दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच बोलैंड बैंक पार्क, पार्ल में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|


14.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल हासिल कर लिया|

14.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

14.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

13.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर बवुमा ने खेला, डी कॉक रन लेने के लिए आगे की ओर भागे तभी बवुमा ने मना किया| मिड ऑफ पर खड़े फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया, गेंद स्टंप को जा लगी| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने इया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

13.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|

13.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

13.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

12.5 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिल सका|

12.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

12.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

12.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

11.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

11.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

11.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

11.3 ओवर (2 रन) कैच का मौका था यहाँ पर लेकिन गेंद तक श्रेयस अय्यर नहीं पहुँच सके| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलना चाहते थे डी कॉक| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट की ओर हवा में गई बॉल, फील्डर अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा| लेकिन बॉल हाथों के बीच से गई, डीप पॉइंट की ओर जहाँ से 2 रन मिल गया बल्लेबाजों को यहाँ पर|

11.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को मिड विकेट की ओर खेला जहाँ से एक रन मिला|

11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

10.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

10.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

10.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

10.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| दक्षिण अफ्रीका vs भारत: 1st ODI: Quinton de Kock hits Shardul Thakur for a 4! SA 43/1 (10.1 Ov). CRR: 4.23

मैच रिपोर्ट