रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

9.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|


9.4 ओवर (6 रन) छक्का! लॉन्ग ऑफ़ फील्डर से हुई चूक| गेंद उनके हाथों में आकर निकल गई और सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए| आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मार दिया था जहाँ कैच का मौका बनते बनते रह गया| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: It's a SIX! Hardik Pandya hits Glenn Maxwell. GT 72/3 (9.4 Ov). CRR: 7.45

9.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

9.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| 64/3 गुजरात|

8.5 ओवर (2 रन) मिस्फील्ड हुई मैक्सवेल द्वारा शॉर्ट कवर्स पर जिसकी वजह से सीमा रेखा तक गई गेंद| दो रन मिल गए| आगे की गेंद पर ड्राइव शॉट खेला गया था|

8.4 ओवर (0 रन) वाइड ऑफ़ द क्रीज़ से डाली गई यॉर्कर!! बल्लेबाज़ उसे ब्लॉक नहीं कर पाए| कोई रन नहीं|

डेविड मिलर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 8.3 ओवर की समाप्ति के बाद 62/3 गुजरात| फ़िलहाल कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज़ पर मौजूद हैं| ऐसे में फाफ की कोशिश होगी कि हार्दिक के विकेट को जल्द से जल्द हासिल की जाए...

8.3 ओवर (0 रन) आउट!!!! रन आउट!!! बेहतरीन डायरेक्ट हिट फाफ डु प्लेसिस का मिड ऑफ़ से और साहा की 31 रनों की पारी का हुआ अंत| फील्डिंग अच्छी रही है आज बैंगलोर की और वहीँ विकेट्स भी दिला रही| हार्दिक ने इस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया| सिंगल लेने भागे| शॉर्ट कवर्स पर वाले फील्डर ने डाईव लगाई लेकिन गेंद उनके नीचे से निकलकर मिड ऑफ़ की तरफ गई| इस वजह से साहा स्ट्राइकर एंड पर भागने के दौरान रुके भी थे| फिर मिड ऑफ़ से फाफ ने गेंद को पिक करते हुए बल्लेबाज़ी एंड पर थ्रो कर दिया जो सीधा विकटों से टकराया| साहा फ्रेम में भी नहीं थे इस वजह से रन आउट हो गए| 62/3 गुजरात| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: WICKET! Wriddhiman Saha run out (Faf du Plessis) 31 (22b, 4x4, 1x6). GT 62/3 (8.3 Ov). CRR: 7.29

8.2 ओवर (2 रन) एक और बार कवर्स की तरफ गेंद को खेला गया| इस बार फील्डर के बाएँ ओर से दो रन हासिल कर लिया|

8.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल हुआ|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया|

7.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

7.4 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को फाइन लेग की दिशा में ग्लांस किया और एक रन हासिल किया|

7.4 ओवर (1 रन) वाइड! पैडल करने की कोशिश, लेग स्टम्प के बाहर थी गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

7.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| कट किया कवर्स की दिशा में गेंद को जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

7.2 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी के साथ गेंद को लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

7.1 ओवर (4 रन) चौका! गुगली गेंद!! बल्लेबाज़ ने इसे पढ़ लिया| बैकफुट पर जाकर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर से एक बाउंड्री बटोरी| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: Wriddhiman Saha hits Wanindu Hasaranga for a 4! GT 53/2 (7.1 Ov). CRR: 7.4

गेंदबाज़ी में बदलाव, वानिंदु हसरंगा को थमाई गई बॉल...

6.6 ओवर (6 रन) छक्का! सामने की तरफ मारा गया शॉट!! कप्तान हार्दिक ने अपने हाथ खोले और हम सब जानते हैं कि एक बार अगर उनके बीच बल्ले पर लग गई गेंद तो सीधा स्टैंड्स में जाकर ही रूकती है| 49/2 गुजरात| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: It's a SIX! Hardik Pandya hits Mahipal Lomror. GT 49/2 (7.0 Ov). CRR: 7

6.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस गेंद को गैप में पुश किया और रन हासिल किया|

6.4 ओवर (2 रन) दुग्गी, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|

6.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर डीप में तैनात जहाँ से एक ही रन मिला|

6.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

6.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ पॉवर प्ले का आखिरी ओवर मेडेन रहा| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| 38/2 गुजरात|

5.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्तुम पर डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर बैक फुट से कट किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं मिल सका|

5.4 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

5.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर हार्दिक ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! बल्लेबाज़ी टीम का रिव्यु भी बर्बाद हो गया!! वेड तो गए ही और साथ में रिव्यु भी ले गए| गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई थी गेंद| बल्लेबाज़ इसे लेग साइड पर स्वीप करने गए| टर्न से बीट हुए और पैड्स पर जा लगी गेंद| बड़ी अपील के बाद अम्पायर ने उसे आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद विकेट्स को लग रही थी जिसकी वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| 38/2 गुजरात| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: WICKET! Matthew Wade lbw b Glenn Maxwell 16 (13b, 2x4, 1x6). GT 38/2 (5.2 Ov). CRR: 7.13

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

मैच रिपोर्ट