दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

4.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|


4.4 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

4.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 2nd ODI: Shikhar Dhawan hits Lungi Ngidi for a 4! IND 31/0 (4.2 Ov). CRR: 7.15

4.1 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! बड़ा मौका यहाँ पर अफ्रीका टीम के हाथ से निकालता हुआ| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को राहुल पंच शॉट ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गेंद गई जहाँ से जेनमैन मालन ने अपने बाँए हाथ से उसे पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथ को लगकर ज़मीन को जा गिरी| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ 1 रन हो गया|

3.6 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

3.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

3.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 2nd ODI: KL Rahul hits Sisanda Magala for a 4! IND 25/0 (3.2 Ov). CRR: 7.5

3.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.6 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 2nd ODI: Shikhar Dhawan hits Lungi Ngidi for a 4! IND 21/0 (3.0 Ov). CRR: 7

2.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

2.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, फील्डर ने गेंद को पकड़ा|

2.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

1.6 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 2nd ODI: Shikhar Dhawan hits Sisanda Magala for a 4! IND 16/0 (2.0 Ov). CRR: 8

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.4 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप्स के बाहर डाली गई गेंद को फ्लिक लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के दाँए तरफ से सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला वाइड के साथ चार रन|

1.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 2nd ODI: Shikhar Dhawan hits Sisanda Magala for a 4! IND 7/0 (1.2 Ov). CRR: 5.25

1.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

0.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेला, एक रन मिल गया|

0.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|

0.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|

0.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी केएल राहुल और शिखर धवन के कन्धों पर होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर लेकर लुंगी एनगिडी तैयार...

(playing 11 ) दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) - क्विंटन डी कॉक, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, सिसांडा मगला, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

टॉस गंवाकर बात करने आये दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि अगर मैं भी टॉस जीतता तो पहले बल्लेबाज़ी ही करना पसंद करता| लेकिन अब हमें गेंदबाज़ी करनी होगी और हमारी कोशिश भी यही रहेगी कि भारत के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन की ओर लौटाते हुए कम से कम रनों पर रोके| जाते-जाते बावुमा ने टीम के बारे में बताया कि हमने आज के मैच में एक बदलाव किया है और मार्को जेनसेन की जगह सिसांडा मगला को टीम में शामिल किया गया है|

टॉस जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे राहुल ने बोला कि पिच बाद में धीमी हो जायेगी जिससे गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है| हम चाहते हैं कि अफ्रीका के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करें| जाते-जाते राहुल ने टीम के बदलाव पर बताया कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे|

टॉस - भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान राहुल को कुछ नई रणनीतियां बनानी होंगी साथ ही साथ बल्ले से भी अपने रंग दिखाने होंगे वहीँ मेज़बान टीम जिस शानदार लय में है उसे कुछ भी बदलने की ज़रुरत नहीं होगी| टेम्बा बवुमा चाहेंगे कि इस दूसरे मुकाबले को जीतकर एकदिवसीय श्रृंखला पर भी कब्ज़ा किया जा सके लेकिन उन्हें ये अच्छी तरह मालूम है कि ये इतना आसान नहीं होगा| खैर, इन सबके बीच एक बात तो तय है कि इन अफ्रीकी पिचों पर मुकाबला कांटे का होगा| क्या अफ्रीका यहाँ श्रृंखला जीत पायेगा या फिर भारत कड़क वापसी करेगा? ये तो आज के इस दूसरे वनडे मुकाबले के बाद ही पता चल जायेगा| तो तैयार हो जाइए एक शानदार मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे इस 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में हमारे साथ जो कि बोलैंड पार्क के ही मैदान पर खेला जा रहा है| पहले एकदिवसीय मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने भारत को 31 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया है| ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज़ में वापसी करने के लिए इस मैच को अपने नाम करना होगा तभी 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-1 की बराबरी हो पाएंगी और अंतिम मुकाबला फ़ाइनल के रूप में खेला जा सकेगा|