रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर खेला, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा| एक शानदार स्पेल हुआ समाप्त| 112/4, 30 गेंदों पर 27 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (0 रन) ओह!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़| कट लगाने गए थे और बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा|


14.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

14.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

दिनेश कार्तिक अगले बल्लेबाज़...

14.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा बड़ा झटका| युजवेंद्र चहल ने गेंदबाज़ी में आकर अपनी टीम को दिलाई एक और विकेट| नितीश राणा 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद लॉन्ग ऑन की ओर हवा में ऊँची गई| फील्डर वहां मौजूद एबी डिविलियर्स जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बैंगलोर मुकाबले में वापसी करती हुई| 110/4 कोलकाता|

14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| थर्ड मैन की तरफ इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

13.5 ओवर (0 रन) एक और स्लोवर एक और डॉट बॉल पुल लगाने गए थे गेंद को लेकिन गति से चकमा खा गए|

13.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

13.3 ओवर (1 रन) सिंगल, थर्ड मैन की दिशा में खेला| गैप से रन हासिल किया|

13.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

13.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से खेला, गैप नहीं हासिल हुआ|

12.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को राणा ने लेग साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया| 13 ओवर के बाद 107/3 कोलकाता, जीत के लिए 42 गेंदों पर 32 रन चाहिए|

12.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप करते हुए सिंगल लिया|

12.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

12.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की दिशा में खेलकर रन लेने भागे| कोहली गेंद को उठाने के लिए आये लेकिन गेंद हाथ में नहीं आई| बल्लेबाजों ने एक रन पूरा कर लिया|

12.1 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| लेग बाई के रूप में आया सिंगल| गुगली थी जिसे पढ़ नहीं पाए बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति!!! इस ओवर से आये 22 रन जिन्होंने कोलकाता को मैच में वापिस लगाकर खड़ा कर दिया| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

11.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! इसी के साथ कोलकाता की टीम का 100 रन पूरा हुआ| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

11.5 ओवर (6 रन) छक्का! तीसरा छक्का इस ओवर से आता हुआ| एक हाथ से मारा| भाई साहब!! नारेन ने तो कबाड़ा कर दिया है यहाँ पर छक्के पर छक्का लगाकर| आगे डाली गई गेंद को एक हाथ से उठाकर मारा और लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पार कर गई गेंद|

11.5 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

11.4 ओवर (6 रन) छक्का! बैक टू बैक सिक्स!! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद स्क्वायर लेग की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|

11.3 ओवर (6 रन) छक्का! पहली ही गेंद पर नारेन ने छह रन मार दिया| आज इस खिलाड़ी का दिन है, पहले गेंदबाजी में कमाल और अब बल्लेबाज़ी में धमाल| पटकी हुई गेंद को पुल कर दिया स्क्वायर लेग की तरफ और छह रन हासिल किया|

11.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप मिला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

11.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

सुनील नारेन अगले बल्लेबाज़, अब ये मुकाबला खुल सा गया है| काफी टाईट होगा अब यहाँ से?

10.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक बार फिर से मुकाबले ने करवट लिया| हर्षल पटेल ने 32 विकटों को अपने नाम करते हुए ब्रावो की बराबरी कर लिया है| अब हर्षल पटेल इंडियन टी20 लीग में सबसे अधिक विकेट लेने से एक विकेट दूर| वेंकटेश अय्यर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्टंप के बाहर डाली गई लेंथ में छोटी गेंद को पुल शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद ग्लव्स को लगकर सीधे कीपर की ओर गई| जहाँ से भरत ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 79/3 कोलकाता|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

10.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर राणा खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

10.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

10.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट