रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! सेट बल्लेबाज़ रोहित 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए|

9.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन पर गेंद को पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|


ओह!!! इशान किशन के द्वारा लगाया गया शॉट सीधे रोहित शर्मा के हाथ पर जा लगी गेंद, दर्द में नज़र आते हुए हिट मैन यहाँ पर...

9.4 ओवर (0 रन) ओहोहो!!! ये गेंद जाकर सीधा रोहित को लग गई गेंद| उफ़!!! इस खिलाडी का क्रीज़ पर रहना काफी ज़रूरी है| उम्मीद करते हैं की अधिक चोट ना आई हो| फ्लाईटेड बॉल को खीचकर मारा था जो जाकर सीधा हिट मैन के बाँए  हाथों पर जा लगी|

9.3 ओवर (1 रन) लेग साइड पर रोहित ने इस गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

9.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!! बैकफुट से लेग साइड पर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|

9.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला|

8.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

8.4 ओवर (1 रन) चिप कर दिया इस बार लॉन्ग ऑन की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

8.3 ओवर (0 रन) लेग स्पिन डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

8.2 ओवर (4 रन) चौका! क़दमों का इस्तेमाल, गेंद की पिच तक पहुंचे, सामने की तरफ उठाकर मार दिया और चार रन अपने और टीम के लिए हासिल किया|

8.1 ओवर (0 रन) छोटी गेंद को पुल किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

7.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|

7.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया|

7.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

7.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

7.2 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

7.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|

6.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को रोहित ने डिफेंड कर दिया|

इशान किशन बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए...

6.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी का हुआ अंत| चहल ने दिलाई वो विकेट जिसकी बैंगलोर को काफी ज़रुरत थी| मिड विकेट बाउंड्री पर मैक्सवेल का एक शानदार कैच| लेग स्पिन बॉल को मिड विकेट की तरफ हीव किया| हवा में खिल गई गेंद और दूरी नहीं हासिल कर पाए| फील्डर गेंद के नीचे आये और एक अच्छा कैच लपक लिया| 57/1 मुंबई|

6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ओहो!!! रिवर्स स्वीप खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की ओर|

6.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

युजवेंद्र चहल को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया...

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!! पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 56/0 मुंबई, लक्ष्य से अभी भी 110 रन पीछे| एक शानदार शुरुआत इस रन चेज़ में देखने को मिली जहाँ बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने विकेट तो हासिल नहीं की लेकिन रन गति को कुछ हद तक शुरुआत के तीन ओवरों में बांधकर रखा हुआ था लेकिन बाद के तीन ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने अपना हाथ खोला और बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिया| इसी बीच बैंगलोर की तरफ से कुछ अच्छी फील्डिंग भी देखने को मिली लेकिन कुछ मिस्फील्ड भी हुई जिसकी वजह से उनको बाउंड्री तोहफे में देना पड़ा|

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.5 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

5.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और जाने दिया| अम्पायर ने वाइड दिया|

5.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए 2 रन लिया|

5.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में कट किया, रन नहीं मिल सका|

5.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

ओह!! गेंदबाजी रन अप के दौरान स्लिप कर गए हर्शल| अच्छी बात ये रही कि उन्हें चोट नहीं लगी...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट