दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

4.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|


4.4 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

4.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

4.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

4.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

3.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर गैप में स्वीप शॉट लगाया, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

3.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस पारी का पहला छक्का बैंगलोर के लिए श्रीकर भरत के बल्ले से आता हुआ| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी|

3.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

2.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

2.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

2.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन पूरा किया|

2.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

2.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

एबी डिविलियर्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

2.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर को लगा सबसे बड़ा झटका| विराट कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एनरिक नोकिया ने अपने दूसरे ओवर में किया दूसरा शिकार| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलना चाहते थे| बल्ले के नीचले हिस्से को लगकर गेंद हवा में गई शॉट मिड विकेट पर खड़े फील्डर के पास जहाँ से कगिसो रबाडा ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 6/2 बैंगलोर|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ अपर कट शॉट खेलने गए| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ, गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

1.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|

1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

1.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

1.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| कीपर के साथ गेंदबाज़ ने किया अपील, अम्पायर सहमत नहीं|

0.6 ओवर (1 रन) लेग बाई, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

श्रीकर भारत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

0.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहले ही ओवर में बैंगलोर को लगा बेडा झटका| देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| एनरिक नोकिया के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को अपर कट शॉट खेला, बल्ले और गेंद का उतना अच्छा ताल मेल नहीं हुआ की गेंद सीधे स्टैंड तक पहुँच जाए, हवा में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद आर अश्विन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 3/1 बैंगलोर|

0.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल हासिल किया|

0.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद उछाल के साथ पैड्स को जा लगी, रन नहीं हासिल हुआ|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (2 रन) पहली ही गेंद पर कोहली ने खोला अपना खाता!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|