मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.5 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो, विराट यु ब्यूटी!!! पैरों की गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार भेज दिया बड़े आराम से| ये है इस बल्लेबाज़ की क्लास, कमाल की टाइमिंग, ऊपर डाली गई गेंद को महज़ पिक करते हुए उठा दिया था और गजब का छक्का हासिल किया|


4.4 ओवर (4 रन) चौका! आगे आकर गेंद को सामने की तरफ पंच किया| दो फील्डर के बीच से गैप हासिल हुआ और गेंद बड़ी आसानी के साथ फील्डर के भेदते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

4.3 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

4.2 ओवर (1 रन) पंच किया गेंद को गैप में जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

4.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.5 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|

3.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

3.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपने टी20 करियर का दस हज़ार रन पूरा किया| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

3.2 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!! ऑफ साइड फील्डर के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया औरकीपर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार, मिला चार रन|

3.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

2.6 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

2.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

2.4 ओवर (4 रन) चौका! पुल किया गेंद को लेग साइड पर और बड़े आराम से एक बाउंड्री हासिल की|

2.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला|

2.1 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई|

1.6 ओवर (2 रन) 2 रन अतिरिक्त के रूप में आता हुआ| बॉल डेड नहीं हुई थी और फील्डर ने दूसरे फील्डर की तरफ उसे दिया जहाँ से मिस्फील्ड हुई और दो रन खाते में जुड़े|

1.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ भरत ने खोला अपना खाता, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

अगले बल्लेबाज़ कौन? एस भारत को भेजा गया है...

1.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बढ़िया शुरुआत मुंबई के लिए| अपने पहले ही ओवर में जस्सी ने दिलाई एक बड़ी विकेट| इन्फॉर्म देवदत बिना खाता खोले लौटे पवेलियन| आउटस्विंगर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर डी कॉक के बाएँ और गई गेंद जिन्होंने डाईव लगाकर कैच को लपक लिया| कमाल का क्रिकेट ऑल अराउंड| 8/1 बैंगलोर|

1.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

1.2 ओवर (0 रन) हाफ चांस कैच का जस्सी के पास खुद उनकी ही गेंद पर लेकिन उसे लपक नहीं पाए| स्ट्रेट ड्राइव किया गया था जो हवा में थी|

1.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर!! गली की तरफ उसे खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आये हैं..

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पॉइंट की तरफ रूम बनाकर खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया| पहले ओवर से आये 7 रन|

0.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

0.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.2 ओवर (6 रन) छक्का! इस मुकाबले का पहला सिक्स!! कैच का मौका था वहां पर राहुल चाहर के पास लेकिन मौका गंवा बैठे और हाथों से लगने के बाद गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए| पैड्स पर थी गेंद जिसे कोहली ने फ्लिक मार दिया था|

0.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर!! कोहली ने गेंद की लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|

दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ इस वक़्त क्रीज़ पर हैं, मुंबई के लिए पहला ओवर लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार...

टॉस हारने के बाद पहले भी गेंदबाजी करते, ऐसा नहीं लगता कि ट्रैक ज्यादा बदलेगा। हमने एक साथ टीम चैट की, जब संकट का क्षण आता है तो आपको खुद का समर्थन करना होता है। जाते जाते कहा कि हमने यहाँ पर अपना बेस्ट देना होगा|

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

(playing 11 ) मुंबई (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। हमने जो दो मैच खेले हैं उसमें हमने सब कुछ आजमाया हैऔर अब यहाँ कुछ अलग करने की कोशिश है। जाते जाते रोहित ने ये भी कहा कि हमें छोटी छोटी चीज़ों पर ध्यान देना होगा|

टॉस जीतकर मुंबई ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है... 

पिच रिपोर्ट - पिच की बात करने यहाँ पर इयान बिशप आये और उन्होंने कहा कि यहां की आउटफील्ड काफी शानदार है। आज के मैच के लिए यह नई पिच है। यह एक बहुत ही कठोर और कॉम्पैक्ट सतह है और एक अच्छा घांस कवरेज है। ऐसा लगता है कि गेंद अच्छी तरह से आएगी और स्पिनरों को वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी। जाते जाते ये भी बताया कि इस सतह पर जितने तेज़ गेंदबाज़ हैं, वो सफलता की कुंजी साबित होंगे।

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेयिंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

हिट मैन के बल्ले से आगा निकल रही है जबकि कोहली भी रंग में आते दिखे हैं| गेंदबाजी में रोहित की टीम के पास अधिक अनुभव है और खासकर जस्सी पर आज सबकी नज़रें जमी होंगी| तो ऐसे में कोहली बनाम जसप्रीत और रोहित बनाम चहल हो सकता है| तो भाई लोग, हम तो तैयार हैं एक रोचक मुकाबले के लिए, आप भी अपने-अपने खाने पीने के सामान के साथ टीवी के सामने बैठ जाइए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के आज के इस डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में जो मुंबई और बैंगलोर के बीच दुबई के मैदान पर होने वाला है| दोनों ही टीमों में अंकों का ज्यादा अंतर नहीं है, हाँ वो अलग बात है कि बैंगलोर मुंबई से दो अंक अधिक है लेकिन मोमेंटम कहीं न काहीं मुंबई के पास अधिक है| कोहली एंड कम्पनी के लिए ये दूसरा हाफ बेहतर नहीं रहा है और वो अभी भी इस हाफ में अपनी पहली जीत की तरफ देख रहे हैं जबकि मुंबई के लिए टूर्नामेंट में वापसी करना कोई बड़ी बात नहीं है|