रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| 5 ओवर के बाद 42 बिना किसी नुकसान के मुंबई|

4.5 ओवर (4 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया लेग साइड बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| बैंगलोर vs मुंबई: Match 18: Rohit Sharma hits Wanindu Hasaranga for a 4! MI 42/0 (4.5 Ov). CRR: 8.69


4.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

4.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर हवा में खेल बैठे बल्लेबाज़| एक टप्पा खाकर गेंदबाज़ के पास गई, बाल बाल बचे ईशान किशन यहाँ पर|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| बैंगलोर vs मुंबई: Match 18: Ishan Kishan hits Wanindu Hasaranga for a 4! MI 37/0 (4.2 Ov). CRR: 8.54

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल. गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| बैंगलोर vs मुंबई: Match 18: Ishan Kishan hits Wanindu Hasaranga for a 4! MI 33/0 (4.1 Ov). CRR: 7.92

3.6 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन| बैंगलोर vs मुंबई: Match 18: Rohit Sharma hits Mohammed Siraj for a 4! MI 28/0 (3.5 Ov). CRR: 7.3

3.4 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

3.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! रोहित शर्मा के बल्ले से आता हुआ पहला छक्का!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए आगे आकर करारा पुल लगाया, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| बैंगलोर vs मुंबई: Match 18: It's a SIX! Rohit Sharma hits Mohammed Siraj. MI 22/0 (3.3 Ov). CRR: 6.29

3.2 ओवर (3 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट खेला, गैप में गई गेंद, फील्डर उसके पीछे गए| इसी दौरान बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 3 रन ले लिया|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.5 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को उड़ाकर खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक टप्पा खाकर गेंद गई फील्डर के हाथ में और एक रन मिल गया|

2.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

2.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद शॉर्ट मिड विकेट फील्डर के हाथों के नीचे से मिड विकेट की ओर गई, मिसफील्ड यहाँ पर देखने को मिला और बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| बैंगलोर vs मुंबई: Match 18: Ishan Kishan hits David Willey for a 4! MI 12/0 (2.2 Ov). CRR: 5.14

2.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर दो रन ले लिया|

1.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!!! इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!! शानदार ड्राइव मिड ऑन की ओर, गैप मिला और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| बैंगलोर vs मुंबई: Match 18: Rohit Sharma hits Mohammed Siraj for a 4! MI 6/0 (1.5 Ov). CRR: 3.27

1.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

1.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

1.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने मोहम्मद सिराज आए...

0.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|

0.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

0.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

0.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.1 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बैंगलोर टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और ईशान किशन के कन्धों पर होगा, वहीँ बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर डेविड विली तैयार...

(playing 11 ) मुंबई (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बधाई हो बधाई - टीम मुंबई के लिए रमनदीप सिंह को डेब्यू कैप दिया गया है....

रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि हम पहले गेंदबाजी करते। पिच की प्रकृति से ऐसा लग रहा है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यह और बेहतर होता जाएगा। हमें टूर्नामेंट में अब तक जितना किया है, उससे थोड़ा अधिक खुद को आजमाने और लागू करने की जरूरत है। हमारे लिए सभी गेम बड़े गेम हैं और जब आप अपना पहला गेम खेलते हैं तो आप कुछ लय हासिल करने की कोशिश करते हैं। आगे कहा कि उम्मीद है कि आज रात पहली जीत अच्छी होगी। स्काई एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, वह निश्चित रूप से हमारे बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। हम उनसे और पूरी बल्लेबाजी लाइनअप से यही उम्मीद करते हैं। आगे कहा कि आज के मैच के लिए दो बदलाव किये गए हैं, मिल्स की जगह उनादकट आए और सैम के स्थान पर रमनदीप आए हैं।

फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह यहां हमारा पहला मैच है इसलिए हमें नहीं पता कि पिच क्या करेगी। लेकिन यह सिर्फ सामान्य प्रवृत्ति है, और उम्मीद है कि बाद में ओस होगी जिसका हम उपयोग कर सकते हैं। तीन में से दो जीत अच्छी लगती है। यहाँ का माहौल काफी अच्छा है। टीम के बारे में कहा कि सिर्फ एक बदलाव है, मैक्सवेल आये हैं रदरफोर्ड के स्थान पर। डीके वास्तव में अच्छा चल रहा है। हमने उन्हें जो स्पष्टता और भूमिका दी है, उससे उम्मीद है कि उन्हें निरंतरता मिलेगी।

टॉस- बैंगलोर ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया है फैसला... 

पिच रिपोर्ट लेकर आये दीप दासगुप्ता और उन्होंने बताया कि यहां की इस पिच ने तेज गेंदबाजों की मदद की है और यह काफी स्पोर्टी रही है, और आज भी इससे अलग नहीं है। घांस की एक अच्छी परत है, साथ ही गति और उछाल होगी। लेकिन वह दोधारी तलवार हो सकती है। पहले बल्लेबाजी करना शायद इतना बुरा विचार न हो।

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

जसप्रीत बुमराह के सामने विराट कोहली नामक एक बड़ा चैलेन्ज, जबकि क्क्य रोहित को मोहम्मद सिराज देंगे टक्कर, ये सब आज देखने को मिलेगा| ईशान किशन ने अबतक बल्ले से शानदार फॉर्म दिलाया है तो आज रोहित के पास एक और मौका होगा कि समय लेकर अपनी पारी को बुने और बाद में अपना आक्रामक रुख दिखायें| कीरोन पोलार्ड ने पिछले मुकाबले में अपना पॉवर दिखाया था इसलिए टीम को उनसे भी आज एक कड़क पारी की उम्मीद होगी| दूसरी ओर दिनेश कार्तिक और शाहबाज़ अहमद के फिनिशिंग शो पर भी मुंबई के गेंदबाजों और कप्तान की नज़रें होंगी| तो मेरे अनुसार आज का ये मुकाबला रणनीतियों से भरा हुआ होगा, तो ऐसे में कौन किसपर भारी पड़ेगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा| तो भाई लोग मैं तो अपने खाने पीने का सामान लेकर बैठा हूँ टीवी पर, क्या आपने तयारी कर ली है?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज, दो लाडले, रोहित शर्मा और विराट कोहली, आज एक साथ मैदान पर होंगे ज़रूर लेकिन आमने सामने| एक घमासान मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच देखने को मिलेगा| मुंबई को होगी खाता खोलने की दरकार जबकि बैंगलोर अपने विनिंग मोमेंटम को जारी रखना चाहेगा| हैली एंड वेलकम दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के उस महा मुकाबले में जिसका सबको काफी लम्बे समय से इंतज़ार था| फाफ बनाम रोहित, कोहली बनाम स्काई!! मुकाबला बेहद ही तगड़ा होगा और साथ में होगी अपनी अपनी बादशाहत की जंग|