रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट करते हुए सिंगल लिया| इस ओवर से आये 16 रन| 15 ओवर के बाद 109/3 बैंगलोर|

14.5 ओवर (0 रन) स्वीप बनाने का मन था एबी का लेकिन बाहर डाल बैठे गेंद| डिफेंड करने पर मजबूर कर दिया|


14.4 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को प्यार से पॉइंट की तरफ सहलाया और सिंगल हासिल कर लिया|

14.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर मैक्सवेल के बल्ले से देखने को मिली| हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड ऑफ़ के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये|

14.2 ओवर (6 रन) छक्का! इसी के साथ बैंगलोर के 100 रन पूरे हुए| झन्नाटेदार शॉर्ट सिक्स रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| गुगली थी जिसे मैक्सवेल ने पहले ही पढ़ और वहीँ से उठाकर मार दिया पूरे छह रनों के लिए|

14.1 ओवर (2 रन) लेग स्पिन! ग्लेन ने उसे हलके हाथों से मधि विकेट की तरफ फ्लिक किया, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और तेज़ी से भागकर उसे हासिल किया|

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

13.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन| पैड्स लाइन की गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल पैड्स को लगाकर लेग साइड की ओर गई, जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन बाई के रूप में लिया|

13.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, बॉल सीधे नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स को जा लगी, रन नहीं मिला|

13.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन आया|

13.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में एबी ने गेंद को ड्राइव कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ| 16 रनों का एक महंगा ओवर हुआ समाप्त, 13 के बाद 89/3 बैंगलोर|

12.5 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पुश किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

12.4 ओवर (6 रन) सिक्स!! इस ओवर का दूसरा बड़ा हिट यहाँ पर मैक्सवेल लगाते हुए| शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

12.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

12.2 ओवर (6 रन) छक्का! जिसकी ज़रुरत थी बैंगलोर को वो मिलती हुई| जैसे ही छोटी गेंद देखी उसपर जमकर टूटे और स्क्वायर लेग की तरफ पुल करते हुए छह रन टीम के खाते में डाले|

12.1 ओवर (0 रन) हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से कोई रन नहीं मिला|

11.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 12 के बाद 73/3 बैंगलोर, अचानक से टीम लड़खड़ा सी गई है| अब एबी और मैक्सवेल पर सारी ज़िम्मेदारी|

11.5 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला कोई रन नहीं हुआ|

एबी डी विलियर्स होंगे अगले बल्लेबाज़...

11.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! इस बार कोई गलती नहीं करते हुए केएल राहुल ने पकड़ा कैच| मोइसेस हेनरिक्स के हाथ लगी तीसरी विकेट| देवदत्त पडिक्कल 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ जगह पॉइंट की ओर कट करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| जहाँ से राहुल ने इस बार पकड़ा कैच और पडिक्कल को वापिस का रास्ता दिखाया| 73/3 बैंगलोर|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

11.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|

11.1 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 71/2 बैंगलोर|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

10.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

10.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! मैक्सवेल को 1 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| बॉल टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के हाथ में लगती हुई एक टप्पा खाकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई| एक बड़ा मौका यहाँ पर पंजाब के हाथ से निकलता हुआ| बाल बाल बचे ग्लेन मैक्सवेल यहाँ पर|

मैच रिपोर्ट