रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) लेग बाई|

4.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|


4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, गैप में गई बॉल मिला चार रन|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला|

4.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक विकेट मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला था लेकिन सीधा फील्डर की तरफ मार बैठे| हैदराबाद पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाता हुआ|

3.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ कटर!! पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, कवर्स की दिशा में खेला कोई रन नहीं हुआ|

एस भरत अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

3.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर को लगा दूसरा बड़ा झटका| सिद्धार्थ कौल के हाथ लगी पहली विकेट| डेनियल क्रिश्चियन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर खेलना चाहते थे| गेंद टप्पा खाकर रुककर आई और बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद मिड ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद केन विलियमसन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 18/2 बैंगलोर|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|

2.6 ओवर (0 रन) एक और ड्राइव इस बार मिड ऑफ़ की तरफ लेकिन फील्डर ने उसे फील्ड कर लिया| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेलने को देख रहे देव जो कि एक सही सोच| 3 के बाद 18/1 बैंगलोर| अब तक हैदराबाद की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही है|

2.5 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार नीचे रही गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बनेगा|

2.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

2.3 ओवर (4 रन) चौका! शानदार पंच शॉट सामने की तरफ| सामने की तरफ आकर गेंद को सीधे बल्ले से पंच किया| मिड ऑफ़ फील्डर के बाएँ ओर से निकल गई गेंद जहाँ से चार रनों का मौका बन गया|

2.2 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा!! थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से सिंगल हासिल हुआ| आगे आकर बड़े शॉट के लिए गए थे लेकिन किनारा लगा बैठे|

2.1 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए कवर्स की तरफ बॉल को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

1.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 2 के बाद 13/1 बैंगलोर|

1.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

1.5 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! हैदराबाद का रिव्यु हुआ असफ़ल| इसी के साथ वाइड भी मिला| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए लेकिन गेंद और बल्ले का कोई सम्पर्क नहीं हुआ और गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| जिसके बाद कैच आउट की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा केन विलियमसन ने लिया रिव्यु और रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद बिना बल्ले को लगे हुए सीधे कीपर के हाथ में गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला और साथ में वाइड भी मिला|

1.4 ओवर (2 रन) आगे डाली डाली गेंद को मिड विकेट की ओर उड़ाकर खेला| हवा में काफ़ी ऊँची गई गेंद फील्डर उसके पीछे गए| लेकिन गेंद उनके पकड़ से काफी पहले टप्पा खा गई| बल्लेबाजों ने 2 रन पूरा किया|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अपर कट शॉट खेला गया लेकिन रन नही हुआ|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!!! देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर गई मिला चार रन|

1.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर मना किया| कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक करने गए, बॉल सीधे पैड्स को जा लगी|

डेनियल क्रिश्चियन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! बड़ी मछली पहले ही ओवर में जाल में फंसी!! एक शानदार इनस्विंगर से कोहली को भुवि ने फंसा लिया| ओह!! इससे भुवि को ज़रूर आत्मविश्वास आएगा| गुड लेंथ से अंदर आती गेंद, कोहली उसे फ्लिक मारने गए लेकिन गेंद की स्विंग से चकमा खा गए| गेंद जाकर फ्रंट पैड्स को लगी जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई और अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| कोहली ने रिव्यु का सोचा लेकिन नहीं लिया| 6/1 बैंगलोर, लक्ष्य से 136 रन दूर|

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ देवदत ने भी खोला अपना खाता| पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ा और एक रन बटोरा|

0.4 ओवर (0 रन) इस बार लेंथ बॉल!! पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे सीधा फील्डर की तरफ खेला| कोई रन नहीं|

0.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

0.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| पैड्स को लगकर गेंद कीपर के पास टप्पा खाकर गई, रन नहीं मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ इस रन चेज़ का आगाज़ हुआ है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर जैसे ही तेज़ गति की गेंद देखी उसपर जमकर बरसे और गैप में मारते हुए चार रन अपने और टीम के खाते में डाले|