा चुकी है और उस मुकाबले के हीरो थे राहुल तेवतिया नाम तो सुना ही होगा|