रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को केन विलियमसन ने सीधे बल्ले से सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

9.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला, एक रन आया|


9.4 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से दो रन हासिल हुआ|

9.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

9.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर 2 रन लिया|

9.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद क पॉइंट की दिशा में कट किया, फील्डर के बाँए ओर से गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!! 9 के बाद 67/1 हैदराबाद! अभिषेक के आउट होने के बाद केन और रॉय ने मिलकर पारी को संभाला है और अब टीम को एक बेहतर परिस्थिति में लेकर जा रहे हैं| कोहली को इस जोड़ी को तोड़ना होगा|

8.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया, हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर वहां मौजूद लेकिन गेंद एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई, इसी बीच बल्लेबाजों ने 1 रन लिया|

8.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

8.3 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को स्वीप शॉट लगाने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद मिड ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद नहीं 1 रन मिल गया|

8.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

7.6 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने सिंगल चुरा लिया| एक कसा हुआ ओवर समाप्त, महज़ 3 रन इस ओवर से आये| 8 के बाद 61/1 हैदराबाद|

7.5 ओवर (0 रन) खिची हुई लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

7.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील भी थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| आगे आकर इस गेंद को डिफेंड करने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं हुआ|

7.3 ओवर (0 रन) हलके हाथों से पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

7.2 ओवर (2 रन) पैडल स्वीप किया इस बार फाइन लेग की दिशा!! फील्डर बॉल के पीछे भागे, दो ही रन मिल पाए|

7.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

गेंदबाज़ी परिवर्तन!!! युज्वेंद्र चहल को अब गेंद थमाई गई है...

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

6.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| धीमी गति की गेंद को आगे आकर खेलना चाहते थे रॉय| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर की ओर गई|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

6.2 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई  गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

6.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

हर्शल पटेल को गेंदबाजी के लिए लाया गया है..

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 50/1 हैदराबाद| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें यहाँ पर| रॉय और केन ने मिलकर टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 36 रन जोड़े और पॉवर प्ले का शानदार इस्तेमाल किया है| जॉर्ज गार्टन बैंगलोर के लिए काफी महंगे साबित हुए| हैदराबाद चाहेगी कि इस स्टार्ट को आगे लेकर जाना होगा ताकि इस मैदान पर एक बड़ा स्कोर लगाया जा सके|

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हैदराबाद की टीम का 50 रन पूरा हुआ| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

5.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| गेंद टर्न होकर सीधे पैड्स को लगती हुई ऑफ साइड की ओर गई, रन नहीं मिल सका|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉटपिच गेंद को रॉय ने मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

5.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन लिया|

5.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को रॉय ने लेग साइड की ओर स्वीप लगाकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट