स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

स्कॉटलैंड बनाम नामीबिया लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ मिड ऑफ़ पर खेला और सिंगल बटोरा| इस ओवर से 10 रन आये| 5 के बाद 26/0 नामीबिया|

4.5 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका! इससे बल्लेबाज़ पर जो दबाव बन रहा था वो अब यहाँ पर ख़त्म होगा| इस गेंद को पुल किया सामने की तरफ| मिड ऑन फील्डर उसे रोक नहीं सकते थे उनसे काफी दूर थी गेंद और चौका मिल गया| स्कॉटलैंड vs नामीबिया: Super 12 - Match 21: Michael Van Lingen hits Josh Davey for a 4! NAM 25/0 (4.5 Ov). Target: 110; RRR: 5.60


4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? स्कॉटलैंड vs नामीबिया: Super 12 - Match 21: Michael Van Lingen hits Josh Davey for a 4! NAM 21/0 (4.4 Ov). Target: 110; RRR: 5.80

4.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

4.1 ओवर (1 रन) हवा में गेंद है लेकिन गैप में गई डीप पॉइंट फील्डर की तरफ जहाँ से सिंगल मिला|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और कसे हुए ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 4 के बाद 16/0 नामीबिया|

3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.4 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन चूक गए बल्लेबाज़| नॉन स्ट्राइकर एंड पर अगर पॉइंट फील्डर का थ्रो लग जाता तो बल्लेबाज़ को जाना होता वापिस| अच्छा बैकप मिड ऑन फील्डर द्वारा| पॉइंट की तरफ इस गेंद को खेलकर रन की मांग थी जहाँ हाँ न हुआ और बीच मजधार में फंस गए थे दूसरे छोर के बल्लेबाज़| किस्मत का साथ मिला|

3.3 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकार दिया| लेग बाई का रन आया| फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

3.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

3.1 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| पॉइंट की दिशा में खेला| कोई रन नहीं बन पाया|

2.5 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं|

2.4 ओवर (2 रन) दो रन मिल जायेगी, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|

2.3 ओवर (0 रन) करार इनस्विंगर!! लेग साइड पर खेलने गए बल्लेबाज़ लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं बन पायेगा|

2.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला| कोई रन नही हुआ|

1.6 ओवर (0 रन) कड़क ये शॉट था लेकिन सीधा कवर्स फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| 11/0 नामीबिया|

1.5 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| रन चुरा लिया|

1.4 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!! इस बार कट किया डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ| फील्डर जबतक उसे उठाते,दो रन चुरा लिए गए|

1.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से दो रन मिल गए|

1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

1.1 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|

दूसरे छोर से कौन आएगा?

0.6 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद| 6/0 नामीबिया|

0.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोई रन नहीं|

0.4 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल को इस बार कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.2 ओवर (4 रन) पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आई!! लेग बाईज के रूप में आया चौका| लेग स्टम्प पर थी गेंद, पैड्स से टकराई और गति के साथ कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर आया इस रन चेज का पहला रन!! पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|