रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

हर्षल पटेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...


14.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट भानुका राजपक्षे बोल्ड अर्शदीप सिंह| बड़ी मछली जाल में फंसी!! अब बैंगलोर की जीत की उम्मीद समाप्त हो गई| 11 रन बनाकर कार्तिक लौट गए पवेलियन| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: WICKET! Dinesh Karthik c Bhanuka Rajapaksa b Arshdeep Singh 11 (11b, 1x4, 0x6). RCB 120/6 (14.5 Ov). Target: 210; RRR: 17.42

14.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! लेग साइड पर इस गेंद को पुल करना चाहा लेकिन शरीर पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं हो पाया|

14.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को हीव कर दिया मिड विकेट की ओर| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन हासिल हुआ|

14.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चौंकाया| गेंद की लाइन को देखते हुए पुल करने गए लेकिन असफल हुए| कोई रन नहीं हुआ|

14.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 14 ओवर के बाद 118/5 बैंगलोर, जीत के लिए 36 गेंदों पर 92 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर दिनेश कार्तिक और शाहबाज़ अहमद बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| अब देखना होगा कि क्या यहाँ से कार्तिक मुकाबले को फिनिश कर पायेंगे? या फिर बैंगलोर एक और दफ़ा बारे अंतर से मैच गँवा देगी?

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर टैप किया और रन हासिल किया| 118/5 बैंगलोर, 36 गेंदों पर 92 रनों की दरकार|

13.5 ओवर (1 रन) बढ़िया फील्डिंग रबाडा द्वारा| इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर ने डाईव लगाकर बॉल को रोक दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

13.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| हलके हाथों से कवर्स की दिशा में खेला गेंद को जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

13.3 ओवर (4 रन) चौका! कार्तिक का पसंदीदा शॉट!! ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए स्वीप किया फाइन लेग की दिशा में और गैप से चार रन हासिल हुआ| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: Dinesh Karthik hits Rishi Dhawan for a 4! RCB 115/5 (13.3 Ov). Target: 210; RRR: 14.62

13.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| एक रन हासिल हुआ|

13.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई बॉल को लेग साइड पर पुल किया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से सिंगल हासिल किया|

12.5 ओवर (1 रन) बाहर डाली गई गेंद को चिप किया कवर्स की दिशा में जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

12.3 ओवर (0 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| सीधा फील्डर की तरफ गई बॉल, कोई रन नहीं हुआ|

12.2 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट से लॉन्ग ऑन की तरफ पुश किया एक रन के लिए|

12.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद को स्वीप लगाने गए और बीट हुए कार्तिक| कोई रन नहीं हुआ|

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ| 106/5 बैंगलोर, 48 गेंदों पर 104 रनों की दरकार|

11.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|

11.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

11.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

शाहबाज़ अहमद अगले बल्लेबाज़ होंगे...

11.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैक टू बैक ओवरों में बैंगलोर ने गंवाया विकेट!! पिछले ओवर में पाटीदार आउट हो गए थे तो इस ओवर में मैक्सवेल ने अपना विकेट गंवाया| हरप्रीत ब्रार के हाथ लगी पहली विकेट| ग्लेन मैक्सवेल 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ फील्डर के ऊपर से गेंद को स्टैंड्स में भेजने का सोचा और हवा में शॉट लगा बैठे| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर खड़े फील्डर अर्शदीप सिंह के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए कैच पकड़ा और गब्बर की तरह जश्न मनाया| 104/5 बैंगलोर| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: WICKET! Glenn Maxwell c Arshdeep Singh b Harpreet Brar 35 (22b, 3x4, 1x6). RCB 104/5 (11.2 Ov). Target: 210; RRR: 12.23

11.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर जड़ में डाली गई गेंद| मैक्सवेल लेग साइड की ओर शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शिखर धवन बोल्ड राहुल चाहर| 64 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 26 रन बनाकर रजत लौटे पवेलियन| आखिरकार चाहर को मिली विकेट| काफी देर से गेंद को बाहर डाल रहे थे| इस बार वहीँ से गेंद को खींचकर लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर फ्लैट खेला| गेंद हाईट नहीं ले पाई और सीधा फील्डर के हाथों में चली गई| धवन ने कैच को पूरा करने के बाद अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| 104/4 बैंगलोर, लक्ष्य से 106 रन दूर| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: WICKET! Rajat Patidar c Shikhar Dhawan b Rahul Chahar 26 (21b, 1x4, 2x6). RCB 104/4 (11.0 Ov). Target: 210; RRR: 11.78

10.5 ओवर (0 रन) वाइड के चक्कर में गेंद को लीव कर दिया| वाइड हुई नहीं, कोई रन नहीं हुआ|

10.5 ओवर (1 रन) वाइड! टर्न होकर ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर चली गई बॉल जिसे वाइड करार दिया गया|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल| इस गेंद को मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

10.3 ओवर (0 रन) स्विच हिट का प्रयास लेकिन मिस कर गए ग्लेन!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

10.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.2 ओवर (2 रन) दो रन| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और फाइन लेग की तरफ गई जहाँ से गैप से दो रन मिले|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली ही गेंद पर बाउंड्री जड़ते हुए बल्लेबाज़ को दबाव में लाया गया है| ड्राइव किया गेंद को गैप में और बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: Glenn Maxwell hits Rahul Chahar for a 4! RCB 99/3 (10.1 Ov). Target: 210; RRR: 11.29

मैच रिपोर्ट